HomeUPSCIAS VISHAKHA YADAV : इंजीनियर से IAS बनने में विशाखा को लगे...

IAS VISHAKHA YADAV : इंजीनियर से IAS बनने में विशाखा को लगे कई साल, ऐसे बनीं IAS टॉपर

“अपनी असफलताओ से हार मानते हुए विचलित न होना ही सफलता की सीढ़ी है”

IAS VISHAKHA YADAV SUCCESS STORY : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा एग्जाम (Civil Service Exam) को हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इसमे भाग ले रहे परीक्षार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हर साल इस परीक्षा मे कुछ स्टूडेंट पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं तो कुछ कई प्रयासों के बाद सफलता का स्वाद चखते हैं.

दिल्ली की रहने वाली विशाखा यादव (IAS VISHAKHA YADAV) की कहानी भी कुछ ऐसी है, भी अपने पहले दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी, लेकिन इन्होंने अपने तीसरे प्रयास में शानदार वापसी की और ऑल इंडिया 6 वीं रैंक लाते हुए आईएएस अफसर (IAS Officer) बन गईं.

यह भी पढे : IAS VARUN BARANWAL : खुशकिस्मती का धनी व्यक्ति, जो दुसरो की मदद और स्वयं की लगन से बना टॉपर

IAS VISHAKHA YADAV

IAS VISHAKHA YADAV की EDUCATION

विशाखा यादव का जन्म दिल्ली मे हुआ था ओर इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की. (Vishakha Yadav) बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है, ओर इस कारण से हर वर्ष अपनी कक्षा मे टॉप करती थी, बारहवीं तक की पढ़ाई करने के बाद विशाखा ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तथा इसके बाद वे एक कंपनी में जॉब करने लगीं.

विशाखा यादव की यूपीएससी की प्रेरणा

विशाखा यादव की इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद एक टॉप की कंपनी मे जॉब लग गई थी. अपनी जॉब के शुरुआत मे तो उन्हे मजा या रहा था किन्तु जल्द ही उन्हे लगने लगा की वह इस फील्ड के लिए नहीं बनी है ओर वो अपनी नौकरी से सेअसंतुष्ट रहने लगी.

यह भी पढे : IAS GOVIND JAISWAL – जानिए कैसे एक रिक्शा चालक का बेटा बना अपने पहले प्रयास में आईएएस

IAS VISHAKHA YADAV

नौकरी से असंतुष्ट विशाखा यादव दूसरे विकल्पों के बारे मे खोजने लगी ओर इस दौरान उन्होंने यूपीएससी एक्जाम क्रैक करने की ठानी. क्योंकि ये उनके बचपन का सपना था और उनका परिवार भी शुरू से ही यह चाहता था कि वे सिविल सर्विसेज में आएं लेकिन किन्हीं कारण वश वो ऐसा नहीं कर पाई थीं.

पर अब विशाखा ने अपना मन बना लिया था, ओर वो अब अपने इस सपने को साकार करने के लिए परीक्षा की तैयारियों में लग गईं. लेकिन यह सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था जितना उन्होंने इसके बारे मे सोचा था.

पहले दो प्रयासों मे मिली असफलता

विशाखा यादव शुरू से ही पढ़ाई मे होशियार थी इस कारण उन्होंने नौकरी से संतुष्ट नहीं होने के कारण यूपीएससी क्रैक करने की ठानी. पढ़ाई मे तेज होने से उनकी ओर उनके परिवार का मानना था की इस परीक्षा को वह बड़ी ही आसानी से पास कर लेगी.

किन्तु UPSC की तैयारी का फैसला उनके लिए मुश्किल साबित हुआ और पहले दो अटेम्प्ट में वह प्रीलिम्स एग्जाम भी क्लीयर नहीं कर सकीं. किन्तु अपनी असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत बनाए रखी और यूपीएससी के तीसरे अटेम्प्ट के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया.

तीसरे प्रयास में बन गईं आईएएस अफसर

विशाखा यादव (Vishakha Yadav) द्वारा अपने पहले 2 प्रयास मे असफल होने के बाद तीसरे प्रयास के दौरान उईनहोने अपने पहले दो प्रयासों के दौरान की गलतियों को सुधारकर कड़ी मेहनत की और बेहतर रणनीति से तैयारी कर सफलता हासिल की. विशाखा ने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा एग्जाम (Civil Service Exam) में ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं.

यह भी पढे : IPS SAFIN HASAN – लोगो की आर्थिक मदद ओर अपने जुनून से देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी तक की कहानी

पिछले अटेम्प्ट्स की गलतियों से ली सिख

विशाखा के अनुसार उन्होंने अपने पहले दो प्रयासों के दौरान कई गलतियाँ की जिसमे सबसे बड़ी गलती थी कि उन्होंने तैयारी के लिए जरूरत से ज्यादा रिर्सोस इकट्ठा कर लिये थे ओर इस वजह से वे ठीक से रिवीजन नहीं कर पायी थी और दूसरी गलती थी कि उन्होंने इस दौरान मॉक टेस्ट बहुत कम दिए थे.

मॉक टेस्ट कम देने के कारण उनका अभ्यास नहीं हुआ था. वे मानती हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए मॉक टेस्ट बहुत जरूरी हैं मॉक टेस्ट से आपको यह पता चलता है कि आप कितने प्रश्न करने पर कट-ऑफ निकाल पाते हैं, इसी के साथ-साथ आपकी प्रैक्टिस भी हो जाती है.

विशाखा यूपीएससी की तैयारी कर रहे दूसरे कैंडिडेटस को यही सलाह देती हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपकी तैयारी मे निरंतरता बहुत जरूरी है. इस परीक्षा के लिए एक-दो दिन पढ़ने से कुछ नहीं होगा बल्कि इसके लिए आपको लगातार कई दिनों कई महीनों तक लागातर पढ़ना होता है.

कम से कम तब तक, जब तक मंजिल न मिल जाए. परीक्षा की तैयारी के दौरान एक बात का ध्यान रखने योग्य है ओर वह यह की कई बार इस एग्जाम में सफल होने में आपको बहुत अधिक समय लग जाता है.

ऐसे में हिम्मत न हारें और निरंतर प्रयास करते रहें. पिछली गलतियों का रिव्यू करे ओर देखें की कहां कमी है और उस कमी को दूर करें. अगर आप इन छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखेगे तो आप भी सफलता हासिल कर सकते हैं.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles