“इतिहास गवाह है जब-जब समाज में कुछ बुनियादी चीज़ो की जरुरत हुई है उन्हें पूरी करने में हमेशा पुरुषो से महिलाओ की भागीदारी अधिक रही है”
IAS DURGA SHAKTI NAGPAL SUCCESS STORY : जब किसी नारी-शक्ति के पास कुछ अति जिम्मेदारी वाला पद हो तो इस तरह काम के प्रति उनकी अहमियत और बढ़ जाती है. सामाजिक सरोकार के काम में तो उनकी भागीदारी बढ़-चढ़ कर होती है. वैसे भी वही समाज अपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है जिसमे मुख्यतः महिला वर्ग का योगदान अधिकतम होता है.
कुछ ऐसा ही किया है आज की हमारी कहानी की सशक्त नारी का जीता जागता उदहारण: आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS DURGA SHAKTI NAGPAL) ने. इन्होने अपने नाम के अनुरूप ही दुर्गा रूपी शक्ति से समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे बजरी माफियाओ से ना सिर्फ बड़ी बहादुरी से पंगा लिया बल्कि उन्हें उस काम से रोकते हुए बंद करने पर मजबूर तक कर दिया.
यह भी पढ़े : IAS MANOJ KUMAR RAI : दिल्ली की सडको पर अंडे, सब्जी बेच और सफाई कर बने आईएएस
जब IAS DURGA SHAKTI NAGPAL हुई राजनीति का शिकार –
दुर्गा शक्ति नागपाल इस कारण से राजनीती का शिकार भी हुई और सरकार द्वारा उन्हें निलंबित भी किया गया लेकिन उनकी ईमानदारी और सच्चाई साथ ही नेकदिली की वजह से जनता का पूरा सहयोग मिला, जिसके आगे पूरा सिस्टम हिल गया और उन्हें फिर से बहाल करना पड़ा.
दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म 25 जून 1985 को रायपुर छतीसगढ़ में हुआ था, उनके परिवार में उन्हें देश सेवा और उच्चे पदों पर आसीन होकर समाज के प्रति जिम्मेदारी से काम करने की प्रेरणा मिली थी, जहा उनके पिता भारतीय सांखियकी सेवा में अधिकारी के पद पर तैनात थे, जिन्हे देश सेवा, ईमानदारी और पूरी निष्ठां से कार्य करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदक से सम्मानित भी किया गया था. वही दुर्गा शक्ति के दादाजी भी पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी थे जिनकी वर्ष 1954 में दिल्ली सदर बाजार में हत्या कर दी गयी थी.
दुर्गा शक्ति ने अपनी ग्रेजुशन वर्ष 2007 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में इंदिरा गाँधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली से बी. टेक कर पूरी की थी. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने दिल्ली में रहकर कॉचिंग कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया और वर्ष 2008 की परीक्षा अपने पहले प्रयास में दी.
यह भी पढ़े : IAS NAMRATA JAIN – बचपन मे आठवी कक्षा मे स्कूल मे आई महिला अफसर को सुन कर लिया IAS बनने का निर्णय
IRS में सिलेक्शन के बाद भी दिया UPSC –
दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसे पास भी कर लिया एवं दुर्गा को आईआरएस की पोस्ट मिली इसके पश्चात उन्होंने अगले वर्ष एक बार फिर से वर्ष 2009 में अपने दूसरे प्रयास (Attempt) में पुरे देश में 20वी रैंक हासिल करते हुए परीक्षा को पास किया जहा उन्हें पंजाब कैडर दिया गया.
दुर्गा शक्ति नागपाल को उनकी पहली पोस्टिंग मोहाली में दी गई. वे वहा पर लगभग 14 माह रही इसी बीच दुर्गा की शादी वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह से हो गयी एवं विवाह पश्चात उन्हें भी उतर प्रदेश कैडर दे दिया गया.
शादी के समय दुर्गा के पति अभिषेक सिंह की पोस्टिंग गाज़ियाबाद जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में थी एवं दुर्गा को नजदीकी जिले गौतम बुध नगर में एसडीएम पद पर तैनात किया गया.
कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा –
जब वर्ष 2012 में दुर्गा शक्ति नागपाल की पोस्टिंग गौतम बुध नगर में एस. डी. एम. के पद पर की गयी थी उस समय वहा पर यमुना नदी से बजरी माफिया द्वारा अवैध खनन किया जाता था जो की अपने चरम सीमा पर था, जब इसकी भनक दुर्गा शक्ति को लगी तब उन्होंने अपने कार्य के रवैये के अनुसार तेजी से एक्शन लेते हुए स्वयं की मौजूदगी में अचानक निरीक्षण किया और वहा से उनके 30 ट्रको को जब्त कर लिया.
दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसी समय अपने जिले में ही कादलपुर कस्बे में एक मस्जिद निर्माण के समय अवैध निर्माण को भी रुकवा दिया था.
यह भी पढ़े : IFS AISHWARYA SHEORAN – ग्लैमर जगत की चकाचौंध से प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर
जब IAS DURGA SHAKTI NAGAPAL को किया SUSPEND –
इन सभी घटनाओ के कारण उनका राजनीतिक गलियारों में घोर विरोध हुआ. बाद में उन्हें बजरी माफियाओ से पंगा ना लेने और मस्जिद निर्माण के समय साम्प्रदायक दंगो का हवाला देते हुए ससपेंड कर दिया गया.
लेकिन वे काम के प्रति पूरी तरह से ईमानदार थी साथ ही उनके सेवा भाव से वहा की जनता वाकिफ थी अतः पूरी जनता ने मिलकर सरकार के इस फैसले का सोशल मीडिया और लोकल लेवल पर धरना प्रदर्शन कर दुर्गा शक्ति को ससपेंड ना करने की गुजारिश की.
कस घटना की आंच जब दिल्ली तक पहुंची उस समय की तत्कालीन कांग्रेस सरकार एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी के हस्तक्षेप के पश्चात यूपी सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुनः विचार का फैसला करते हुए उन्हें बहाल किया.
इसके पश्चात वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के बाद उन्हें स्पेशल प्रतिनियुक्ति पर कृषि विभाग में ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़े : DHYAN PAL : छोटे से गाँव से निकलकर अंग्रेजी भाषा के डर को हराकर बना आईइएस अधिकारी
दुर्गा शक्ति पर बनेगी मूवी –
अभी हाल ही में “बदला” और “केसरी” जैसी मूवी के “एन्ज्योर एंटरटेनमेंट” के सुनीर खेत्रपाल और “रेडिस प्रोडक्शन” के रोबी ग्रेवाल ने दुर्गा शक्ति नागपाल के जीवन पर सभी को सच्ची और प्रेरणादायक स्टोरी दिखाने के लिए एक मूवी बनाने का निर्णय लिया है.
इनकी बनाई जाने वाली मूवी में दुर्गा शक्ति के अधिकारी के तौर पर किये गए सभी काम और अपने कार्य के प्रति निष्ठां और ईमानदारी से निभाते हुए पुरे सिस्टम के खिलाफ खड़े होनी की जीवनी को दिखाया जायेगा.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…