वीवो (Vivo) ने कुछ समय से अपना सारा फोकस प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ओर शिफ्ट किया है. इसकी झलक Vivo X सीरीज के द्वारा हमें देखने को मिल चुकी है, जिसमें कैमरों के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस से भी अपना दम दिखाया गया था. कुछ समय से यह भी कहा जा रहा है कि वीवो अब सिर्फ स्मार्टफोन मार्केट तक सीमित नहीं रहना चाहती है बल्कि आने वाले समय में कई दूसरी कैटिगरीज में भी अपने प्रोडक्ट पेश करेगी. सूत्रों के हवाले से खबरें आ rhi हैं कि अप्रैल में चीन में होने वाले एक लॉन्च इवेंट में वीवो अपने तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है. ये होंगे- वीवो का पहला टैबलेट Vivo Pad tablet, कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold foldable phone और एक नई फ्लैगशिप डिवाइस Vivo X Note premium.
vivo के इस लॉन्च इवेंट की जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) से सामने आई है. बताया जा रहा है कि कंपनी का अगला लॉन्च इवेंट 11 अप्रैल को होगा. एक इमेज में वीवो की अपकमिंग तीनों डिवाइस के कॉन्फ़िगरेशन भी बताए गए हैं.
यह भी पढ़े : OnePlus 10 Pro price, display, specification कब, कहा, कैसे मिलेगा यह दमदार फ़ोन, खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग?
वीवो ने लॉन्च इवेंट की डेट के बारे में अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. लीक से पता चलता है कि कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold को दो ऑप्शन- 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज में लाया जाएगा. इसके तीन कलर्स- ब्लू, ऑरेंज और क्रिम्ज़न में बाज़ार में आने की उम्मीद है.
वहीं, Vivo X Note स्मार्टफोन को मार्केट में तीन कॉन्फ़िगरेशन में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज लाया जा सकता है. यह ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर्स में आने की सम्भावना है. ऑरेंज वेरिएंट को फ़िलहाल vivo द्वारा पोस्टपोन कर दिया गया है. Vivo X Fold और X Note स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं. यह प्रोसेसर हर फ्लैगशिप डिवाइस की पहचान बनता जा रहा है.
अगर बात करें Vivo Pad की, तो इसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट vivo द्वारा बाज़ार में उपलब्ध होंगे. इन डिवाइसेज की कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. इतना जरूर अनुमान है कि वीवो के टैब को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है. इन डिवाइसेज के बारे में और डिटेल्स का अभी इंतजार है.