HomeTECHएथर एनर्जी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप ई-स्कूटर 450 एपेक्स: ट्रांसपेरेंट बॉडी...

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप ई-स्कूटर 450 एपेक्स: ट्रांसपेरेंट बॉडी और 157km की रेंज के साथ”

एथर 450 एपेक्स: आज (6 जनवरी), एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप ई-स्कूटर ‘450 एपेक्स‘ को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला ई-स्कूटर बताया है, जो कि 157km की रेंज के साथ आता है और इसका मुक़ाबला ओला S1 प्रो के साथ है।

इस नए ई-स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इसकी बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। ग्राहक 2,500 रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं, जिसमें 450X एपेक्स के साथ 5-साल या 60,000km की बैटरी वारंटी शामिल है।

यह भी पढ़े : Xiaomi Redmi Note 13: 200MP कैमरा और 120W की चार्जिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ…

ather 450 apex

एथर 450 एपेक्स सिर्फ इंडियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा

इसका डिज़ाइन सिर्फ इंडियम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें ट्रांसपेरेंट साइड बॉडी पैनल हैं। इसमें अन्य हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ई-स्कूटर कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने बताया कि इस लिमिटेड एडिशन को मार्केट में लिमिटेड यूनिट में ही उतारा जाएगा और कंपनी इसका प्रोडक्शन भी डिमांड के अनुसार सिर्फ अक्टूबर-2024 तक ही करेगी। 450X एपेक्स की डिलीवरी मार्च-2024 से शुरू होगी। इसकी मार्केट में सीधी टक्कर ओला S1 प्रो के साथ होगी।

यह भी पढ़े : Railway ला रहा है Super App, एक ही ऐप में मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर सभी सुविधाए

ather 450 apex

Ather 450X Apex Performance

ई-स्कूटर की परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए, एथर एनर्जी का दावा है कि 450 एपेक्स पेट्रोल स्कूटर की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस और राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें 7.0 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 9.38 bhp की पावर और 26 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

450 एपेक्स 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.9 सेकेंड में और 100 kmph की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकता है। इसमें पांच राइड मोड्स- ईको, राइड, स्पोर्ट, वॉर्प, और वॉर्प+ (नया) हैं।

इस ई-स्कूटर में 3.7 kWh का बैटरी पैक है, जिससे एक बार चार्ज करने पर 157 किमी की रेंज है। बैटरी को 0-100% तक 5 घंटे 45 मिनट में घर पर चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से 1.5 किमी/मिनट तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है।

कोस्टिंग रीगन फीचर से रेंज में 7% वृद्धि का दावा

इसमें कोस्टिंग रीगन फीचर भी है, जिससे स्कूटर को ढलान या प्लेन सरफेस पर बिना एक्सीलरेशन के मूव करने पर एनर्जी को वापस बैटरी में पहुंचाया जाता है और 7% तक की बेहतर रेंज मिलती है।

इसमें हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, GPS नेविगेशन, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव ट्रैकिंग जैसी कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं।

450 एपेक्स के साथ, एथर एनर्जी एक और फैमिली ई-स्कूटर पर काम कर रहा है, जो कम प्राइस पर अधिक रेंज के साथ आने की उम्मीद है।

Explore more articles