HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE : स्विस चीज़ में इतने छेद होने...

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE : स्विस चीज़ में इतने छेद होने के क्या कारण हैं, इसके अंदर इतने सारे बबल्स किस वजह से होते है?

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE : जब आप स्विस चीज को देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें कई सारे गड्ढ़े नजर आते हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों है? जानिए, इनमें इनमे बने गड्ढ़े का कारण…

1/5

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE

जब कभी भी आप स्विस चीज को देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें कई सारे गड्ढ़े नजर आते हैं? लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों है? इसे जानने के लिए यह चीज कैसे तैयार होती है, पहले इसे समझना पड़ेगा.

चीज दूध से बनाई जाती है. इसमें कितने पोषक तत्‍व होंगे, ओर इसका फ्लेवर व रंग कैसा होगा, यह सब कुछ निर्भर करता है कि इसमे उपयोग किया जाने वाला दूध किस तरह का है. गाय, बकरी और भेड़ के दूध से बनने वाली चीज सबसे ज्‍यादा कॉमन है. (Healthline)

यह भी पढे : कैसे पहली बार एक लकवाग्रस्‍त इंसान ने सिर्फ दिमाग का इस्‍तेमाल करके मैसेज भेजा, ऐसे काम करती है यह तकनीक

2/5

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE

चीज को तैयार करने के लिए दूध में कुछ खास तरह के बैक्‍टीरिया को डाला जाता है. यह बैक्‍टीरिया दूध में जाने के बाद एक केमिकल रिएक्‍शन शुरू करता है. इस रिएक्शन से यह दो हिस्‍सों में बंट जाता है. दही और पानी.

यहीं से चीज बनने की शुरुआत होती है. चीज को गोल बर्तन में तैयार किया जाता है. जैसे-जैसे चीज तैयार होती है, वैसे ही इसमें बैक्‍टीरिया का असर साफ दिखने लगता है. यहीं से इसमें गड्ढ़े पड़ने की शुरुआत होती है. (Istock)

यह भी पढे : क्या आप जानते है बायोडाटा, CV और रेज्युमे में क्या फर्क है? इंटरव्यू में पूछ जा सकता है यह सवाल, यहां जानिए इसका जवाब

3/5

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE

जैसे-जैसे चीज पुरानी होती जाती है, इसमें मौजूद बैक्‍टीरिया लैक्टिक एसिड को खत्‍म करने लगती है और चीज मे कार्बन-डाई-ऑक्‍साइड गैस रिलीज करती है. चीज सामान्य तौर पर ठोस होती है और जैसे-जैसे यह चीज पुरानी होती जाती है बैक्‍टीरिया के लैक्टिक एसिड खाने और कार्बन-डाई-ऑक्‍साइड गैस रिलीज करने के कारण इसके अंदर बबल के जैसी संरचना बनने लगती है. (Pearl Valley)

4/5

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE

चीज पुरानी होने पर, उसमे बबल की संख्‍या बढ़ने लगती है. यही वजह है कि जब आप चीज काटते हैं तो अंदर आपको बबल जैसी गोल संचरना नजर आती है. ओर इन गड्ढों को ‘आइज’ कहा जाता है. इन गोल संरचना को कंट्रोल करने के लिए यह ध्‍यान रखा जाता है कि इसे कितनी पुरानी होने तक इस्‍तेमाल कर लेना है. (The Conversation)

5/5

AMAZING FACTS ABOUT SWISS CHEESE

इसलिए आप अगली बार जब कभी भी चीज खाएं तो ध्‍यान रखें कि यह कितनी पुरानी है. स्विस चीज में ज्‍यादा आइज का मतलब है यह उतनी ही ज्‍यादा पुरानी है. चीज के बारे मे ऐसा कहा जाता है कि अध‍िकतम 18 साल तक चीज खराब नहीं होती. (The conversation)

Explore more articles