“खुदी को कर बुलंद इतना की खुद खुदा आकर पूछे बता बन्दे तेरी रज़ा क्या है”
NITIN SHAH SUCCESS STORY : ऐसे तो हम अक्सर दुनिया में होने वाले धोखो के बारे में पढ़ा और सुना करते है लेकिन यदि धोखा देने वाला अपना ही सगा भाई निकले और वो भी उम्र के उस पड़ाव पर जहा आप अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपने व्यापार को एक नयी उच्चाईयो पर ले जा रहे हो, वह समय पैरो तले जमीन खिसकने के समान होता है जहा पर एक बार फिर से आप को उठ खड़ा होने ओर अपने वजूद की लड़ाई एक नए सिरे से शुरू करनी होती है, किन्तु ऐसे हालात में हर कोई इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाता और टूट कर बिखर जाता है, वही कुछ लोग अपनी मेहनत और हुनर के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल करते है और इस स्थिति को लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट मानते है।
जब NITIN SHAH को मिला बड़े भाई से धोखा
कुछ ऐसा ही हुआ आज की कहानी के किरदार नितिन शाह (NITIN SHAH) के साथ जहा पर उनके अपने सगे बड़े भाई ने पारिवारिक बिज़नेस को अपने पूर्ण अधिकार में लेकर उन्हें धोखा दिया और नितिन की बरसो की मेहनत को कुछ ही पल में चकनाचूर कर डाला किन्तु नितिन शाह ने अपने चेहरे पर जरा भी शिकन ना लाते हुए अपने पारिवारिक बिज़नेस को जो की उनके पिता ने स्टार्ट किया था हंसते हुए अपने बड़े भाई को सौंप कर निकल पड़े अपने नए मुकाम की तलाश में और वह कर दिखाया जो की आप ओर में सपने में भी नहीं सोच सकते, और बना डाली अपनी सपनो की उच्ची इमारत.
नितिन शाह का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, उनके पिता का स्वयं का एक छोटा बिज़नेस “जीनीथ फायर सर्विसेज” के नाम से था जहा वे अग्नि शमन यंत्र बनाने का काम किया करते थे।
नितिन अपनी खेलने कूदने की उम्र से ही बिज़नेस के प्रति आकर्षित थे और नए-नए आईडिया पर काम करते रहते थे, इसी वजह से नितिन अक्सर अपने पिता की दुकान पर जाते थे और वहां की बारीकियों को समझा करते थे, साथ ही अपने आईडिया से नितिन ने बिज़नेस को एक अलग ही लेवल पर पंहुचा दिया था, इसी बीच जब व्यापार अच्छा चलने लगा और पैसो की आवक स्टार्ट हो गयी तो उनके बड़े भाई के मन में लालच पैदा हो गया और उस समय उन्होंने बड़े होने के नाते अपने पिता का बिज़नेस हड़प लिया और नितिन को उस बिज़नेस से बाहर निकाल दिया।
500 रुपए उधार लेकर शुरू किया काम
जब बड़े भाई ने उन्हें बिज़नेस से निकाला तब नितिन की जेब में मात्र 20 रुपये ही थे, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर नितिन ने वर्ष 1984 में अपने एक दोस्त की मदद से केवल 500 रुपये उधार लेकर अपनी ज़िन्दगी की नई शुरुआत की और पिता के साथ काम करते हुए बनाये गए कॉन्ट्रैक्ट से डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (डीएई) में सीनियर एडवाइजर की मदद से अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट फायर एकस्टिंगुइशर की मेंटेनेंस का हासिल किया।
इस काम की सफलता के बाद तीन लोगो की टीम के साथ बहुत कम इक्विपमेंट्स के साथ अपने काम को जारी रखा ओर कुछ ही समय में नितिन की मेहनत रंग लायी और नितिन शाह ने 20 लाख रुपयों के साथ 1200 स्क्वायर फीट जमीन खरीदकर “नितिन फायर प्रोडक्शन इंडस्ट्री” की नीव रखी, जहा उन्हें पहला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट वर्ष 1986 में ओएनजीसी में मेंटेनेंस का कॉन्ट्रेक्ट मिला, यही से नितिन की सफलता की शुरुआत हुई ओर यहाँ से फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर आगे बढ़ते ही चले गए।
वर्ष 1986 का अंत आते-आते नितिन की कंपनी का टर्नओवर 7 करोड़ को पार कर गया ओर इन पैसो से नितिन ने गुजरात के उमरगांव में 50000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी और यहां 25 कर्मचारियों के साथ अग्नि शमन यंत्र बनाने की शुरूआत की।
गोवा में शुरू की FACTORY SETUP
इसके बाद में नितिन ने आगे बढ़ते हुए वर्ष 1988 में गोवा राज्य में भी अपना एक नया कारखाना स्टार्ट किया ओर यहाँ पर वे इक्विपमेंट्स की डिजाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और मेंटेनेंस की सुविधाएं देने लगे, इसके अगले ही वर्ष 1989 में नितिन ने यूके की कंपनी “अपोलो फायर डिटेक्टर्स” से साथ हाथ मिलाते हुए जून 2007 को 65 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आए। ओर इस डील से नितिन की उड़ान को पर नए पंख लग गए।
वर्ष 2008 की शुरुआत में नितिन ने “नितिन वेंचर्स” के माध्यम से एक 30 साल पुरानी संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी “न्यू एज कंपनी” में अपनी हिस्सेदारी खरीदना शुरू किया और वर्ष 2010 तक उन्होंने इस कंपनी को पूरी तरह से अधिगृहित कर लिया। इस कंपनी के अबू धाबी, दुबई और शारजाह में कार्यालय के साथ सभी जगहों पर अग्नि सुरक्षा प्रणाली भी स्थापित है।
इसके बाद नितिन ने यूरोप का रुख किया और वहां यूरोपीय बाजार में अपनी पैठ जमाने के उद्देश्य से एक यूरोपियन वेंचर की स्थापना की।
NITIN FIRE PRODUCTION INDUSSTRY एक मात्र कम्पनी
नितिन की कंपनी “नितिन फायर प्रोडक्शन इंडस्ट्री” फायर इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है जहा उनकी मोनोपोली चलती है, ओर इनकी कम्पनी आज दुनिया की एकमात्र कंपनी है जो अक्रिय गैसों, रासायनिक गैसों और पानी सहित सभी प्रकार के अग्नि सुरक्षा उत्पादों का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।
नितिन की यह कहानी और सफलता हमें प्रेरणा देती है की कोई भी आप से आप का हुनर और भाग्य नहीं छीन सकता ओर इसी के बल पर ही नितिन ने आज 1000 करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य खड़ा कर दिखाया है।
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…