HomeUPSCIAS ABHISHEK JAIN : दो अटेम्पट्स में सफल रहे लेकिन जब तक...

IAS ABHISHEK JAIN : दो अटेम्पट्स में सफल रहे लेकिन जब तक IAS ऑफिसर नही बने तब तक रुके नही

“कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”

Success Story Of IAS Abhishek Jain: अगर कोई आपसे आकर कहे की देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करने के बावजूद कोई कंडिडेट सिर्फ़ इसलिए वापिस से प्रयास करे क्योंकि उसे उसकी पसंद का पद नही मिला तो आप कहोगे की उससे बड़ा मूर्ख कोई नही है.

किंतु आज की कहानी एक ऐसे ही लड़के की है जिसने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को पास करने के बावजूद दूसरा ओर उसके बाद तीसरा प्रयास देने का निर्णय लिया क्योंकि उसे पास होने के बावजूद IAS ऑफ़िसर का पद नही मिला था.

जी हाँ दोस्तों वह लड़का कोई ओर नही बल्कि दिल्ली के रहने वाले आइएएस अभिषेक जैन (IAS ABHISHEK JAIN) है. जिन्होंने अपनी मेहनत ओर बुलंद हौंसले के दम पर IAS ऑफ़िसर बनकर ही दम लिया. आइए जानते है उनकी इस सफलता के सफ़र के बारे में…

यह भी पढ़े : IAS PUSHPLATA : शादी ओर बच्चे की जिम्मेदारी के बावजूद कैसे पुष्पलता UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बनी आईएएस ऑफिसर

IAS ABHISHEK JAIN

IAS ABHISHEK JAIN का जन्म

अभिषेक जैन का जन्म दिल्ली में हुआ था ओर वे यही पर पले-बढ़े. अभिषेक जैन के घर का माहौल ऐसा था कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही यह तय कर लिया था कि बड़े होकर उन्हें कोई ऐसा काम करना है जिससे आम जनता ओर देश के लोगों की मदद की जा सके.

जब वे थोड़े बड़े हुए ओर उन्हें थोड़ी समझ आने लगी तो वे जान गए की हमारे देश में सिविल सर्विसेस ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रहकर वे अपनी बचपन की तमन्ना पूरी कर सकते हैं.

बस ये वही समय था जब अभिषेक मन ही मन तय कर चुके थे कि उन्हें आईएएस ऑफ़िसर ही बनना है. उनका इरादा इतना पक्का था कि उन्होंने कभी कोई बैकअप प्लान भी नहीं रखा.

उन्होंने कभी भी किसी दूसरी फील्ड में जाने के बारे में सोचा तक नहीं. ओर अर्जुन की तरह ही अपनी निगाह भी सीधे लक्ष्य पर रखी और उसका परिणाम यह हुआ कि 24 साल की छोटी सी उम्र में ही अभिषेक एक नहीं दो बार यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए.

जहां एक ओर यूपीएससी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास होने में सालों लगा देते हैं किंतु इसके बावजूद वे एक सफलता के लिए तरस जाते हैं, वहीं इसके विपरीत अभिषेक को अपने पहले ही अटेम्पट में सफलता मिल गयी थी.

अपने पहले प्रयास में उन्हें यूपीएससी परीक्षा में 111 रैंक मिली थी और इस कारण उन्हें सर्विस एलॉट हुयी आईआरएस-आईपी किंतु अभिषेक का सपना तो IAS ऑफ़िसर बनने का था ओर इसके लिए उन्होंने फिर से UPSC परीक्षा देने का निर्णय लिया. आज जानते हैं.

यह भी पढ़े : IAS DEEKSHA JAIN : स्वयं पर विश्वास कर अपनी मेहनत से बनी आईएएस ऑफिसर

IAS ABHISHEK JAIN

अभिषेक जैन को शुरू से IAS ही बनना था –

अभिषेक जैन का जन्म, शुरुआती शिक्षा और ग्रेजुएशन सब कुछ दिल्ली में ही हुआ. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम कम्प्लीट करने के बाद अभिषेक जैन अपने मन में ठान चुके थे कि उन्हें सिविल सर्विसेस के क्षेत्र में ही जाना है.

बचपन में दिमाग़ में घूमने वाला धुंधला सा विचार इस उम्र तक आते-आते अपना पूरा स्वरूप ले चुका था. ओर उन्होंने UPSC की परीक्षा देने का निर्णय लिया ओर पहला अटेम्पट देने के पहले अभिषेक ने इसके लिए एक साल कोचिंग ली थी.

पहले अटेम्पट में ही उनका UPSC में सेलेक्शन हो गया था लेकिन उन्हें अधिक रैंक के कारण आईएएस पद नही मिला किंतु आईएएस पद की चाह ने उन्हें चैन से बैठने नहीं दिया.

अभिषेक को पहली बार सलेक्ट होने पर IRS पद मिला वे कहते हैं कि आईआरएस सर्विस बहुत अच्छी है, यह सर्विस किसी भी देश की बैकबोन होती है लेकिन आईएएस ऑफ़िसर बनकर आप देश के डायरेक्ट डेवलेपमेंट से जुड़ सकते हैं.

एक IAS ऑफ़िसर सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर सकता हैं, ओर वे भी अपने बचपन से हमेशा से यही चाहते थे. दरअसल अभिषेक बचपन से ही अपने दादा से काफी इंस्पायर हैं जो कि एक आईएएस के अंडर काम करते थे.

इसके अलावा उनके मामा भी ऐसी ही सेवाओं से जुड़े थे, जिसे देखकर ही अभिषेक के मन में आईएएस ऑफ़िसर बनने का बीज फूटा था. यही एकमात्र वजह थी कि पहले अटेम्पट में अच्छी रैंक आने के बावजूद वे रुके नहीं और दोबारा कोशिश की और अंततः अपने अथक प्रयास के बल पर वे आईएएस पद के लिए सेलेक्ट हो गए.

यह भी पढ़े : IAS HIMANSHU GUPTA : पिता के साथ चाय बेचने वाला यह लड़का बना आइएएस ऑफ़िसर

IAS ABHISHEK JAIN

अपने पहले अटेम्पट को माना आखिरी अटेम्पट

अभिषेक अपनी यूपीएससी की तैयारी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, मैंने परीक्षा देने से पहले ही यह निश्चय कर लिया था की तैयारी के दौरान कभी भी दो निराशावादी विचारों को कभी भी अपने दिमाग में आने दूँगा.

पहला विचार यह कि हर साल लाखों बच्चे यह परीक्षा देते हैं, ऐसी स्थिति में मैं कैसे चयनित हो पाऊंगा और दूसरा विचार यह कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कई मौके मिलते हैं.

अभिषेक जैन ने हमेशा से ही अपने पहले अटेम्पट को ही आखिरी मानकर इस परीक्षा की तैयारी की. अभिषेक का कहना है कि जिस प्रकार से क्लास 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक ही बार देने को मिलती है, ठीक उसी प्रकार से ही मैंने यह सोच लिया था कि UPSC की परीक्षा के लिए भी उन्हें कभी भी दूसरा मौका नहीं मिलेगा. उनकी यह स्पष्ट सोच ही अभिषेक को हर बार सफलता के इतने करीब लेकर आती थी.

यह भी पढ़े : IAS SHWETA AGARWAL : जब तक आईएएस ऑफिसर का पद नहीं मिला तब तक सिलेक्ट होने के बावजूद दिया यूपीएससी का एक्जाम

IAS ABHISHEK JAIN

UPSC के लिए सेल्फ स्टडी है जरुरी

अभिषेक अपनी UPSC परीक्षा की तैयारियों के विषय में बात करते हुए कहते हैं कि इस परीक्षा के लिए कोचिंग से आपको गाइडेंस मिल जाता है, इससे हमें एक राह पता चल जाती है परंतु हमें इस पर चलना खुद ही पड़ता है.

इसलिए इस राह पर चलने के लिए बेहतर यही होगा कि एक बार डायरेक्शन क्लियर हो जाने के बाद सेल्फ स्टडी पर अधिक से अधिक फोकस करें, क्योंकि यह हमें सबसे ज्यादा लाभ देती है.

इसके अलावा अभिषेक UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज़ सॉल्व करने को काफी जरूरी मानते हैं. उनका मानना हैं, टेस्ट सीरीज से स्टूडेंट खुद को एनालाइज कर पाते हैं, ओर अपनी कमियां जान पाते हैं इसलिए अगर कोचिंग न भी ज्वॉइन करें तो भी टेस्ट सीरीज़ जरूर ज्वॉइन करें.

इसके साथ ही स्टूडेंट टॉपर्स के इंटरव्यू ज़रूर देखें. क्योंकि ये इंटरव्यू आपको परीक्षा के लिए गाइड करने के साथ ही मोटिवेट भी करते हैं. अभिषेक ने स्वयं ने भी बहुत से टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर अपनी तैयारी के लिए जरूरी एलिमेंट्स इकट्ठा किए थे.

यह भी पढ़े : IAS JUNAID AHMAD : एक औसत स्टूडेंट होने के बावजूद यूपीएससी में तीसरी रैंक कैसे हासिल की

IAS ABHISHEK JAIN

रिवीज़न, प्रैक्टिस और अवेयरनेस ये तीनो है जरुरी

अभिषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे दूसरे कैंडिडेट्स को यही सलाह देते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें सीमित रखें परंतु बार-बार उनका रिवीजन ज़रूर करें. ठीक उसी की तरह आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करना भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी है.

सबसे अंतिम ओर जरूरी प्वॉइंट है अवेयरनेस. आपके आसपास के भोगोलिक परिपेक्ष में क्या हो रहा है इस पर अपनी पैनी निगाह ज़रूर रखें क्योंकि करेंट अफेयर्स की इस परीक्षा को पास करने में अहम भूमिका होती है. इसलिए न्यूज पेपर लगातार पढ़ें और साथ ही साथ टेस्ट देते रहें.

अभिषेक कहते हैं कि आपके द्वारा दिए जाने वले ये टेस्ट ही आपको बताते हैं कि आप में कहां कमी है ताकि समय रहते आप उसे समय रहते दूर कर सकें.

यह भी पढ़े : IAS PRIYANKA SHUKLA : एक महिला की बात ऐसी चुभी की आईएएस ऑफिसर बनकर ही दम लिया

यूपीएससी कैंडिडेट्स को सलाह

अभिषेक यूपीएससी कैंडिडेट्स को सलाह देते हुए कहते हैं कि सुनें सबकी पर करें अपने मन की. आपको कब सोना है, कब पढ़ना है, क्या पढ़ना है, आप किस प्रकास से अपनी स्ट्रेटजी बनाएं इसके बारे में बहुत सा ज्ञान आपको मिलेगा पर आप यह ज्ञान उतना ही लें जितना कि आपके लिए उचित हो.

अपनी ज़िंदगी में कभी भी किसी व्यक्ति की कॉपी न करें क्योंकि एक इंसान के तौर पर आप दूसरे इंसान से अलग हैं, न की किसी व्यक्ति की कॉपी. अपने द्वारा लिखे हुए आंसर्स को एनालाइज करें, यह देखें की टॉपर्स कैसे अपने उत्तर लिखते हैं, ओर उनका प्रेजेंटेशन कैसा है परंतु इसके साथ ही उनकी नकल कभी भी न करें.

इस साल जो भी स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा पास नहीं कर पाएं हैं उनके लिए अभिषेक की यही सलाह है कि आप यह देखें की कहां पर कमी रह गयी है. अभी कुछ ही दिनों बाद यूपीएससी आपके अंक रिलीज कर देगा.

ऐसे में आप चेक करें कि आपसे गलती कहां हुयी, उस गलती को अगली बार न दोहराएं. इस परीक्षा को पास करने के सफर में एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि कोई भी अच्छी चीज कभी भी इतनी आसानी से नहीं मिलती बल्कि उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पढ़ती है.

अगर इतनी बड़ी परीक्षा को पास करने का सपना देखा है तो आपको उसी स्तर की मेहनत भी करनी होगी. इसलिए कभी भी अपनी हिम्मत न हारें, कल अवश्य ही आपका होगा.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles