HomeAMAZING FACTSकहीं रंगबिरंगी अंडरवियर पहनकर तो कहीं खिड़की से फर्नीचर बाहर फेंककर करते...

कहीं रंगबिरंगी अंडरवियर पहनकर तो कहीं खिड़की से फर्नीचर बाहर फेंककर करते हैं नए साल का स्‍वागत, पढ़‍िए अजीबोगरीब परंपराएं | 5 unusual New Years Eve traditions from around the world

दुनिया के ज्‍यादातर देशों में नए साल को लोगों के लिए सुख-समृद्धि लाने वाला साल माना जाता है. नए साल का स्‍वागत करने के लिए दुनिया के कई देशों में अनोखी किस्‍म की मान्‍यताएं है. जानिए ,ऐसे ही कुछ ऐसे देश, जहां नए साल का स्‍वागत किया जाता है अनोखे तरीके से…

New Years Eve traditions

दुनिया के ज्‍यादातर देशों में नए साल को लोगों के लिए सुख-समृद्धि लाने वाला साल माना जाता है. अलग-अलग देशों मे नए साल का स्‍वागत करने के लिए दुनिया के कई देशों में अनोखी किस्‍म की मान्‍यताएं है. लोगों का मानना है.

इन मान्‍यताओं और परंपराओं का पालन करने से नया साल खुशहाली लेकर आता है. जानिए दुनिया के कुछ ऐसे देश, जहां नए साल को से‍लिब्रेट करने से जुड़ी मान्‍यताएं आपको चौंकाती हैं.

डेनमार्क: यहां पर नए साल का सेलिब्रेशन अनोखे तरह से किया जाता है. यहां के लोग सालभर इस्‍तेमाल न की जाने वाली प्‍लेट्स को इकट्ठा करते हैं. ओर फिर नए साल के मौके पर इन्‍हें मेहमानों और फैमिली मेम्‍बर्स के सामने तोड़ते हैं. ऐसा करने पर माना जाता है कि नए साल के मौके पर घर में समृद्ध‍ि आती है. (PS: ActiveTimes)

जापान: यहां न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की शुरुआत दुनिया के दूसरे देशों से बिल्‍कुल ही अलग तरह से होती है. जापान में नए साल की रात को सड़कों पर 108 बार घंटा बजाया जाता है. यह परंपरा बौद्धधर्म से जुड़ी है. ऐसा माना जाता है कि घंटा बजाने से इंसानी पाप खत्‍म हो जाते हैं.

ऐसे मे लोगों के घर में सुख-समृद्ध‍ि आती है. यह परंपरा नए साल के लिहाज से बेहद शुभ मानी जाती है. (PS: Mykyoto)

यह भी पढे : SRIDHAR PINNAPUREDDY : बचपन से कंप्यूटर के प्रति लगाव को करियर में बदल खड़ा कर डाला 300 करोड़ का साम्राज्य, साथियो ने किया था साथ देने से मना

इटली: इटली का रिवाज भी काफी अनोखा है. यहां नए साल पर लोग अपनी खिड़की से घर के पुराने सामान और फर्नीचर फेंक देते हैं. ऐसा करने के पीछे यहां के लोगों का मानना है कि इससे नए साल की शुरुआत बेहतर होती है. इसलिए यहां के लोग कम्‍बल से लेकर तकिए तक बाहर फेंक देते हैं. (PS: Medium)

साउथ अमेरिका: यहां के ब्राजील, बोलिविया और मेक्सिको जैसे देशों में सेलिब्रेशन का अंदाज बिल्‍कुल ही अनोखा है. यहा के लोगों का मानना है कि इंसान की रंगबिरंगी अंडरवियर ही तय कर करती है कि उसके लिए नया साल कैसा होगा.

इन देशों में न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले ही लोगों द्वारा रंगों का चुनाव कर लिया जाता है. जैसे – अगर किसी को प्‍यार चाहिए तो रेड और पैसा चाहिए तो पीली अंडरवियर पहनते हैं. वहीं, सफेद अंड‍रवियर का चुनाव शांत जीवन के लिए किया जाता है. (PS: Threadcurve)

यह भी पढे : सर्दी में गोंद के लड्डू तो आपने खूब खाए होंगे, क्या आप जानते हैं आखिर ये ‘गोंद’ बनता कैसे है?

अर्जेंटीना में नए साल को मनाने का रिवाज भी कुछ हद तक इटली के जैसा ही है. इटली में लोग घर का सामान खिड़की से बाहर फेंकते हैं, किन्तु इसके विपरीत अर्जेंटीना में लोग अपने घर में रखे पुराने डॉक्‍यूमेंट और पेपर फेंकते हैं. यहा के लोगों में मान्‍यता है कि पिछली सारी चीजों को पीछे छोड़ते हुए हम नया साल मनाने को तैयार हैं और ऐसा करने से उनके घर मे खुशहाली आती है. (PS: Whiztimes)

यह भी पढे : JITENDRA CHAUHAN : अपने कौशल के दम पर खड़ा किया 250 करोड़ का कारोबार, प्रधानमंत्री सहित कई प्रसिद्ध हस्तिया है इनकी ग्राहक

Explore more articles