HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL : गोल्फ की बॉल में छोटे-छोटे गड्ढ़े...

AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL : गोल्फ की बॉल में छोटे-छोटे गड्ढ़े क्यों होते हैं?

AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL : आपने (GOLF) गोल्फ का गेम तो जरूर देखा होगा ओर इसमे एक बार जरूर नोटिस की होगी की इसकी बॉल मे छोटे-छोटे गड्डे होते है. लेकिन क्या आप जानते है की गोल्‍फ बॉल में इतने गड्ढ़े क्‍यों नजर आते हैं. जानिए, गोल्‍फ की बॉल को ऐसा बनाने के पीछे का कारण?

AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL

AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL :

अगर आपने कभी भी गोल्फ खेलते हुए देखा होगा तो एक बार जरूर नोटिस की होगी की इस बॉल में गड्ढ़े होते है, लेकिन क्या आपने इसके पीछे के कारण के बारे मे कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्‍यों है. इसके पीछे है विज्ञान, गोल्‍फ खेलने के लिए बॉल में यह गड्ढ़े होने जरूरी है. जानिए गोल्‍फ की बॉल को ऐसा बनाने के पीछे का कारण.

गोल्‍फ की बॉल में गड्ढ़े इसलिए बनाए जाते है जिससे की एयरोडायनामिक ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ावा मिल सके. आसान भाषा मे बात करे तो विज्ञान के अनुसार सामान्‍य गेंद के मुकाबले गड्ढ़े वाली गेंद आसानी से दोगुना दूरी तय कर सकती है. ओर यह संरचना गोल्‍फ के खेल के लिए सही है.

इस तरह की गेंद और क्‍या फायदे हैं?

साइंटिफ‍िटिक अमेरिकन की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्फ की गेंद में मौजूद गड्ढ़े हवा के खिंचाव को कम करते हैं इस वजह से यह गेंद ज्‍यादा दूरी तय करती है. इस गेंद को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे गेंद के चारों हवा का फ्लो बेहतर हो सके और यह आगे जा सके. इसी खासियत के कारण इसे लिफ्ट कराना आसान होता है.

यह भी पढे : क्यों CM YOGI ADITYANATH ने गोरखपुर में बस सर्विस के उद्घाटन के बाद ट्वीट किया ‘धन्यवाद पूजा जी’?

AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL

गोल्‍फ की एक बॉल में करीब 300 से 500 गड्ढ़े होते हैं. इन बॉलों मे 0.010 इंच गहरे गड्ढ़े बनाए जाते हैं. ज्‍यादातर बनने वाली गेंदों में ये डि‍म्‍पल गोल होते हैं, लेकिन कुछ कंपनियां इन पर हेक्‍सागोनल आकार के गड्ढ़े बना रही हैं ताकि गोल्‍फ खेलने के दौरान गेंद पर पड़ने वाले खिंचाव को और अधिक कम किया जा सके.

क्या आप जानते है की गोल्‍फ की बॉल पर हमेशा से गड्ढ़े नहीं थे. गोल्‍फ के शुरुआती दौर में यह बॉल भी दूसरी गेंदों की तरह चिकनी होती थी. लेकिन चिकनी बॉल जल्‍दी डैमेज हो जाती थी. इसलिए इन बोलों को बेहतर बनाने के लिए इन पर गड़ढे दिए जाने लगे. इससे गोल्‍फ खेलना और ज्यादा आसान हो गया.

यह भी पढे : भारत के नेशनल कैलेंडर को आप कितना जानते हैं? इसमे 1 जनवरी से शुरू नहीं होता है साल

Explore more articles