HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT GARASIA TRIBES : जानिए ऐसे आदिवासी, जहां शादी से...

AMAZING FACTS ABOUT GARASIA TRIBES : जानिए ऐसे आदिवासी, जहां शादी से पहले लड़का-लड़की लिव-इन में रहते हैं

AMAZING FACTS ABOUT GARASIA TRIBES : राजस्थान में एक ऐसी आदिवासी जनजाति है, जहा शादी से पहले लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और लंबा समय एक दूसरे के साथ बिताने के बाद शादी का फैसला करते हैं.

AMAZING FACTS ABOUT GARASIA TRIBES

AMAZING FACTS ABOUT GARASIA TRIBES :

भारत के शहरी क्षेत्रों में आधुनिकीकरण के बावजूद भी लिव-इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया गया है. भारतीय सभ्यता मे शादी से पहले लड़के लड़की का साथ रहना गलत ही माना जाता है. लेकिन, इसके विपरीत राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर के पास एक आदिवासी क्षेत्र में एक ऐसी जनजाति रहती है, जहा कई सालों से परंपरा (Tribe Rituals) है कि किसी भी कपल को शादी से पहले लिव-इन में रहने के लिए भेजा जाता है. ओर यहा पर लोग पहले कई सालों तक साथ रहते हैं और उसके बाद उनकी शादी की जाती है. यहां तक कि इन आदिवासी लोगों मे से एक ने तो बुढ़ापे में जाकर शादी की है और उससे पहले वो इतने सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में ही रहते थे.

चलिए हम जानते है की यह परपंरा किस जानजाति में है और इस परंपरा के तहत किन-किन नियमों का पालन किया जाता है. साथ ही यह भी जानते हैं किस तरह से लोग इस परंपरा को पूरी करते हैं, जिसे आज भी भारत के आधुनिक समाज में शहरी लोग भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

राजस्थान के झीलों के की नगरी उदयपुर के पास मे स्थित आदिवासी इलाका है, यहा पर गरासिया जनजाति के लोग रहते हैं. इस जनजाति को लेकर कई बार ऐसी खबरे आती है कि यहा के कपल ने 40-50 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की है. यहां तक कि यहा के पुरुष 80 साल की उम्र में भी 70 साल की महिला के साथ शादी करते हैं. शादी से पहले इतने सालों तक ये लोग लिव-इन में ही रहते हैं और यहां तक कि शादी किये बिना भी इनके बच्चे हो जाते हैं, जिसे की इस जनजाति मे मान्यता भी मिलती है. इस जनजाति में बिना शादी के बच्चों को भी स्वीकार किया जाता है.

अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबीत, जो लिव-इन रिलेशनशिप का कल्चर हम सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में देखते है, वह तो यहां लंबे समय से है. गरासिया जनजाति के लोग लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप को स्वीकार कर रहे हैं और इस जनजाति मे इस परंपरा को ‘दापा’ कहते हैं. इस परंपरा में शादी तय होने के बाद लड़के वाले लड़की वालों को समाज के सामने एक कुछ गिफ्ट देते हैं और उसके बाद मे लड़की उस लड़के साथ रहने लगती है. यहा पर कपल कई सालों तक एक साथ रहते हैं और उसके बाद में शादी करते हैं.

मान लीजिए कि किसी परिवार के पास शादी करने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसी स्थिति मे वे कुछ सालों तक लिव-इन में रहते हैं और जब उनके पास शादी के लिए पैसे की व्यवस्था हो जाती है तो वो उस समय शादी कर लेते हैं. कई बार तो बिना शादी किए ही कई साल ऐसे ही गुजर जाते हैं. यहा पर कई केस में तो 80 साल की उम्र में भी लोगों ने शादी की है.

यह भी पढे : What is florona : क्या है फ़्लोरोना ओर कितना खतरनाक है? इजरायल में आया पहला केस.

गरासिया जनजाति मे बूढ़े होने के बाद क्यों करते हैं शादी?

इस जनजाति मे बूढ़ापे में शादी करने के भी कई कारण हैं. इनमे से एक कारण यह है कि वो शादी के पैसे बचाने के लिए या पैसे के अभाव में लंबे समय तक शादी नहीं करते हैं. फिर कई साल ले बाद मे शादी करने का फैसला करते हैं. इसके अलावा यहा पर बुढ़ापे में शादी करने का फैसला इसलिए करते हैं, क्योंकि उस वक्त उन्हें अपने बच्चों की भी शादी करनी होती है. ओर यहा की मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अगर वो शादी नहीं करते हैं तो उस स्थिति मे वो अपने बच्चों की शादी की पूजा में नहीं बैठ पाते हैं, इसलिए पहले वो लोग धार्मिक तरीके से शादी करते हैं और उसके बाद अपने बच्चों की शादी कर पाते हैं.

वर्तमान कानूनी प्रक्रिया भी होती है पूरी

पहले जब यहा के कपल लिव-इन में रहने के लिए जाता था तो समाज के सामने ऐसा फैसला हो जाता था. लेकिन, वर्तमान मे स्टांप पर पूरी लिखा-पढ़ी होती है और उसके बाद दोनों एक साथ रहने के लिए जाते हैं और लंबे समय तक एक साथ रहते हैं. इस स्थिति मे उन पर शादी का कोई दबाव नहीं होता है और वो बिना शादी के एक दूसरे के साथ लंबे समय तक साथ रहते हैं और इस दौरान अपना परिवार भी बसा लेते हैं.

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की माने तो, गरासिया जनजाति राजस्थान की कुल आदिवासी आबादी का 2.5 प्रतिशत है. ये जनजाति मुख्य रूप से उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, कोटड़ा, झाड़ोल, फलासिया गोगुंदा और सिरोही जिले के पिंडवाड़ा और आबू रोड व पाली जिले में निवास करती है. ये जनजाति भीलों की तरह तीर कमान भी धारण करती है. पुराने समय से ही इन आदिवासी बाहुल्य इलाके में लिव-इन-रिलेशनशिप में बरसों साथ रहने के बाद शादी करने की परंपरा है. ओर यहां पर यह प्रथा सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL : गोल्फ की बॉल में छोटे-छोटे गड्ढ़े क्यों होते हैं?

Explore more articles