HomeUPSCIAS B CHANDRAKALA - "लेडी दबंग" छवि वाली महिला आईएएस अधिकारी, जानिए...

IAS B CHANDRAKALA – “लेडी दबंग” छवि वाली महिला आईएएस अधिकारी, जानिए कैसे मिली इन्हे ये उपाधि

“एक नारी अपने में ना जाने कितने रूप समेटे हुए होती है”

IAS B CHANDRAKALA SUCCESS STORY : आज हम बात करने जा रहे है लेडी दबंग आईएएस अधिकारी बी चन्द्रकला की कहानी की कैसा रहा उनका सफर, आइये जानते है –


बी. चन्द्रकला (IAS B CHANDRAKALA) ने वर्ष 2008 में अपने यूपीएससी के चौथे प्रयास में देश में 409वी रैंक हासिल करते हुए सफलता पायी थी, चन्द्रकला आंध्रा प्रदेश की रहने वाली बंजारा जाती की एस सी कैंडिडेट है जिन्हे सेलेक्ट होने के बाद यू पी कैडर मिला.

IAS B CHANDRAKALA

IAS B CHANDRAKALA का जन्म ओर बचपन


बी. चन्द्रकला का जन्म 27 सितम्बर 1979 को देश की फर्टिलाइजर सिटी, रामागुंडम, करीमनगर, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में एक बंजारा जनजाति के एस. सी. (SC) परिवार में हुआ था किन्तु इनके घर में किसी भी प्रकार का जातिगत प्रभाव नहीं था. इनके घर में सभी को शिक्षा और करियर चुनने की आज़ादी थी.

बी चन्द्रकला के पिता – बी. किशन अपने शहर की ही “रामागुंडम स्थित फ़र्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया” में वरिष्ठ टेक्नीशियन से रिटायर्ड अधिकारी है, वही उनकी माता – बी. लक्ष्मी एक बिज़नेस वीमेन है. चन्द्रकला के दो भाई – बी. रघुवीर एवं बी. महावीर जॉब करते है वही एक बहन – बी. मीना एक कॉस्मेटिक कंपनी में कार्यरत है. बी चन्द्रकला का असली नाम – भुक् चंद्रकला निरु है.


यह भी पढ़े : IAS DEEPAK RAWAT – कबाड़ डीलर के आईडिया से IAS अधिकारी, निराला है निरीक्षण का अंदाज

IAS B CHANDRAKALA

IAS B CHANDRAKALA की EDUCATION –


अपनी माँ को अपना रोल मॉडल मानने वाली बी चन्द्रकला ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की, अपनी दसवीं कक्षा में जब चन्द्रकला के मार्क्स अच्छे नहीं आये थे तब उनकी माँ जो स्वयं अनपढ़ थी ने बी चन्द्रकला को शिक्षा का महत्व समझाया, वही से उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया जो आईएएस बनने तक जारी रहा.

बी चन्द्रकला ने अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने पश्चात हैदराबाद के “कोटी वुमेन्स कॉलेज” से ग्रैजुएशन कम्पलीट किया, इसी दौरान जब वे अपने सेकंड ईयर में थी तभी उनकी शादी ए. रामुलू (सरकारी विभाग में इंजीनियर) से कर दी गयी थी, दोनों के एक पुत्री – कीर्ति चंद्रा भी है, बी चन्द्रकला ने शादी के पश्चात ही पति की प्रेरणा से पी जी (इकोनॉमिक्स) – उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पूरी की.


बी चन्द्रकला ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद आंध्रा प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी जहा वे अपनी कैटेगरी में टॉपर बनी एवं उन्हें सहकारी समितियों के उप निबंधक के रूप में नियुक्ति दी गयी.

बी चन्द्रकला नौकरी के साथ में आगे और पढाई जारी रखते हुए यूपीएससी देकर आईएएस बनना चाहती थी, लेकिन उन्हें अपने पहले तीन प्रयासों में सफलता हासिल नहीं हो पायी फिर पूरी मेहनत और जोर लगाते हुए सिविल सर्वेंट बनने के माइंडसेट के साथ तैयारी करते हुए इन्होने अपना चौथा चौथा प्रयास वर्ष 2008 में दिया जिसमे उन्होंने पुरे देश में 409 वी रैंक पाते हुए एग्जाम को क्लियर किया.


यूपीएससी क्लियर करने के बाद बी चन्द्रकला को यूपी कैडर मिला जहा उनकी सबसे पहली पोस्टिंग इलाहाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में हुई.

यह भी पढ़े : IAS PRIYANKA DIWAN – कॉलेज में आये कलेक्टर के रुतबे से प्रेरित हो बनी अपने पहले प्रयास में आईएएस अधिकारी

IAS B CHANDRAKALA

बी चन्द्रकला की पोस्टिंग डिटेल –


  • वर्ष 2009 –  मुख्य विकास अधिकारी (CDO), इलाहाबाद
  • वर्ष 2010 –  एसडीएम (SDM), इलाहाबाद 
  • वर्ष 2012 –  जिला मजिस्ट्रेट (DM), हमीरपुर
  • वर्ष 2014 –  जिला मजिस्ट्रेट (DM), मथुरा
  • वर्ष 2015 – जिला मजिस्ट्रेट (DM), बुलंदशहर
  • वर्ष 2016 –  जिला मजिस्ट्रेट (DM), बिजनौर एवं उसी वर्ष सितंबर माह में मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया, काम के प्रति ईमानदारी और सजगता के चलते. 
  • वर्ष 2017 –  मार्च में, उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया साथ ही उन्हें नई दिल्ली में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
  • वर्ष 2017 –  साध्वी निरंजन ज्योति की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया.
  • वर्ष 2017 –  पुनः उत्तर प्रदेश लौटते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग में “Special Secretary” के रूप में नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़े : IAS MANOJ KUMAR RAI : दिल्ली की सडको पर अंडे, सब्जी बेच और सफाई कर बने आईएएस

IAS B CHANDRAKALA

बी चन्द्रकला की लेडी दबंग की छवि – 


आईएएस बनने के बाद यूपी में विभिन्न जगहों पर रहने के कारण और सीनियर आईएएस अधिकारी होने के नाते उनके कार्य करने की शैली तेज-तर्रार थी बी चन्द्रकला कही भी आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंच जाती थी, निरिक्षण के दौरान सब कुछ सही से व्यवस्थित ना होने पर तुरंत ही अपने अधीनस्थों को डाँट पीला देती थी.

एक बार जब बी चन्द्रकला किसी रैली में जा रही थी तभी वहा किसी युवक ने बिना परमिशन उनकी सेल्फी ले ली थी जिसकी वजह से उस युवक को पुलिस के साथ मुखातिब होना पड़ा बस तभी से सरकारी गलियारों में वे ‘लेडी दबंग’ नाम से विख्यात हो गयी.


यह भी पढ़े : IAS NAMRATA JAIN – बचपन मे आठवी कक्षा मे स्कूल मे आई महिला अफसर को सुन कर लिया IAS बनने का निर्णय

IAS B CHANDRAKALA

सोशल मीडिया का क्रेज़ – 


अक्सर देखा गया कई सारे सीनियर आईएएस अधिकारी भी अब सोशल मीडिया का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे है, पहले यह काम किसी सेलिब्रिटी या फ़िल्मी सितारे का हुआ करता था किन्तु अब इसकी चका-चौंध से कोई भी बच नहीं पाया है इसी कड़ी में आईएएस बी चन्द्रकला भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, खबर के अनुसार उनकी फैन फॉलोविंग किसी कई बड़े सितारों से भी ज्यादा है.

इन्होने फेसबुक अकाउंट पर अपने कई सारे फैन पेज बना रखे है इसके साथ ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी सक्रीय रूप से इनकी पोस्ट मिल जाती है.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles