HomeSUCCESS STORYTANUJ SHORI : अपने जबरदस्त आइडिया के दम पर 2 साल में...

TANUJ SHORI : अपने जबरदस्त आइडिया के दम पर 2 साल में ही बनाए 100 करोड़

नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।

TANUJ SHORI SUCCESS STORY : दुनिया भर में पिछले कुछ वर्षों से रियल एस्टेट कारोबार में एक बड़ी कारोबारी संभावना देखने को मिली है और इसी वजह को ध्यान में रखते हुए हालिया दिनो में निवेशकों ने कई मिलियन डॉलर का निवेश ऑनलाइन रियल एस्टेट कारोबार में किया है. सूचना प्रौद्योगिकी का सही ओर ज़बरदस्त इस्तेमाल करते हुए हमारे देश के कई युवाओं ने भी स्टार्टअप के लिए इस क्षेत्र को चुना है. हालांकि इनमे से कुछ स्टार्टअप अपने आकर्षक उत्पादों और बेहतर विपणन रणनीतियों के द्वारा आम जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे, वहीं दूसरी और एक बेहतर व्यापार मॉडल और स्थिर राजस्व के अभाव में कई स्टार्टअप अब भी कई प्रकार की दैनिक समस्याओं से जूझ रहे है.

कुछ लोग अपनी निजी जिंदगी में आई हुई परेशानियों को खत्म करने के लिए ऐसे अनोखे ओर आकर्षक उपाय ढूंढ निकालते हैं जो स्वयं के साथ-साथ औरों के लिए भी वरदान साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही साल 2013 में तनुज शॉरी (TANUJ SHORI) और कनिका गुप्ता (KANIKA GUPTA) ने भी स्वयं की समस्याओं को खत्म करने के उद्येश्य से ‘स्क्वायर यार्ड्स (squareyards) नामक एक रियल एस्टेट सलाहकार फर्म शुरू करने का फैसला किया जो की भारतीय रियल एस्टेट में इच्छा रखने वाले एनआरआई को यहाँ पर निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

यह भी पढ़े : RAJAGOPALAN VASUDEVAN : प्लास्टिक मैन ऑफ इंडिया, जिन्होंने कचरे से बना दीं हजारों सड़क

TANUJ SHORI

छोटे से कमरे से हुई ‘स्क्वायर यार्ड्स’ (squareyards) की शुरुआत

इस कंपनी की शुरुआत तीन लोगों के साथ एक छोटे से कमरे से हुई. ओर देखते ही देखते यह कंपनी 1000 से अधिक लोगों का एक मज़बूत संगठन बनते हुए 9 से अधिक देशों में विस्तार करते हुए आज इस सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. तनुज शॉरी और कनिका गुप्ता का यह आइडिया इतना दमदार था कि इनके द्वारा शुरू की गई कंपनी ने एक साल के भीतर ही तीन बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण करते हुए करोड़ों रूपये का सालाना टर्नओवर करना शुरू कर दिया.

22 महीने में हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल

रेवेन्यू, मुनाफा और बाजार हिस्सेदारी, इन तीन चीजों पर फोकस करते हुए ‘स्क्वायर यार्ड्स’ कंपनी मात्र 22 महीनें में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. रियल इस्टेट के क्षेत्र में भारत में अपार कारोबारी संभावना को देखते हुए तनुज और कनिका ने सबसे पहले शीर्ष 10 भारतीय शहरों के रियल एस्टेट बाज़ार पर व्यापक शोध किया और उसके बाद इसे एनआरआई समुदाय के साथ शेयर करने का निश्चय किया. जब इन्होंने एनआरआई द्वारा मांग में निरंतर होती हुई वृद्धि को देखा, तो इनकी कंपनी ने शीर्ष मेट्रो शहरों में अपने कार्यालयों की स्थापना करते हुए देश के शीर्ष डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप कर भारत में तेजी के साथ अपना विस्तार करना शुरू किया.

यह भी पढ़े : VIMAL PATEL : 7वीं फेल होने के बावजूद खड़ी की 100 करोड़ से ज़्यादा की कंपनी

TANUJ SHORI

10 देशों में फैली है स्क्वायर यार्ड्स’ (squareyards)

‘स्क्वायर यार्ड्स’ कंपनी ने बाज़ार में अपने पांव जमाने के अगले एक साल में ही 15 भारतीय शहरों और सिंगापुर, दुबई, लंदन जैसे बड़े शहरों में भी अपनी सफलतापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एनआरआई के बीच में अपनी पैठ जमा ली.

‘स्क्वायर यार्ड्स’ कंपनी ने टेक्नोलॉजी का सही ओर बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए वितरण प्लेटफार्मों की पेशकश करने के लिए अपनी तकनीकी क्षमताओं का भी निर्माण किया, इससे इनके द्वारा की जाने वाली खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया बेहद आसान हो गई. आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि आज स्क्वायर यार्ड प्रति माह लगभग 1,000 से अधिक लेनदेन करता है, ओर इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू दर 25 मिलियन डॉलर से ज़्यादा है. वर्तमान में ‘स्क्वायर यार्ड्स’ कंपनी भारत के प्रमुख शहरों सहित 10 देशों के 32 शहरों में फैल चुकी है.

यह भी पढ़े : SATYENDRA GUPTA : कैसा रहा 149 रुपये के पहले आर्डर से लेकर 2.5 करोड़ के टर्नओवर तक का शानदार सफ़र

करना पड़ा मुसीबतों का सामना

हालांकि ऐसा नही है की यह सब-कुछ बहुत आसानी से हो गया बल्कि इनके लिए इतने कम समय में एक स्टार्टअप को मल्टी मिलियन कंपनी में तब्दील करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. तनुज इसके बारे में बताते हैं कि कई डेवलपर्स जिनके साथ हमारी पार्टनरशिप थी, कई बार वे समय पर अपना निर्माण कार्य पूरा करने में विफल रहे और इस वजह से हमारी कम्पनी के हमारे ग्राहकों के साथ विवाद भी हुए. किंतु हमने इन मुद्दों को हल करने के लिए, डेवलपर द्वारा पेनल्टी देने जैसी शर्तों की शुरुआत की ओर इस वजह से ग्राहकों का हमारे प्रति विश्वास बढ़ा और उसी विश्वास के दम पर आज हम यहाँ पर खड़े हैं.

आज भी ‘स्क्वायर यार्ड्स’ कंपनी मूल रूप से उच्च उद्यमशीलता की भावना के साथ-साथ नवीन अवधारणाओं द्वारा संचालित है इनके द्वारा स्थापित यह कंपनी एक ठोस रेवेन्यू मॉडल को सबसे अधिक महत्वता देती है और हमेशा से ही कुछ नया करते हुए इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शुमार हो रही है.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles