HomeTECHiQOO Neo 9 Pro detail specification features: भारत में 22 फरवरी को...

iQOO Neo 9 Pro detail specification features: भारत में 22 फरवरी को देगा दस्तक, 8 मिनट में 50% चार्जिंग के अलावा और क्या-क्या मिलेगा?

iQOO अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro अगले महीने (22 फरवरी) को लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्ट फोन में 120W फ्लैशचार्ज के सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 50MP GN5 गिंबल कैमरा सेंसर और 16MP पोर्टेट कैमरा लेंस देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल चिपसेट का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

iQOO द्वारा लांच होने वाला यह फ़ोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक ऑफिशियल टीजर जारी करते हुए इसके लॉन्च डेट को कंफर्म किया है.

कंपनी द्वारा आने वाले इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल के बारे में कंपनी द्वारा अभी तक किसी प्रकार का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है किन्तु बाजार में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आएगा.

यह भी पढ़े : OnePlus Ace 3 स्‍मार्टफोन 50MP कैमरा, 16GB रैम के साथ लॉन्‍च, 5500mAh बैटरी के साथ इस क़ीमत पर मिलेगा…

iQOO Neo 9 Pro Key Specification

Display6.78-inch (2800×1260)
Front Camera16MP
Rear Camera50MP + 50MP
RAM12GB
Storage256GB
Battery Capacity5160mAh
OSAndroid 14
Market StatusReleased
Release Date27th December 2023

8 मिनट में होगा 50% चार्ज

कंपनी की और से यह दावा किया जा रहा है कि स्मार्ट फोन को 8 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकेगा. इसके साथ इस स्मार्ट फ़ोन में 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है. इस स्मार्ट फोन में कंपनी द्वारा 50MP GN5 गिंबल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

अगर इस स्मार्ट फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाएं, तो इस स्मार्ट फोन में Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा. स्मार्ट फ़ोन में अल्ट्रासोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है. इसी के साथ इस स्मार्ट फोन में इन्हैंस LPDDR5 सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्ट फोन में UFS 3.1 सपोर्ट भी मिलेगा.

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy S24 Plus Leak: शानदार कैमरा, ज़बरदस्त प्रोसेसर के साथ इतनी क़ीमत में आ सकता है…

iQOO Neo 9 Pro Leak and specification

सूत्रों से प्राप्त जानकारी और लीक के अनुसार अगर इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच एमोलेड का डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्ट फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्ट फोन में यूजर को स्मूथ स्क्रीन के साथ 2K रेजोल्यूशन के साथ 1500 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.

इस स्मार्ट फ़ोन में 1000 Hz इंस्टैंट टच का सपोर्ट देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. यह स्मार्ट फ़ोन 50 MP मेन कैमरा और GN5 गिंबल कैमरा सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा. इसी के साथ इस स्मार्ट फोन में 50MP कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा, जो कि 150 डिग्री फिश आई सपोर्ट के साथ मार्किट में आएगा.

iQOO Neo 9 Pro Full Specifications

iQOO Neo 9 Pro NETWORK
TechnologyGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
iQOO Neo 9 Pro LAUNCH
Announced2023, December 27
StatusAvailable. Released 2023, December 30
iQOO Neo 9 Pro BODY
Dimensions163.5 x 75.7 x 8 mm or 8.3 mm
Weight190 g or 196 g (6.70 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
iQOO Neo 9 Pro DISPLAY
TypeLTPO AMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, 1400 nits (HBM)
Size6.78 inches, 111.0 cm2 (~89.7% screen-to-body ratio)
Resolution1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density)
iQOO Neo 9 Pro PLATFORM
OSAndroid 14, OriginOS 4
ChipsetMediatek Dimensity 9300 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.25 GHz Cortex-X4 & 3×2.85 GHz Cortex-X4 & 4×2.0 GHz Cortex-A720)
GPUImmortalis-G720 MC12
iQOO Neo 9 Pro MEMORY
Card slotNo
Internal256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM (UFS 4.0)
iQOO Neo 9 Pro MAIN CAMERA
Dual50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.49″, PDAF, OIS
50 MP, f/2.0, 119˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, AF
FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video8K, 4K, 1080p, gyro-EIS
iQOO Neo 9 Pro SELFIE CAMERA
Single16 MP, f/2.5, (wide)
Video1080p@30fps
iQOO Neo 9 Pro SOUND
LoudspeakerYes, with stereo speakers (closed type)
3.5mm jackNo
Snapdragon Sound
iQOO Neo 9 Pro COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
PositioningGPS (L1+L5), GLONASS, BDS (B1I+B1c+B2a+B2b), GALILEO (E1+E5a+E5b), QZSS (L1+L5), NavIC (L5)
NFCYes
Infrared portYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, OTG
iQOO Neo 9 Pro FEATURES
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass

Explore more articles