“खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा”
KAVIN BHARTI MITTAL SUCCESS STORY : आज तक आपने शून्य से लेकर शिखर तक का सफ़र तय करने वाले कई युवा बिजनेसमेन की सफलता की कहानियां पढ़ी होगी किन्तु आज हम एक ऐसे युवा लड़के कविन भारती मित्तल (KAVIN BHARTI MITTAL) की कहानी बताने जा रहे है जिनके पिता के पास पहले से ही खरबों डॉलर की संपत्ति है किन्तु उसके बावजूद उन्होंने अपने पिता के खरबों डॉलर के कारोबार का उत्तराधिकारी बनने के जगह पर खुद की काबिलियत से स्वयं की करोड़ों रुपये की कंपनी बना डाली.
कविन मित्तल ने न सिर्फ अपने अनोखे आइडीया के द्वारा करोड़ों रूपये की कंपनी बनाई बल्कि भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक शानदार स्वदेशी प्लेटफॉर्म भी तैयारी किया. इनके द्वारा तैयार किया गया hike app वर्तमान समय मे इंटरनेट के जरिये मैसेज के आदान-प्रदान की सुविधा दे रहा है ओर कविन ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्हाट्सअप ऐप को भारतीय बाज़ार में टक्कर देने के उद्देश्य से इस एक ऐप का निर्माण किया ओर आज इसकी मार्केट वैल्यूएशन 10 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
यह भी पढे : SRIDHAR GUNDAIAH : बिना पैसों के अपने आईडीया के दम पर 3 साल मे खड़ा किया 100 करोड़ का कारोबार
KAVIN BHARTI MITTAL की फैमिली ओर शिक्षा (KAVIN VHARTI MITTAL FAMILY AND EDUCATION)
‘हाईक’ ऐप के निर्माता 34 साल के कविन भारती मित्तल देश के बड़े ओर दिग्गज कारोबारी और भारती एयरटेल समूह के सस्थापक सुनीत भारती मित्तल के बेटे हैं. कविन अन्य करोड़पति कारोबारियों के बेटों से अलग है ओर इसी कारण से इन्होंने अपने पिता द्वारा कमाई गई संपत्ति के दम पर लक्ज़री जिंदगी का मज़ा लेने की जगह बचपन से ही अपनी पढ़ाई पर फोकस रखा.
अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कविन ने अपनी आगे की पढ़ाई यॉर्क विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हासिल करते हुए की ओर उसके बाद उन्होंने लंदन के प्रसिद्ध इंपीरियल कॉलेज से वर्ष 2009 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और प्रबंधन में मास्टर की डिग्री भी हासिल की.
कविन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के खरबों डॉलर की कंपनी भारती समूह में ज्वाइन नहीं किया बल्कि उन्होंने इसके बजाय ऋण पूंजी बाजार (डीसीएम) और टेलीकॉम, मीडिया और प्रौद्योगिकी (टीएमटी) क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाने ओर एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप की.
यह भी पढे : LIBERTY SHOE COMPANY : कभी लोगों ने इनके IDEA का उड़ाया मजाक, आज 20 से ज्यादा देशों मे फैला है कारोबार
SOFTWARE DESIGNING के क्षेत्र मे की शुरुआत
अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कविन ने गेमिंग इंडस्ट्री की ओर अपना रुख किया ओर सॉफ्टवेयर डिजाईन करने के गुर सीखने लगे ओर इसमे महारत हासिल करते हुए कई छोटी-बडी आईटी कंपनियों के साथ काम किया ओर अंत मे कविन ने भारत लौटकर खुद की एक कंपनी शुरू करने की योजना बनाई.
कविन के द्वारा शुरू किए काम के उनका सबसे पहला प्रोजेक्ट एपस्पार्क नाम से शुरू किया गया, इसे खास तौर पर एप्पल मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को ध्यान मे रखते हुए डिजाईन किया गया था. इसके बाद उन्होंने मूवीटिकट्स डॉट कॉम (movietickets.com) नाम की एक वेबसाइट के साथ पार्टनरशिप करते हुए मूवीज नाउ नाम से एक ओर एप को लांच किया यह एप उपयोगकर्ताओं को मोबाइल से मूवी टिकट खरीदने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराती थी. इसके बाद मे उन्होंने एक प्रयोग करते हुए रेस्टोरेंट में लोकप्रिय आइटम का सुझाव देने के लिए फ़ूडस्टर नाम से एक एप का भी निर्माण किया.
यह भी पढे : RAVINDRA KISHORE SINHA : एशिया के सबसे बड़े सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर, सालाना है 8000 करोड़ का टर्नओवर
HIKE APP को किया लांच
आखिर मे सॉफ्टवेयर और तकनीक में बेहद दिलचस्पी लेने वाले कविन ने दिसम्बर 2012 में हाईक (hike) नाम के एक एप को लांच किया, इनके द्वारा तैयार यह एप इंटरनेट के माध्यम से मैसेज भेजने ओर रीसीव करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. कविन द्वारा बनाया गया यह एप अपनी अलग डिजाईन और कुछ देशी सुविधाओं के कारण जल्द ही भारतीय इंटरनेट जगत में लोकप्रिय हो गया. ओर अपनी लॉन्च होते ही इस एप ने अपनी लोकप्रियता से बड़े-बड़े निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया ओर इसके द्वारा उनकी कंपनी ने कई चरणों में करोड़ों की फंडिंग भी प्राप्त की.
वर्तमान समय मे hike app के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है ओर अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण यह एप भारत में दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसजिंग एप व्हाट्सअप को टक्कर दे रहा है इतना ही नहीं यह दुनिया का छठा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप भी बन चुका है. इस एप के द्वारा एक महीने में 40 अरब से भी ज्यादा संदेशों का आदान-प्रदान प्रधान किया जाता है.
इस कहानी के मुख्य पात्र कविन अगर चाहते तो वे भी अन्य बिजनेसमेन के बेटों की तरह अपने पिता के अरबों डॉलर के बिज़नेस का बड़ी ही आसानी से उत्तराधिकारी बन सकते थे. ओर इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती किन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया ओर अपने जुनून के साथ मेहनत की और स्वयं की मेहनत के दम पर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिखाया. केविन की यह कहानी वाक़ई में भारत सहित विश्व भर के युवाओ के लिए बेहद प्रेरणादायक है.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…