HomeUPSCIAS AKSHAY AGARWAL : बिना कोचिंग के सेल्फ़ स्टडी से अक्षय ने...

IAS AKSHAY AGARWAL : बिना कोचिंग के सेल्फ़ स्टडी से अक्षय ने पहले ही अटेम्पट में कैसे किया UPSC में टॉप

“ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I”

Success Story Of IAS Akshay Agrawal: यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में न केवल इसे पास करना बल्कि टॉपर्स की सूची में भी अपना नाम शामिल करना किसी भी यूपीएससी (upsc) कैंडिडेट के लिए आसान काम नहीं है. क्योंकि लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास करने के लिए सालों मेहनत करते हैं उसके बाद भी सूची में अपना नाम तक देखने को तरस जाते हैं.

इसके विपरीत कुछ कैंडिडेट अक्षय अग्रवाल (IAS AKSHAY AGARWAL) जैसे भी होते हैं जो अपनी मेहनत ओर क़ाबिलियत के दम पर पहली ही बार में टॉप कर जाते हैं. अक्षय की यह सफलता अन्य लोगों की सफलताओं से अलग है क्योंकि उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान किसी कोचिंग संस्थान की मदद भी नहीं ली और तैयारी की शुरुआत से अंत तक उनका पूरा सफर सेल्फ स्टडी पर आधारित रहा.

इसके बावजूद न सिर्फ़ उन्होंने पहले प्रयास में सिविल सेवा के एक्जाम को क्लीर किया बल्कि अक्षय की इसमें रैंक 43 आयी थी और वे आईएएस पद के लिए सलेक्ट हो सकते थे किंतु उन्होंने अपनी रुचि के अनुसार इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) को चुना.

अक्षय का यूपीएससी में ऑप्शनल सब्जेक्ट भी इकोनॉमिक्स ही था. आइए आज की स्टोरी में जानते हैं अक्षय से कि कैसे उन्होंने ऑनलाइन रिर्सोसेस का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी कोचिंग की सहायता लिए इस परीक्षा को पास किया है.

यह भी पढ़े : IPS ILMA AFROZ : खेतों मे काम करने से लेकर आईपीएस ऑफिसर बनने तक का सफर

IAS AKSHAY AGARWAL

IAS AKSHAY AGARWAL की तीन सलाह

अक्षय अग्रवाल यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए तीन बातों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहते हैं. ओर ये तीनों ही बातें ऑनलाइन रिर्सोसेस को इस्तेमाल करने से संबंधित हैं. अक्षय के अनुसार इसमें सबसे पहले नम्बर पर आता है यूट्यूब का इस्तेमाल.

इसके बारे में उनका कहना है कि आपको जिस भी विषय में अगर कोई टॉपिक या कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो ऐसी स्थिति में आप उसे समझने के लिए यूट्यूब की मदद लें. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां लगभग हर विषय के वीडियोज़ हैं, जिनमें की काफी अच्छे से कांसेप्ट क्लियर करते हुए उसके बारे में समझाया जाता हैं. इसलिए स्टूडेंट तैयारी के दौरान कहीं भी अटकें तो वीडियो देखते हुए अपनी तैयारी जारी रखे .

तैयारी के सम्बंध में दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु है यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाए गए कुछ ख़ास ब्लॉग्स. क्योंकि इनमे से कई ब्लॉग्स कई बार टॉपर्स द्वारा लिखे जाते हैं, जो की तैयारी में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.

इनमें आपको एस्पिरेंट्स बुक लिस्ट से लेकर, नोट्स तक लगभग सब उपलब्ध करा देते हैं. जैसे कि कौन सी किताबें अच्छी हैं, कौन सी वेबसाइट्स आपकी मदद करेंगी, इस बारे में सबकुछ आप यहां पा सकते हैं.

यहां पर आपको टॉपर्स की नोटबुक यानी उनके आंसर्स भी मिल जाएंगे. ऐसे में आप उन्हें देखें और सीखें की टॉपर्स किस प्रकार से आंसर लिखते हैं.

तीसरा ओर अंतिम जरूरी बिंदु है कुछ जरूरी वेबसाइट्स. ये ऐसी वेबसाइट्स होती हैं जो खासकर यूपीएससी प्रिपरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती हैं और इनमें आपको परीक्षा से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाएंगी.

Upsc परीक्षा से सम्बंधित कोई ऐसा एरिया नहीं है जो ये कवर न करती हों इसलिए स्टूडेंट कुछ फेमस वेबसाइट्स से कंटेंट निकाल सकते हैं.

इसके अतिरिक्त आप चाहे तो सरकारी विभागों की वेबसाइट्स भी देख सकते हैं जिनमें सम्बंधित विषय के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स दिए होते हैं.

यह भी पढ़े : IAS ANKITA CHAUDHARY : सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए तैयारी कर बनी आईएएस ऑफिसर

IAS AKSHAY AGARWAL

UPSC की स्ट्रेटजी ओर टाइम-टेबल

अक्षय अग्रवाल कहते हैं, सिविल सेवा की तैयारी करने से पहले किताबों के बारे में पूरी जानकारी ले और अपने आस पास उपलब्ध टॉपर्स से इंटरव्यू के माध्यम से गाइडेंस ले उसके बाद थोड़ा समय निकालकर अपने लिए अपने हिसाब से स्ट्रेटजी बनाएं.

वैकल्पिक विषय सोच समझकर चुने

अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट हमेशा सोच-समझ कर चुनें क्योंकि यह आपकी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक बार स्ट्रेटजी बनाने के बाद महीने, हफ्ते और दिन के हिसाब से अपना टाइम-टेबल बनाएं ओर उसे ध्यान में रखते हुए अपने लिए टारगेट सेट करें.

हर दिन के लिए सेट किए हुए टार्गेट को सही समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखें. कौन सा सिलेबस कितने दिन में खत्म करना है, सब सब पहले से ही तय कर लें. अक्षय अपनी तैयारी के बारे में कहते हैं, अपने केस में तो वे जो लक्ष्य रखते थे उससे ज्यादा ही पढ़ते थे कम नहीं. इससे आपका कोर्स समय से पूरा होगा.

यह भी पढ़े : IAS KHUSHBOO GUPTA : पंजाब के छोटे से गाँव की लड़की बनी आईएएस ऑफिसर

IAS AKSHAY AGARWAL

मॉक टेस्ट ओर आंसर राइटिंग

तैयारी करने के बाद अक्षय अगला महत्वपूर्ण बिंदु मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस को मानते हैं. वे इस बारे में कहते हैं कि प्री के पहले खूब मॉक टेस्ट दें और ठीक इसी तरह से मेन्स के पहले भी टेस्ट सीरीज ज्वॉइन करें.

इससे आपको बहुत ज़्यादा फ़ायदा होगा ओर आप यह जान पाएंगे की आप कहां गलती कर रहे हैं ताकि आपके द्वारा की जा रही ग़लतियों को समय रहते दूर किया जा सके.

बिना कोचिंग भी बन सकते है आइएएस ऑफ़िसर

अक्षय का कहना हैं कि वे कोचिंग के खिलाफ नहीं हैं पर इसके साथ ही उनका मानना है कि बिना कोचिंग के भी इस परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है.

वर्तमान समय में इंटरनेट सूचनाओं का अथाह सागर है, यहां पर आपको वह सब मिलेगा जिसकी आपको तलाश है, बस इसके लिए आपको सही तरीक़े से ढूंढ़ने भर की देर है. इसलिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए अपने रिर्सोसेस का वाइजली प्रयोग करें और कड़ी मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles