इस साल का दुनियाँ का पहला टेक्नोलॉजी इवेंट CES (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2024 लास वेगास में 9 जनवरी से शुरू हो गया है जो कि 12 जनवरी तक चलेगा। इस इवेंट में दुनियाभर की तमाम टेक कंपनियां पहुंचेगी।
CES 2024 में लगभग 1,30,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस टेक्नोलॉजी इवेंट में 4,000 शोकेस होने वाले हैं। पिछले साल के CES इवेंट में 1,18,000 लोग पहुंचे थे।
यह भी पढ़े : Apple Vision Pro Launch: 12 कैमरे और सिनेमाहाल जितनी डिस्प्ले से कर देगा स्मार्टफ़ोन की छुट्टी
CES 2024 का आयोजन स्थल
इस साल के पहले टेक्नोलॉजी इवेंट CES का आयोजन नेवादा के लास वेगास के कंवेन्शनल सेंटर में हो रहा है। इस इवेंट में दुनियाभर के टेक पत्रकार, ब्रांड्स, और यूट्यूबर्स एक साथ आएंगे और इस महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी इवेंट में भाग लेगे। इस इवेंट में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 साल अधिक होनी चाहिए।
CES 2024 में ये ब्रांड्स होगा शामिल
साल के पहले टेक्नोलॉजी महाकुंभ में सैमसंग, एलजी, रियलमी, इंटेल, गूगल, अमेजन, एचपी, आसुस, AMD, और Nvidia जैसी प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट शोकेस करेगी।
यही नहीं, BMW जैसी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी यहां पर अपने आगामी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेंगी।”