HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT NARVE MILITARY : नार्वे की सेना क्यों सैनिकों से...

AMAZING FACTS ABOUT NARVE MILITARY : नार्वे की सेना क्यों सैनिकों से मांग रही है अपने सैनिकों के यूज किए हुए अंडरगारमेंट्स?

AMAZING FACTS ABOUT NARVE MILITARY : कोरोनावायरस महामारी के बीच नॉर्वे की सेना ने अपनी सर्विस पूरी करने वाले सैनिको को इस्तेमाल किए हुए अंडरगार्मेंट्स वापस लौटाने को कहा है, इनका इस्तेमाल अन्य सैनिकों द्वारा किया जाएगा.

AMAZING FACTS ABOUT NARVE MILITARY

AMAZING FACTS ABOUT NARVE MILITARY

नॉर्वे की सेना (नॉर्वे सैन्य) ने हाल ही मे अपने सैनिकों के लिए एक खास ओर अनोखा ऑर्डर जारी किया है, इस ऑर्केर मे सैनिकों को अपनी सर्विस के बाद अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए अंडरगार्मेंट्स को वापस करने के लिए कहा है. यहा पर हर कोई सेना के इस अनोखे आदेश के बारे मे जानकर हैरान है कि आखिर सेना ने ऐसा करने के लिए क्यों कहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर नॉर्वे की सेना ने ऐसा क्यों कहा है और सैनिकों (नॉर्वे सेना के सैनिक) के द्वारा इस्तेमाल किए हुए अंडरगार्मेंट्स (अंडरगारमेंट्स) का आखिर क्या किया जाएगा. हैरानी की बात यह है कि इन अंडरगार्मेंट्स का इस्तेमाल अब दूसरे सैनिक करेंगे.

आइए जानते हैं कि सेना ने आखिर यह आदेश क्यों दिया है और यहा पर अंडरगार्मेंट्स का फिर से इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है. साथ ही यह भी जानते हैं कि सेना के इस आदेश का ओर कोरोना वायरस महामारी का आपस मे क्या संबंध है…

क्या आदेश दिया है नार्वे की सेना ने?

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे की सेना ने अपने उन सैनिकों के लिए एक फरमान जारी किया है, जिन्होंने अपनी सर्विस पूरी कर ली है. यहा की सेना का कहना है कि जिन सैनिकों ने अपनी सर्विस पूरी कर ली है, वो अपने अंडरगार्मेंट्स को वापस लौटा दें. इस बारे मे सेना ने सैनिकों को मोजे, ब्रा और अंडरवियर जैसे अंडरगार्मेंट्स को सर्विस के बाद फिर से लौटाने को कहा है. इससे पहले यहा की मिलिट्री ने स्वेच्छा से ऐसा करने के लिए कहा था, लेकिन बाद मे इसे अनिवार्य कर दिया है और अब वहा के सैनिकों के लिए ऐसा करना अनिवार्य है.

यह भी पढे : AMAZING FACTS ABOUT FLIGHT MODE : जानिए हवाई यात्रा के दौरान फोन स्विच ऑफ करने या Aeroplane Mode में डालने के लिए क्‍यों कहा जाता है?

नार्वे की सेना द्वारा ऐसा क्यों किया गया है?

आपको बता दें कि कोरोनावायरस से विश्व की सप्लाई चेन काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. इसी वजह से अलग अलग देशों में मास्क, टीके और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की काफी कमी आ गई है. यहां तक कि कुछ देश में तो फ्यूल वितरण भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है और वहा के लोगों को ऐसे मे काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से कई जगह तो महंगाई भी हद से ज्यादा बढ़ गई है और कीमतें भी सप्लाई चेन से प्रभावित हो रही है. ऐसी स्थिति में नॉर्वे सेना में यह आदेश भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई सप्लाई चेन के कारण को ध्यान मे रखते हुए लिया गया है.

नॉर्वे में भी अलग-अलग देशों के तरह सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से सामान की आपूर्ति सही समय पर नहीं हो पा रही है. इस वजह से नए सैनिकों के लिए अंडरगार्मेंट्स की कमी हो रही है, इसी वजह से यहा के रिटायर होने वाले सैनिकों को ऐसा करने के लिए कहा गया है. इससे अन्य सैनिकों को हो रही मुश्किल का हल निकाला जाएगा. आपको बता दें कि यहा पर हर साल सेना में 8000 नए सैनिकों को रिक्रूट किया जा रहा है. इससे पहले तक यहा के सिपाहियों को अंडरवियर, ऊन के मोज़े और टी-शर्ट जैसे अंडरगारमेंट रखने की अनुमति थी.

ज्ञात रिपोर्ट के अनुसार, सेना के अधिकारियों का इस बारे मे कहना है कि अंडर गारमेंट की कमी को देखते हुए हमने किट के इस हिस्से का दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में सोचा है, इससे हमें मदद मिलेगी. वर्तमान समय मे हमारे पास पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण ऐसा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- FACTS ABOUT CHAMPANGE : पार्टियों में उड़ाई जाने वाले शैंपेन क्या होती है? ओर क्या यह शराब है

Explore more articles