AMAZING FACTS ABOUT PM MODI CAR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला देश मे एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. असल मे, इस काफिले में एक ऐसी कार की एंट्री हुई है, जो अपने खास फीचर्स के साथ-साथ PM MODI को सुरक्षा प्रदान करेगी.
1/6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हाल ही मे एक ऐसी कार शामिल हो गई है, जो पीएम मोदी को एक खास तरह की सुरक्षा देगी. इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इस पर 2 मीटर दूरी पर होने वाला ब्लास्ट भी बेअसर होगा.
इसके अलावा पूरी तरह से बुलेट प्रूफ इस कार में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको वाकई मे हैरान कर देने वाले हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये कार अंदर से कैसी दिखाई देती है और कार में ऐसी क्या खास बात है… तो नीचे तस्वीरें देखने के साथ ही समझिए कि इस कार में क्या है खास फीचर्स… (फोटो साभार- Mercedes-Benz)
यह भी पढे : ऊंट की पीठ पर कूबड़ वाला हिस्सा पानी के लिए नहीं, इस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है
2/6
इस कार का मॉडल क्या है (what is the model of pm modi new car)
इस कार का नाम है मर्सिडीज मेबैक एस 650. इस कार को पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए खास तरह से डिजाइन किया गया है, इस कार को मर्सिडीज मेबैक एस 650 पुलमैन गार्ड नाम दिया गया है. यह कार सुरक्षा के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है. ओर अब यह पीएम के काफिले का हिस्सा बन गई है, क्योंकि हाल ही में पीएम मोदी को इस स्पेशल कार में देखा गया है.
3/6
इस कार की कीमत कितनी है? (what is pm modi new car price)
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. लेकिन, इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “कार की कीमतें मीडिया में लगाई जा रहीं अटकलों से काफी कम हैं, ओर असल मे यह कार मीडिया में बताई जा रहीं कीमतों से एक तिहाई कम है.
4/6
सिक्योरिटी के हिसाब से क्या खास है इस कार मे? (what is security features of pm narendra modi car)
इस कार की खिड़कियों के साथ इसकी पूरी बॉडी भी बुलेटप्रूफ है, जो एके47 की गोलियों के वार को भी रोकने में सक्षम है. इस कार को 2010 एक्सप्लोजन प्रूफ व्हीकल की रेटिंग भी मिली है.
यह कार बम विस्फोट में भी इसमे सवार यात्रियों को सुरक्षा करती है और इसमें सवार लोग महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकते हैं.
यह भी पढे : एक ही रूट की ट्रेनों में क्यों होता है अलग-अलग किराया, कैसे तय होती है टिकट की कीमत
5/6
इस खास कार के केबिन में पॉलीकार्बोनेट भी लगा है, जो किसी भी प्रकार का अटैक होने की स्थिति में सवारी की रक्षा करती है. इसके अलावा इस कार में एयर सप्लाई की खास व्यवस्था है, जो की गैस अटैक की स्थिति में भी काफी मददगार है.
इसके अलावा इस कार में सिक्योर कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है, जो किसी भी स्थिति में सुरक्षा अलर्ट का काम करता है. यह नई कार सिर्फ सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि लग्जरी के लिए भी आपका ध्यान आकर्षित करती है. इसके अलावा इस कार का फ्यूल टैंक भी स्पेशल डिजाइन किया गया है.
6/6
अब तक देखी गई तस्वीरों से आप समझ गए होंगे कि यह कार कितनी आरामदायक भी है, जिसमें सीट मसाजर, रिपोजिशनेबल रियर सीट जैसे कई नए ओर काम के फीचर्स हैं. इस कार मे वायरलेस चार्जर, फ्रीज जैसी भी सुविधाएं भी दी गई हैं. साथ ही कार में ऑनलाइन कमांड, एम्बिएंट लाइटिंग, सन प्रोटेक्शन, एयर बैलेंस सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, हाई पिल फ्लोर जैसी कई चीजें हैं.