HomeSUCCESS STORYAROKIASWAMY VELUMANI : सरकारी नौकरी छोड़ बिज़नेसमेन बनने का सफर, आज है...

AROKIASWAMY VELUMANI : सरकारी नौकरी छोड़ बिज़नेसमेन बनने का सफर, आज है 3600 करोड़ का साम्राज्य

“सफलता पाने के लिए केवल स्किल्स से कुछ नहीं होता उस पर एक्शन भी लेना होता है”

अरोकियास्वामी वेलुमणि (AROKIASWAMY VELUMANI) का यह सफर बहुत मुश्किलों भरा था जहा एक समय ऐसा भी था की उनके पास भूख मिटाने के लिए खाना नहीं था, और पहनने को कपडे नहीं थे, और पैसो की तंगी का मंजर तो यह था की उन्हें दो वक़्त की रोटी के लिए भी पिता के साथ खेतो में काम करना पड़ता था. 

ऐसी अवस्था में रहकर उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर जीवन में वो मुकाम हासिल कर दिखाया जो अन्य लोगो के लिए दिवास्वपन मात्र है. 

AROKIASWAMY VELUMANI

AROKIASWAMY VELUMANI का जन्म ओर बचपन

अरोकियास्वामी वेलुमणि का जन्म तमिलनाडु के कोयम्बटूर के पास एक छोटे से गांव पेनुरी में हुआ था, अपने सभी भाई-बहनो में वे सबसे बड़े थे उनके बाद दो भाई और एक बहिन थी.

उनके पिता एक धरतीपुत्र किसान थे जिनके पास स्वयं की जमीन नहीं थी वे दूसरे साहूकारों की जमीन पर खेती का कार्य करते थे जहा से केवल मात्र परिवार का पोषण हो सकता था लेकिन अन्य जरूरते पूरी नहीं हो पाती थी.

यह भी पढ़े : K. P. NANJUNDI : लोगो के पैरो में गिरने से लेकर शिखर की उच्चाई तक की दास्ताँ

AROKIASWAMY VELUMANI

संघर्ष ओर ग़रीबी का सामना

पिता को बचपन से ही मजदूरी और जीवन का संघर्ष करते हुए देखकर उनके मन में ख्याल आता था की कैसे भी हो वे बड़े होकर कुछ ऐसा जरूर करना चाहेंगे की इन सभी समस्याओ से छुटकारा मिल पाए. 

अरोकियास्वामी वेलुमणि की स्कूली शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई. आज भी वो दिन याद करते हुए अरोकियास्वामी वेलुमणि बताते है की उनके पास एक ही शर्ट हुआ करती थी और जब भी वो धुलती थी तब उन्हें उस दिन स्कूल सिर्फ हाफ पेंट में ही भेज दिया जाता था.

बचपन में अरोकियास्वामी वेलुमणि और उनके भाई-बहनो को खाना भी भरपेट नहीं मिल पाता था, घर में बड़े होने के कारण छोटे का ख्याल रखना होता था की उनके लिए भी खाना बचा रह सके इस वजह से कई बार भूख होते हुए भी रोटी नसीब नहीं होती थी. 

यह भी पढ़े : AASIFE AHMED : अपने शौक को प्रोफेशन में बदल खड़ा किया 50 करोड़ का कारोबार

AROKIASWAMY VELUMANI

जीवन के प्रति सकारात्मक नज़रिया

वेलूमनी बचपन से ही जीवन के प्रति एक आशावादी नजरिया रखते थे जहा उन्हें गिलास हमेशा आधा भरा ही नज़र आता था ना की आधा खाली, वे हमेशा जीवन में कुछ अच्छा ही तलाशते रहते थे.

इसी तरह जीवन में संघर्ष करते हुए जब वे बड़े हुए तो परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए वर्ष 1978 में अपने करियर की शुरुआत “जैमिनी कैप्सूल्स” जो एक टेबलेट बनाने की कंपनी थी वहा पर मात्र 150 रुपये की तनख्वाह पर केमिस्ट के तौर पर पहली नौकरी मिली. परन्तु कंपनी चार साल बाद ही बंद हो गयी उनके सामने फिर से रोजगार की समस्या खड़ी हो गयी, इसी जदोजहद में वर्ष 1982 में उन्होंने “भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर” (BARC) में साइंटिफिक असिस्टेंट की नौकरी के लिए अर्जी लगाईं जहा पर उन्हें नौकरी मिल गई.

यहाँ पर उनकी पगार बढ़ कर 880 रुपया प्रति महीना हो गयी और वे इस सैलरी में बड़े अच्छे से जीवन का आनंद लेते हुए परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, अपनी जॉब करते हुए ही उन्होंने अपनी पढाई को जारी रखते हुए अपना पोस्ट-ग्रैजुएशन किया और फिर आगे की पढाई मुम्बई-यूनिवर्सिटी से करते हुए थायरॉइड बायोकेमिस्ट्री में डॉक्टरेट किया.

यह भी पढ़े : AMBARISH MITRA : स्लम से डॉलर तक का सफर, जाने कैसे उन्होंने बनाया अपने सपनो का ताजमहल

AROKIASWAMY VELUMANI

जब नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया

अरोकियास्वामी वेलुमणि की ज़िन्दगी अब बड़े आराम से गुजर रही थी उन्हें नौकरी करते हुए भी लगभग 13 साल हो गए थे जहा उनकी सैलरी भी अच्छी हो गयी थी लेकिन उन्हें लगने लगा की वे कम्फर्ट जोन में जी रहे है. और उन्होंने बचपन में पिता और खुद के कठिन दौर को याद करते हुए सरकारी नौकरी को छोड़ स्वयं का बिज़नेस करने की ठानी.

अरोकियास्वामी वेलुमणि के इस कदम से परिवार वाले नाराज़ हुए लेकिन उनकी पत्नी ने साथ दिया और उन्होंने अपने पी एफ फण्ड से पैसा निकलकर मात्र एक लाख की पूंजी के साथ वर्ष 1995 में साउथ मुम्बई के बायकुल्ला में 200 स्क्वायर फ़ीट के गेराज में “थायरोकेयर” की शुरुआत की.

बिज़नेस के स्टार्टिंग में वे खुद लैब्स और हॉस्पिटल में जाकर सैंपल लेकर आते थे. शुरू में ज्यादा सैंपल भी नहीं मिल पाते थे शुरूआती मुश्किलों को देख कर एक बार लगा की कही कुछ गलत कदम तो नहीं उठा लिया गया है लेकिन हिम्मत ना हारते हुए वे लगे रहे. धीरे-धीरे उनके यहाँ पर सैम्पल्स की संख्या बढ़ने लगी और वर्ष 1998 तक आते आते उनके यहाँ पर 15 स्टाफ काम करने लगे और टर्न ओवर बढ़ कर हो गया एक करोड़ के पार.

इसके बाद उन्होंने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए वे थायरॉइड टेस्टिंग के अलावा डायबिटीज, आर्थराइटिस जैसे और भी बहुत सारे ब्लड टेस्ट करने लगे, आज उनकी लेब में लगभग 50,000 सैम्पल्स प्रतिदिन आते हैं, जिसमें 80 फीसदी टेस्ट थायरॉइड के होते हैं. 

यह भी पढ़े : RENUKA ARADHYA : मुसीबतों के चक्रवाती तूफान से निकल कर खड़ी की अपनी सफलता की इमारत

AROKIASWAMY VELUMANI

कंपनी की वेल्यू है 3600 करोड़ से अधिक

आज अरोकियास्वामी वेलुमणि की कंपनी “थायरो केअर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड” का कुल बाजार पूंजीकरण 3600 करोड़ से ज्यादा का है इसके साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड करवाते हुए

आईपीओ लेकर आये जिसकी सफलता का अनुमान किसी को नहीं था उनका यह आईपीओ 70 गुना से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हुआ था.

इसके साथ ही आज थायरो केअर की पुरे भारत में 1200 से ज्यादा फ्रैंचाइज़ी और 1000 स्टाफ के साथ काम कर रहा है. जहा पर स्टाफ का औसत सालाना वेतन तीन लाख के पार है. वेलुमनी के पास कंपनी के 65 फीसदी शेयर हैं, 20 फीसदी शेयर सामान्य लोगों के पास और 15 फीसदी शेयर प्राइवेट इक्विटी के पास है.

अंत में बस इतना ही की अरोकियास्वामी वेलुमणि की कहानी सफलता के शिखर पर पहली सीढ़ी से चढ़ते हुए शिखर पर पहुंचने की दास्ताँ है जहा हर इंसान को पहुंचने का हक़ है जरुरत है तो केवल वेलूमनी जैसे आशावादी नज़रिये की.

तो दोस्तों आपको अगर इस स्टोरी से प्रेरणा मिली तो हो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर कीजिये ताकि अन्य लोगो में भी इस स्टोरी के माध्यम से प्रेरणा ले सके और उनमे भी जीत का जज्बा जग सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles