HomeAMAZING FACTS40 लाख की नौकरी छोड़ कामवाली बाई क्यों बन गईं यह महिला?...

40 लाख की नौकरी छोड़ कामवाली बाई क्यों बन गईं यह महिला? पिता की मौत और पति से तलाक के बाद लिया फैसला

वह अगस्त 2001 में एक हाई-स्ट्रीट बैंक से जुड़ी थीं, जहां वह कस्टमर केयर ए​ग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करना शुरू किया था. उस समय उनकी सैलरी करीब डेढ़ लाख रुपये के बराबर थी. वर्ष 2017 में उनकी सैलरी करीब 40 लाख रुपये हो गई थी.

40 लाख की नौकरी छोड़ कामवाली बाई क्यों बन गईं यह महिला

(PS: Social Media)

पिछले कुछ दिनों से एक महिला बहुत चर्चा में हैं. इस महिला का नाम है- क्लेयर बर्टन. यह ब्रिटेन की रहने वाली हैं. इस महिला के पिता की मौत 2017 में हो गई और फिर अगले ही साल पति से भी तलाक हो गया. यह महिला बैंक में नौकरी करती थीं ओर इसकी सैलरी 40 लाख रुपये के बराबर पहुंच गई थी. लेकिन जिस चीज को लेकर यह महिला इन दिनों चर्चा में हैं, वो खास बात हम आपको बताते हैं.

बर्टन नाम की यह महिला इन दिनों ‘कामवाली बाई’ बनी हुई हैं. वह कुछ घरों में साफ-सफाई और चौका-बर्तन कर रही हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, बर्टन नाम की ये महिला लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ कर घरों मे दाई वाला काम कर रही हैं.

इस बात पर लोगों को आश्चर्य इसलिए भी ज्यादा हो रहा है क्योंकि जिस कोविड के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद हो गईं.. जिस दौर में लाखों लोग जॉब से निकाल दिए गए.. जिस दौर में लोग एक नौकरी के लिए तरस रहे हैं, ओर नई जॉब तलाश रहे हैं, बस एक मौका ढूंढ रहे हैं… उस दौर में इस ​महिला ने 40 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी!

दुख ओर सदमे से उबरने में मिल रही मदद

लाखों रुपये की नौकरी छोड़ कोई पैशन वाला या शौकिया काम करने, खेती करने, इंटरप्रेन्योर बनने की खबरें तो आज तक आपने खूब पढ़ी होंगी, लेकिप ब्रिटेन की रहने वाली क्लेयर बर्टन की कहानी इन सबसे बिल्कुल जुदा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्टन 6 घरों में साफ-सफाई का काम कर रही हैं. पिता की मौत और पति से तलाक के बाद लगे सदमे से उबरने के लिए बर्टन ने यह कदम उठाया है.

उनका कहना है कि घरों में साफ-सफाई करना, कॉरपोरेट जॉब में ईमेल लिखने से बिल्कुल अलग है और उनका मन इसमें मन लग रहा है. दूसरे लोगों के विपरीत वह इसे अपने करियर का सबसे अच्छा और बड़ा फैसला मानती हैं.

इंस्टाग्राम पर मिली प्रेरणा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्लेयर बर्टन को ऐसा करने की प्रेरणा इंस्टाग्राम पर मिली. एक इंस्टाग्राम यूजर मिसेज हिंच को देखने के बाद उन्होंने ऐसा करना शुरू किया. बर्टन ने बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर मिसेज हिंच को देखकर महसूस हुआ कि हफ्ते में 4 घंटे सफाई करने से उन्हें सुकून और शांति मिल सकती है.

ऐसा करना बर्टन के लिए किसी मेडिटेशन से कम नहीं था. उनका कहना है कि जनवरी 2019 तक वह एक गाइड की मदद से अपने पिता की मौत और पति से तलाक के बाद लगे सदमें से उबर पाईं.

बैंक में जॉब करती थीं बर्टन

बर्टन ने एक लंबे समय तक बैंक में जॉब किया. वह अगस्त 2001 में एक हाई-स्ट्रीट बैंक से जुड़ी थीं, जहां पर उन्होंने कस्टमर केयर ए​ग्जिक्यूटिव यानी ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के तौर पर काम करना शुरू किया था.

उस समय उनकी सैलरी करीब डेढ़ लाख रुपये के बराबर थी. इसी दौरान सितंबर 2003 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड डेव के साथ शादी कर ली. जॉब में प्रमोशन मिलने के बाद वर्ष 2017 में उनकी सैलरी करीब 40 लाख रुपये हो गई थी.

2017 में ​बर्टन के पिता की मौत, 2018 में पति से तलाक

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष बर्टन के पिता लीवर कैंसर से जूझ रहे थे और इस बीमारी से जूझते-जूझते हुए ही 2017 में उनकी मौत हो गई थी. पिता की मौत को एक साल भी नहीं हुआ था कि 2018 में उनका पति डेव से तलाक हो गया. डेव से उन्होंने लव मैरिज की थी. इस तलाक के बाद उन्हें काफी सदमा लगा था.

बर्टन के मुताबिक, पिता की मौत और पति से तलाक के बाद उन्हें लग रहा था कि उनका जीवन खत्म हो गया है. वह बिल्कुल अकेली हो गईं और कई महीनों तक उसके यही हालात रहे. फिर जब वह घर में सफाई और अन्य कामों में व्यस्त रहती थीं तो उन्हें बहुत शांति मिलती थी.

उनकी जिंदगी मे एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें साफ-सफाई करने और घर के अन्‍य कामों से बहुत नफरत थी. इन कामों के लिए वह दूसरों को पैसे दिया करती थीं. लेकिन अपने सदमे से उबरने में उन्हें इन्हीं कामों ने मदद की और उन्हें ऐसा करना अच्छा लगने लगा.

कम इनकम लेकिन सुकून वाली लाइफ

कोरोना महामारी के समय जब दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लगाया गया तो इस दौरान बर्टन का भी काम वर्क फ्रॉम होम हो गया. लॉकडाउन के दौरान घर से काम करते हुए वह अपने घर के काम और साफ-सफाई भी करने लगीं. इन कामों को करने से उन्हें खुशी मिलने लगी. ऐसे में उन्होंने सोचा, जब थोड़ा काम कर के उन्हें सुकून मिल रहा है तो क्यों ना इसे ही अपना फुलटाइम काम बना लिया जाए और फिर इसके बाद बर्टन ने अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लिया.

उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी और फुल टाइम क्लीनर बन गईं. अब वह न केवल अपने घर की, बल्कि 6 अन्य घरों की भी सफाई करती हैं. हालांकि 6 घरों में काम करके पहले जितनी इंकम तो नहीं हो पाती. बर्टन के मुताबिक, उनकी आमदनी पहले से करीब 70 फीसदी कम हो गई है, लेकिन उनके पास सुकून भरी लाइफ है. फिलहाल उनके पास जो पैसे आ रहे हैं, वह उनके खर्च के लिए पर्याप्त हैं.

यह भी पढ़ें: एक ही रूट की ट्रेनों में क्यों होता है अलग-अलग किराया, कैसे तय होती है टिकट की कीमत

Explore more articles