HomeUPSCIPS SIMALA PRASAD - भारत की वह खूबसूरत महिला IPS जिससे खौफ...

IPS SIMALA PRASAD – भारत की वह खूबसूरत महिला IPS जिससे खौफ खाते है बदमाश

IPS SIMALA PRASAD SUCCESS STORY – आज हम चर्चा कर रहे है चर्चित हस्ती आईपीएस सीमाला प्रसाद (IPS SIMALA PRASAD) की, जो की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी है, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने के कारण प्रशासनिक फेरबदल से ‘बैतूल’ की एस. पी. (SP) बनाई गई.


कोरोना महामारी के बीच में उनके द्वारा लिखी गई एक खूबसूरत कविता भी चर्चा में रही थी. जिसका शीर्षक ‘में खाकी हूँ’ है.

IPS SIMALA PRASAD का जीवन परिचय

सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टुंबर 1980 को भोपाल में हुआ था. सीमाला प्रसाद के पिता ‘श्री भगीरथ प्रसाद’ जो की मध्य-प्रदेश से पहले आईएएस अधिकारी रहे, और वर्तमान में भिंड लोकसभा सीट से सांसद हे. और उनकी माता श्रीमती मेहरुन्निसा परवेज एक प्रख्यात हिंदी साहित्यकार है.   


यह भी पढ़े : IAS ANNA RAJAM MALHOTRA – देश की पहली महिला आईएएस ऑफिसर | संघर्ष से सफलता की कहानी

IPS SIMALA PRASAD की शिक्षा


सिमाला की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा ‘सेंट जोसेफ को-एज्युकेशन स्कूल’, ईदगाह हिल्स, भोपाल से हुई. उसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा वाणिज्य संकाय में ‘स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंट’ से एवं स्नातकोतर समाजशास्र (Sociology) में ‘बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी’ भोपाल से पूर्ण की.

स्नातकोत्तर में उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद अपने भविष्य के प्रति जागरूक होने के कारण उन्होंने मध्य-प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा अपने पहले प्रयास में ही पूरी कर ली थी.

स्कूली एवं कॉलेज शिक्षा के दौरान वे एक सक्रिय छात्र के तौर पर सभी गतिविधियों में भाग लेती थी. इनमे से नाटकों में भाग लेना, नृत्य करने और अभिनय में उनकी खास रूचि थी.


यह भी पढ़े : IAS ANSAR SHAIKH : गरीबी के कारण होटल मे वेटर का काम कर बने भारत के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी

IPS SIMALA PRASAD का सेवाकाल

MPPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सिमाला प्रसाद को डिप्टी सुपरिडेंट ऑफ़ पुलिस (DSP) के पद पर नियुक्ति (Joining) मिली थी. उसके बाद उनका स्थानांतरण रतलाम में सीनियर सुपरिडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के रूप में हुआ.


अपनी सेवा-काल के दौरान अपने उच्च अधिकारी द्वारा अपमानित होने और नकारे जाने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देकर IPS अफसर बनने का निश्चय किया. और अपने निश्चय को पूरा करने के लिए उन्होंने दृढ़ इरादों एवं बुलंद होंसलो के साथ बिना किसी कोचिंग और गाइडेंस के स्व-अध्यन (Self-study) के द्वारा अपने आईपीएस अफसर बनने के सपने को 2011 में पूरा किया.

IPS अफसर बनने के पश्चात उनकी पहली पोस्टिंग इंदौर में CSP विजयनगर एवं ASP के पद पर इंदौर East क्षेत्रो में काम किया. बाद में पुलिस मुख्यालय मध्य-प्रदेश में उनका स्थानांतरण हुआ. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘ढिंढोरी’ में SP पद पर कार्य करते हुए एक दबंग पुलिस अफसर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई.

वर्तमान में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर उनकी पोस्टिंग सेनानी 23वीं वाहिनी बिसबल भोपाल से ‘बैतूल SP’ के रूप में की गई.

यह भी पढ़े : IAS PRADEEP SINGH : पिता ने मकान बेच कर पेट्रोल पम्प पर नौकरी कर पढ़ाया

IPS SIMALA PRASAD

IPS SIMALA PRASAD का बॉलीवुड का फ़िल्मी सफर

दिल्ली मे एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात डायरेक्टर ‘जैगम इमाम’ से हुई. जो की अपनी आने वाली फिल्म ‘अलिफ़’ की स्टार-कास्ट के लिए आये हुए थे. सिमाला की सादगी और खूबसूरती को देखते हुए उन्होंने चर्चा के दौरान अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. इस पर बचपन से अभिनय का शौक रखने वाली सिमाला ने भी इस ऑफर को स्वीकार करते हुए फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी.

‘अलिफ़’ फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बच्चे की बहन की भूमिका निभाई जो मदरसों में पढता है, और बड़ा होकर डॉक्टर बनने की चाहत रखता है. अलिफ़ फिल्म फ़रवरी 2017 में रिलीज़ हुई. इस फिल्म का प्रीमियर ‘इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ नवंबर 2016 ‘क्वीन्सलैण्ड’ ऑस्ट्रेलिया में हुआ.

इस फिल्म ने कई सारे पुरस्कार भी प्राप्त किये, इनमे से ‘बॉयोस्कोप गोल्डन फिल्म फेस्टिवल’ में ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले’ और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट’ प्रमुख है.

सिमाला ने डायरेक्टर जैगम इमाम के साथ ही एक और फिल्म ‘नक्काश’ में भी काम किया है, यह फिल्म एक मुस्लिम कलाकार की कहानी है जो मंदिर में नक्काशी का काम करता है. सिमाला ने फिल्म में एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़े : IAS RAJKAMAL YADAV – देश सेवा का ऐसा जुनून की विदेशी जॉब ऑफर एवं रिसर्च को ठुकराकर बना IAS अधिकारी

IPS SIMALA PRASAD की कवयित्री के रूप में पहचान

सिमाला की माता श्रीमती मेहरुन्निसा परवेज एक प्रख्यात साहित्यकार है. अत: सिमाला की बचपन से ही लेखन कार्य में रूचि रही है. वर्तमान में आईपीएस एसोसिएशन (IPS Association) की सचिव पद पर रहते हुए IPS सिमाला प्रसाद‘ ने कोरोना महामारी’ के दौरान पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक कविता जिसका शीर्षक ‘में खाकी हूँ’ लिखी जो की काफी प्रसिद्ध हुई.

Explore more articles