“बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपका दिमाग का शांत होना आवश्यक है”
IAS APALA MISHRA SUCCESS STORY : दुनियाँ मे दो तरह के व्यक्ति होते है पहले वे जो की शुरुआती असफलताओ से घबरा जाते है ओर प्रयास करना छोड़ देते है वही दूसरी तरह के व्यक्ति अपनी असफलताओ से घबराते नहीं है बल्कि उसे चुनौती के रूप मे लेते है ओर आखिर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही दम लेते है.
देश का दिल ओर राजधानी दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश मे गाजियाबाद जिले की रहने वाली डॉ. अपाला मिश्रा (IAS APALA MISHRA) ने भी अपनी शुरुआती असफलताओ को चुनौती के रूप मे लेते हुए पहले के प्रयासों से सिख लेते हुए गलतियों को नहीं दोहराया.
आखिरकार अपने तीसरे प्रयास मे न सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा को पास किया बल्कि इंटरव्यू मे देश मे अब तक के अभ्यर्थियों मे से सबसे अधिक नंबर लाते हुए रिकार्ड बनाते हुए उन सभी लोगों के मुंह ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए बंद कर दिए जो इससे पहले तक उनका मजाक उड़ाते थे.
IAS APALA MISHRA का बचपन ओर EDUCATION
अपाला मिश्रा का जन्म एक फौजी के घर मे हुआ था एवं उनके पिता अमिताभ मिश्रा आर्मी मे कर्नल के पद पर कार्यरत रह चुके है. एवं उनकी माँ अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी की प्रोफेसर है ओर उनके भाई भी बतौर मेजर देश की सेवा कर रहे है.
अपाला मिश्रा मशहूर साहित्य लेखक स्वर्गीय हजारी प्रसाद द्विवेदी (Hazari Prasad Dwivedi) की पोती हैं.
अपाला मिश्रा स्कूल के समय से ही पढ़ाई मे होनहार रही है ओर 12वीं तक की पढ़ाई के बाद मे उन्होंने डेंटल सर्जरी मे डिग्री हासिल की है.
यह भी पढे : IAS SAUMYA SHARMA : तेज बुखार ने भी हौसला नहीं तोड़ा चलती परीक्षा मे ड्रिप लगाई ओर बन गई आईएएस
IAS APALA MISHRA की UPSC की प्रेरणा क्या है ?
अपाला मिश्रा जब डेंटल की डिग्री कर रही थी तो इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर को बहुत ही नजदीक से देखा ओर इस दौरान उन्हे यह एहसास हुआ की अगर वे प्रशासनिक क्षेत्र मे जाती है तो वह एक डॉक्टर की बजाय समाज मे ज्यादा लोगों को अपनी सेवाएं दे सकती है.
अपाला मिश्रा के मन मे जब यह ख्याल आए तो उन्होंने तुरंत ही यह फैसला ले लिया ओर यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी.
यह भी पढे : IAS NAMRATA JAIN – बचपन मे आठवी कक्षा मे स्कूल मे आई महिला अफसर को सुन कर लिया IAS बनने का निर्णय
APALA के डेंटिस्ट से UPSC के संघर्ष की कहानी क्या है ?
अपाला मिश्रा का डेंटिस्ट से लेकर UPSC मे सिलेक्शन तक के सफर के दौरान उन्हे बहुत संघर्ष करना पड़ा है ओर इस दौरान उन्होंने दो बार असफलता का मुंह भी देखा है.
असफल होने पर अपाला मिश्रा जब भी अपने दोस्तों के साथ होती तो वे सभी उनका मझाक भी उड़ाते थे किन्तु उन्होंने उन सभी की बातों को अपने दिल से लगाने की बजाय उन्हे जवाब देने के लिए ओर अधिक मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया ओर आखिरकार अपने तीसरे प्रयास मे उन्होंने UPSC EXAMS को क्लीयर कर लिया.
अपाला मिश्रा ने असफलता का सामना कैसे किया ?
अपाला मिश्रा के अनुसार उन्होंने असफलता से घबराने की बजाय शुरुआती असफलताओ से सिख लेते हुए अपनी गलती को पुनः नहीं दोहराया ओर यही एकमात्र कारण था की उन्होंने अपने तीसरे प्रयास मे न सिर्फ सफलता प्राप्त की बल्कि इंटरव्यू मे 215 नंबर लाकर अब तक इंटरव्यू मे सबसे ज्यादा नंबर लाने का रिकार्ड अपने नाम किया.
अपाला मिश्रा को सही गाइडेंस न मिलने का है दुख ?
IAS APALA MISHRAA ने सफलता के बाद दिए अपने इंटरव्यू मे बताया की उन्हे अपनी जिंदगी मे सही समय पर सही गाइडेंस नहीं मिली ओर इस बात का उन्हे बहुत दुख है.
बतौर अपाला अगर उन्हे सही समय पर सही गाइडेंस मिल जाती तो वे बहुत पहले ही अपनी परीक्षा को पास कर लेती.
COACHING की बजाय SELF STUDY पर ज्यादा भरोसा क्यों ?
अपाला मिश्रा ने शुरुआत मे अपनी UPSC EXAMS की PREPARATION के लिए कोचिंग जॉइन की थी लेकिन उन्हे कुछ समय बाद मे यह समझ मे आ गया की अगर उन्हे सफल होना है तो कोचिंग पर निर्भर रहने के बजाय सेल्फ स्टडी पर फोकस करना बेहतर होगा.
अपाला मिश्रा ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट (MOCK TEST) दिए शुरुआती टेस्ट के दौरान जब उनके नंबर कम आते थे तो वो हताश हो जाती थी किन्तु उन्होंने कभी भी हताशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.
यह भी पढे : IFS AISHWARYA SHEORAN – ग्लैमर जगत की चकाचौंध से प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर
APALA MISHRA कितने घंटे पढ़ाई करती थी ?
अपाला मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया की उन्होंने ज्यादा देर पढ़ाई करने की बजाय 7 से 8 घंटे पूरे फोकस के साथ पढ़ाई की. अपाला मिश्रा का कहना है की अगर आप पूरे फोकस के साथ कम समय पढ़ते हो तो भी आप कम फोकस के साथ ज्यादा देर पढ़ाई करने वाले से बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाओगे.
अपाला मिश्रा ने बताया की उन्होंने हमेशा ही तैयारी के दौरान TIME की बजाय QUALITY पर ज्यादा फोकस किया ओर तैयारी के दौरान समय को व्यर्थ न करते हुए निरन्तरता को बनाए रखा.
UPSC ASPIRANTS के लिए APALA MISHRA का संदेश क्या है ?
अपाला मिश्रा का UPSC ASPIRANTS के लिए संदेश है की तैयारी के दौरान खुद पर हमेशा भरोसा बनाए रखना, अगर आप सच्चे मन के साथ पूर्ण मेहनत ओर लगन के साथ तैयारी करोगे तो आप एक न एक दिन अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करोगे.
अपाला मिश्रा के अनुसार अगर आपको यूपीएससी मे सफलता प्राप्त करनी है तो आपको एक बेहतर रणनीति के साथ मे तैयारी करनी होगी साथ ही साथ आपको ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने के साथ आंसर राइटिंग पर मेहनत करनी होगी.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…