HomeSUCCESS STORYRAMESH BABU - एक मामूली नाई से सेलेब्रेटी बनने का सफर |...

RAMESH BABU – एक मामूली नाई से सेलेब्रेटी बनने का सफर | पहले शख्स जो लग्जरी कारे किराए पर देते है

सपने वो नहीं जो बंद आँखों से देखे जाए सपने वे होते है जो खुली आँखों के साथ दिन में देखे जाए और उन्हें पुरे किये बिना जीवन में एक कमी सी महसूस हो

RAMESH BABU SUCCESS STORY : इन पंक्तियो को जीवन में चरितार्थ किया है बेंगलुरु के रमेश बाबू (Ramesh Babu) ने उनका जीवन शुरू से ही बड़ा कठिन और मेहनत भरा रहा जहा एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपने पिता का सैलून मात्र 5 रुपये किराये पर भी देना पड़ा जिससे घर में रोटी मिल सके. 

उस दौर से लेकर आज वे अरबो रुपये की सम्पति के मालिक है जिनके पास खुद की ना जाने कितनी महंगी लग्जरी गाड़िया है जिन्हे वे सेलिब्रिटी को किराये पर उपलब्ध करवाते है बेंगलुरु के वे पहले शख्श थे जिन्होंने इस काम की शुरुआत की थी। 

RAMESH BABU

RAMESH BABU की कहानी

इनकी स्टोरी की शुरुआत बेंगलुरु के समीप स्थित अनंतपुर से होती जहा Ramesh Babu का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था, उनके पिता की चेन्नई में एक नाई की दुकान थी जो एक मात्र आय का जरिया थी परिवार के पालन-पोषण का लेकिन कुदरत का कहर देखो बहुत छोटी उम्र में ही उनके पिता का साया उनके सर से उठ गया सभी भाई-बहिनो में सबसे बड़े Ramesh Babu के नाजुक कंधो पर परिवार का भार आ गया।

यह भी पढे : AAMIR QUTUB – जाने अखबार बेचने से लेकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने तक का सफर

RAMESH BABU का बचपन का संघर्ष व शिक्षा

तब वे छोटे थे अतः उन्होंने अपने पिता की दूकान को मात्र 5 रुपये किराये में दे दिया और अपनी माँ के साथ दूध और अखबार बेच कर घर का खर्च चलाने लगे इसी के साथ वे अपनी पढाई को भी जारी रखा उनकी सारी शिक्षा सरकारी शिक्षण संस्थान से पूरी की आगे वे अपनी 12 क्लास में फ़ैल हो गए कुछ काम करते हुए उन्होंने जो पैसे सेव किये थे उन पैसो से उन्होंने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया।

RAMESH BABU

RAMESH BABU ने शुरू किया पुश्तैनी नई का काम

लेकिन इसके बाद भी उन्हें इसका कुछ फायदा नहीं हुआ और ना ही कही जॉब मिली फिर उन्होंने अपने पिता की दूकान को मॉडर्न तरीके से फिर से लेकर स्टार्ट किया और अपना पुश्तैनी काम नाई का करने लगे जहा उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला उससे उत्साहित होकर कुछ पैसे जोड़ कर एक पुरानी गाडी खरीदी जिसे वे किराये पर चलना शुरू कर दिया इसके लिए उन्होंने एक ड्राइवर भी रखा।

जब शुरू किया ट्रेवल्स का कार्य

इन सभी शुरूआती सफलताओ के बाद धीरे धीरे अपना ट्रेवल्स का नया बिज़नेस वर्ष 2004 में स्टार्ट किया आगे बढ़ते हुए आज ramesh Babu के पास लगभग 200 से ज्यादा कारो के साथ जिसमे कई सारी लग्जरी गाड़िया जिनमे रोल्स रॉयस, मर्सिडिस और बीएमडब्ल्यू आदि भी ले ली थी और बेंगलुरु में वे ही सबसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कार ऑन रेंट में इन लग्जरी गाड़ियों को भी देना शुरू किया।

Ramesh Babu आज अपनी गाड़ियों का किराया 5000 से 50,000 तक लेते है और आज की तारीख में भी वे अपना पुश्तैनी काम नाई वाला जारी रखे हुए लेकिन अब वे कोई आम नाई ना रहकर सेलिब्रिटी बन चुके है जो शॉप पर भी लग्जरी गाडी में आते जाते है।

अंत में जाते जाते उनके ही कहे गए कुछ शब्दों के साथ मिलते है और एक नए शख़्शियत के संघर्ष की अगली कहानी के साथ 

रमेश बाबू के टिप्स उन्हीं के शब्दों में: यदि आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत और संघर्ष करेंगें तो आपको सफल होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। भाग्य के एक छोटे से समर्थन से हर कोई अपने सपनों को प्राप्त कर सकता है। लेकिन व्यक्ति को चाहिये कि वो अपनी नम्रता को हमेशा बरक़रार रखे।

Explore more articles