HomeUPSCIAS PRIYANKA SHUKLA : एक महिला की बात ऐसी चुभी की आईएएस...

IAS PRIYANKA SHUKLA : एक महिला की बात ऐसी चुभी की आईएएस ऑफिसर बनकर ही दम लिया

“जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I”

IAS PRIYANKA SHUKLA SUCCESS STORY : आज की कहानी एक ऐसी आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला (IAS PRIYANKA SHUKLA) की है जिनका बचपन से ही झुकाव हमेशा से एकेडमिक्स की तरफ था. ओर उनके रुझान के चलते ही उनका डॉक्टर के पद पर चयन भी हुआ. जी हाँ आईएएस ऑफिसर बनने से पहले प्रियंका एक डॉक्टर थीं.

डॉक्टर होने के कारण एक बार जब वे लोगों के चेकअप के लिए स्लम एरिया में गईं, चेकअप के दौरान एक महिला ने उन्हे कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें अंदर तक चुभ गई. ओर उस औरत की बात को अपने जीवन का उद्देश्य बनाते हुए उन्होंने उसी दिन ठान लिया कि वह आईएएस अफसर बनकर दिखाएगी.

बस फिर क्या था उन्होंने उस दिन से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी पास करते हुए अपने सपने को साकार किया.

यह भी पढे : IFS PUJYA PRIYADARSHINI : बार-बार मिल रही असफलता का सामना कर बनी आईएएस ऑफिसर

IAS PRIYANKA SHUKLA

IAS PRIYANKA SHUKLA की EDUCATION

प्रियंका का जन्म हरिद्वार में हुआ ओर उनका बचपन भी वही बीता. उनकी शुरुआती शिक्षा भी वहीं से पूरी हुई. प्रियंका शुक्ला बचपन से ही पढ़ाई मे होशियार थी इसलिए उनके परिवार वाले हमेशा से यह चाहते थे कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर एक आईएएस ऑफिसर बनें.

प्रियंका शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद एमबीबीएस का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया और इसमे पास होने पर उन्हें लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया. लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने वही पर अपनी प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. प्रियंका शुक्ला डॉक्टर बनकर काफी खुश भी थीं. 

यह भी पढे : IAS MAMTA POPAT : चार बार इंटरव्यू ओर परीक्षा मे असफल होने से लेकर आईएएस टॉपर बनने तक का सफर

IAS PRIYANKA SHUKLA

प्रियंका शुक्ला पोस्टिंग 

नाम डॉ.(सुश्री) प्रियंका शुक्ला
पहचान संख्याआईडी नंबर 108E02
अपॉइंटमेंट की तिथि31/08/2009
भर्ती का स्रोतआरआर
इंट्राएएस यूजर आईडीप्रियंका.ias09
जन्म की तारीख25/08/1980
आवंटन वर्ष2009; सीजी
संवर्ग और अधिवासउतार प्रदेश
उम्र41 वर्ष

यह भी पढे : IAS VIPIN GARG : कोचिंग के एंट्रेंस एग्जाम मे फैल होने से लेकर आईएएस टॉपर बनने तक का सफर

IAS PRIYANKA SHUKLA

एक घटना ने बदल दी जिंदगी

कभी-कभी व्यक्ति की जिंदगी मे कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो उसकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख देता है ऐसा ही कुछ प्रियंका के साथ भी हुआ जब वे लखनऊ में प्रैक्टिस के दौरान एक बार स्लम एरिया में चेकअप के लिये गई. वहां उन्होंने देखा की एक महिला खुद तो गंदा पानी पी रही थी और अपने बच्चों को भी वही पानी पिला रही थी.

उस महिला को इस तरह से गंदा पानी पीते हुए देखकर प्रियंका ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उस महिला ने जवाब में प्रियंका से कहा, तुम कहीं की कलेक्टर हो क्या? महिला द्वारा कहे गए ये शब्द प्रियंका के मन को अंदर तक चुभ गए और उन्होंने उसी दिन यह तय कर लिया कि वे सच में कलेक्टर बनकर दम लेंगी.

प्रियंका ने उस बस्ती मे चेकअप के दौरान देखा कि महिला की इस लाइन के अलावा झुग्गी-झोपड़ियों की दशा भी बहुत ही ज्यादा दयनीय थी जिसे देखकर भी वे द्रवित हो गई थीं. इस तरह से जानवरों से बदतर हालात मे लोगों को रहते हुए देखकर उन्हें लगा की इस समाज को सुधारने और पिछड़े हुए लोगों की मदद करने के लिये उन्हें प्रशासनिक सेवा में ही जाना चाहिए.

इसके अलावा प्रियंका के पिता भी उनके बचपन से ही चाहते थे की उनकी बेटी आईएएस ऑफिसर बनकर समाज ओर देश का भला कर सके. बस फिर क्या था प्रियंका ने अपना मन बना लिया ओर कमर कसते हुए यूपीएससी की तैयारी में खुद को पूरी तरह से झौंक दिया.

यह भी पढे : IAS APARAJITA SINGH : एक एवरेज स्टूडेंट से पहले डॉक्टर फिर आईएएस ऑफिसर का सफर

IAS PRIYANKA SHUKLA

दूसरी बार मे क्लियर की यूपीएससी परीक्षा

प्रियंका को यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने मे दो साल का समय लगा. इनके द्वारा दिए गए पहले प्रयास में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. किन्तु दूसरे प्रयास में वे न सिर्फ चयनित हुईं बल्कि उन्होंने इसमे अच्छी रैंक भी हासिल की. प्रियंका ने वर्ष 2009 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. प्रियंका वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के डीएम के रूप में कार्यरत हैं.

प्रियंका अपनी पोस्टिंग के बाद से ही जिले की तस्वीर बदलने के कार्य मे निरंतर अपना योगदान दे रही हैं. वे अपने पद को सिर्फ काम के रूप में नहीं लेतीं बल्कि उसे एक जुनून के रूप मे लेते हुए कार्य करती हैं. उनके इसी कार्य के जज्बे को देखते हुए कई अवॉर्ड और रिकॉग्निशन मिल चुके है.

प्रियंका को वर्ष 2011 के दौरान किए गए बेहतर काम करने के लिये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंसर सिल्वर मैडल पुरस्कार से पुरस्कृत किया था. इसके अलावा प्रियंका के द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिये भी राष्ट्रपति से पुरस्कार मिल चुका है.

इसी तरह के और भी कई पुरस्कार से प्रियंका को नवाजा जा चुका है. अपने काम के अलावा प्रियंका सोशल मीडिया पर भी छायी रहती हैं. प्रियंका के ट्विटर पर 2.24 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 11 हजार लोग फॉलो करते हैं ओर उन्हें निरंतर कुछ न कुछ नया करने के लिये प्रेरित करते रहते हैं.

यह भी पढे : IAS VISHAKHA YADAV : इंजीनियर से IAS बनने में विशाखा को लगे कई साल, ऐसे बनीं IAS टॉपर

IAS PRIYANKA SHUKLA

प्रियंका शुक्ला की यूपीएससी अभ्यर्थियों को सलाह

प्रियंका शुक्ला का मानना है कि अगर आप यूपीएससी परीक्षा को अपना लक्ष्य बना चुके हैं तो इसके लिए पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करे ओर हर समय स्वयं को सकारात्मक बनाए रखे क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए कई बार आपको कई बार प्रयास करने पड़ सकते है.

यूपीएससी की तैयारी के दौरान आप निरन्तरता को बनाए रखे क्योंकि लगातार मेहनत करने पर ही आप अपने सिविल सर्वेन्ट बनने के लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles