iQOO अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro अगले महीने (22 फरवरी) को लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्ट फोन में 120W फ्लैशचार्ज के सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 50MP GN5 गिंबल कैमरा सेंसर और 16MP पोर्टेट कैमरा लेंस देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल चिपसेट का सपोर्ट भी दिया जाएगा.
iQOO द्वारा लांच होने वाला यह फ़ोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक ऑफिशियल टीजर जारी करते हुए इसके लॉन्च डेट को कंफर्म किया है.
कंपनी द्वारा आने वाले इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल के बारे में कंपनी द्वारा अभी तक किसी प्रकार का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है किन्तु बाजार में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आएगा.
कंपनी की और से यह दावा किया जा रहा है कि स्मार्ट फोन को 8 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकेगा. इसके साथ इस स्मार्ट फ़ोन में 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है. इस स्मार्ट फोन में कंपनी द्वारा 50MP GN5 गिंबल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
अगर इस स्मार्ट फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाएं, तो इस स्मार्ट फोन में Snapdragon 8 Gen 1 मोबाइल चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा. स्मार्ट फ़ोन में अल्ट्रासोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है. इसी के साथ इस स्मार्ट फोन में इन्हैंस LPDDR5 सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्ट फोन में UFS 3.1 सपोर्ट भी मिलेगा.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी और लीक के अनुसार अगर इस स्मार्ट फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच एमोलेड का डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्ट फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्ट फोन में यूजर को स्मूथ स्क्रीन के साथ 2K रेजोल्यूशन के साथ 1500 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.
इस स्मार्ट फ़ोन में 1000 Hz इंस्टैंट टच का सपोर्ट देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. यह स्मार्ट फ़ोन 50 MP मेन कैमरा और GN5 गिंबल कैमरा सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा. इसी के साथ इस स्मार्ट फोन में 50MP कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा, जो कि 150 डिग्री फिश आई सपोर्ट के साथ मार्किट में आएगा.