AMAZING FACTS ABOUT COMPUTER : (Why C is the first drive) लैपटॉप (Laptop) हो या डेस्कटॉप (Desktop), इन दोनों मे ड्राइव की शुरुआत C से शुरू क्यों होती है. इसका नाम A या B क्यों नहीं रखा जाता. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?
लैपटॉप (Laptop) हो या डेस्कटॉप (Desktop), इन दोनों को इस्तेमाल करते समय आपने ड्राइव का प्रयोग जरूर किया होगा. C ड्राइव के अलावा कम्प्यूटर में दी गईं अलग-अलग ड्राइव का उपयोग यूजर अपनी सुविधा के अनुसार करता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि कम्प्यूटर या लैपटॉप में ड्राइव की शुरुआत आखिर C से ही क्यों होती है. इसका नाम A या B क्यों नहीं रखा जाता. जानिए क्या है इसके पीछे की असल वजह?
ड्राइव को A या B नाम न देने के पीछे की वजह है फ्लॉपी डिस्क. अपने शुरुआती दौर के कम्प्यूटर में इंटरनल स्टोरेज नहीं होती थी. उस समय यूजर कम्प्यूटर में कुछ भी सेव नहीं कर पाता था. ऐसे मे कम्प्यूटर पर किए गए काम को सेव करने के लिए उससे फ्लॉपी डिस्क ड्राइव को जोड़ना पड़ता था. इसे A ड्राइव कहा जाता था.
यह भी पढे : AMAZING FACTS ABOUT TEA : चाय में अलग से दूध मिलाने की शुरुआत कहा से हुई?
समय के साथ टेक्नॉलजी मे बदलाव के साथ स्टोरेज को बेहतर बनाने के लिए दो तरह की फ्लॉपी डिस्क तैयार की गईं. पहली 5 1/4 इंच की और दूसरी 3 1/2 इंच की थी. इन दोनों को कम्प्यूटर से अटैच किया गया और इन्हे नाम दिया गया A ड्राइव और B ड्राइव. तब से ही कम्प्यूटर में फ्लॉपी के लिए दो ड्राइव पहले से ही रिजर्व रखी जाने लगी.
फ्लॉपी क्या है इसे भी जान लेते है. यह भी स्टोरेज का एक प्रकार है. इसमें मौजूद मैग्नेटिक स्टोरेज में सर डाटा स्टोर होता है. इसे धूल और स्क्रैच से बचाना जरूरी होता है इसलिए इसे हमेशा से ही एक कवर में रखा जाता है. फ्लॉपी करीब डेढ़ दशक पहले ही चलन से बाहर हो चुकी है.
फ्लॉपी डिस्क की शुरुआत वर्ष 1960 में हुई थी. दुनियाँ की पहली फ्लॉपी डिस्क 8 इंच की थी. बाद में इसे और अधिक बेहतर बनाया गया और इसका आकार घटाया गया. समय के साथ कम्प्यूटर में सुधार करते हुए स्टोरेज सिस्टम विकसित किया गया और C ड्राइव को ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तैयार किया गया.
वहीं, C के अलावा अन्य ड्राइव को यूजर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन सी ड्राइव को आपके द्वारा सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है.