HomeAMAZING FACTSक्या आप जानते है कि बिल्लियों को पानी से इतनी नफरत क्यों...

क्या आप जानते है कि बिल्लियों को पानी से इतनी नफरत क्यों है?

Why Cat Hates Water : आपने की पशु,पक्षियों को पानी से स्नान करते हुए देखा होगा. किन्तु आपने कभी सोचा है कि बिल्‍लियां पानी से इतनी दूरी क्‍यों बनाकर रहती हैं. आखिर बिल्लियां पानी से इतनी नफरत क्‍यों करती हैं? जानते है, इसका जवाब…

बिल्लियों को पानी से इतनी नफरत क्यों है? (Why Cat Hates Water)

आपने अक्सर ही चिड़ि‍यां, तोते, कबूतर और कुत्‍तों को पानी में नहाते देखा होगा, लेकिन बिल्‍ल‍ियों को ऐसा करते हुए कभी नहीं देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिल्‍लियां पानी से इतनी दूरी क्‍यों बनाकर रहती हैं. वैज्ञानिकों ने बिल्लियों के स्‍वभाव पर एक र‍िसर्च की. इस रिसर्च के बाद बिल्लियों के बारे मे कई थ्‍योरी पेश की गईं. रिसर्च रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आखिर बिल्‍लियां पानी से इतनी नफरत क्‍यों करती हैं? चलिए जानते है, इसका जवाब…

इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (Britannica) की एक रिपोर्ट की माने तो, वैज्ञानिकों की एक थ्‍योरी का कहना है कि बिल्लियों के ऐसा करने की वजह उनका उत्‍पत्‍त‍ि है. इनकी उत्‍पत्ति ही ऐसी जगहों पर हुई है जहां की जलवायु शुष्‍क रहती थी. वहां पर पानी बड़ी ही मुश्किल से उपलब्‍ध होता था. ऐसे मे शुरुआती दौर से ही इन्‍हें नहाने के लिए नदी या तालाब बहुत कम ही उपलब्‍ध रहे. इसलिए ही ये ऐसा करती हैं.

इनके शुष्‍क जलवायु में लंबे समय तक रहने और पानी से दूरी होने के कारण धीरे-धीरे यह इनके स्‍वभाव में भी शामिल हो गया. इस तरह से बिल्लिया लम्‍बे समय तक पानी के इस्‍तेमाल से वाकिफ ही नहीं रहीं. धीरे-धीरे यह स्‍वभाव इनके जीन में विकसित हो गया और यह अगली पीढ़ि‍यों में भी पहुंचता चला गया.

Why Cat Hates Water

इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका (Britannica) की रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च की एक थ्‍योरी यह भी कहती है कि बिल्लियां अपनी रोएंदार खाल के कारण भी पानी मे भीगना पसंद नहीं करती हैं. इसीलिए यह हमेशा अपने आप को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं, इसलिए जब भी इनकी स्किन पानी से भीग जाती है तो रोएं होने के कारण उसे सूखने में बहुत अधिक समय लगता है. ओर तब तक ये अपने आप को असहज महसूस करती हैं.

हालांकि सभी बिल्लियाँ ऐसी नहीं है, बिल्‍ल‍ियों की कुछ चुनिंदा प्रजातियां ऐसी हैं जिन्‍हें कि पानी से इतनी दिक्‍कत नहीं है. इन प्रमुकश प्रजातियों मे मैनकून और टर्किश वैन शामिल हैं. इन्‍हें पानी से उतना डर नहीं लगता है. इसलिए अगर आप भी बिल्लियों को पालना पसंद करते हैं तो इस बात का ध्‍यान जरूर रखें कि जब कभी आपकी बिल्‍ली पानी से दूर भागे तो उसे जबदरस्‍ती न नहलाएं.

Explore more articles