HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS : ऑस्ट्रेलिया में क्यों चलाई जा रही है 'भारत की...

AMAZING FACTS : ऑस्ट्रेलिया में क्यों चलाई जा रही है ‘भारत की मेट्रो ट्रेनें?

AMAZING FACTS : भारत में ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुए आज एक साल पूरे हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2020 को दिल्ली मेट्रो की ‘मेजेंटा लाइन’ पर भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो का उद्घाटन किया था.

AMAZING FACTS

AMAZING FACTS : ऑस्‍टेलिया के सिडनी में ड्राइवर लेस मेट्रो लाइन की शुरुआत हो चुकी है. नॉर्थ वेस्ट रेल लिंक में तल्लावांग स्टेशन से चैट्सवुड स्टेशन के बीच कुल 13 ट्रेनें इन स्टेशनों के चलेगी. ये ट्रेनें मेड इन इंडिया हैं, इन ट्रेनों को भारत में तैयार किया गया है. भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए (Alstom SA) ने सिडनी मेट्रो के लिए 22 मेट्रो ट्रेनों का निर्माण किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इन ट्रेनों को आंध्र प्रदेश राज्य के श्री सिटी में असेंबल किया गया है. मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनी इन ट्रेनों को देश के लिय एक बड़ी उपलब्धि बताया जाता रहा है. जब-जब मेक इन इंडिया के लिए प्राउड फील करने की बात होती है, तो इस ट्रेन सेवा का जिक्र जरूर आता है.

भारत में बनी मेट्रो ट्रेन को सिडनी में चलाए जाने को लेकर पूर्व डिप्लोमेट और राजदूत Fons Stoelinga ने ट्वीट किया है.

यह भी पढ़े : सर्दी में गोंद के लड्डू तो आपने खूब खाए होंगे, क्या आप जानते हैं आखिर ये ‘गोंद’ बनता कैसे है?

यहां देखें ट्वीट:

pic.twitter.com/2KvG6HmPES

— Fons Stoelinga (@FonsStoelinga) December 27, 2021

इन ट्रेनों में क्या है सुविधाएं?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलाई जाने वाली मेट्रो ट्रेन को भारत में काफी आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है. ये मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं. इन ट्रेनों में एलईडी लाइट भी लगी हैं. जो की औटोमेटिक हैं. इसके अलावा ट्रेन में सुरक्षा को लेकर इमरजेंसी इंटरकॉम और सीसीटीवी कैमरा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. भारतीय कंपनी ने 15 सालों के लिए यहाँ डिपो चलाने और सिग्नलिंग सिस्टम की देख रेख के लिए सिडनी मेट्रो के साथ करार किया है.

सिडनी में पहली बार ड्राइवर लेस मेट्रो

सिडनी में यह पहली जब बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही है. मेट्रो नार्थ वेस्ट रेल लिंक में तल्लावांग स्टेशन से चैट्सवुड स्टेशन के बीच कुल 13 स्टेशनों के लोगों को इस सेवा का फायदा मिलने जा रहा है. बता दें कि सिडनी मेट्रो के लिए ये 22 ट्रेनें भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए ने उपलब्ध कराई है. बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन को लेकर वह के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

भारतीय कंपनी करेगी 15 साल तक संचालन

भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए ने 15 सालों के लिए सिडनी में ट्रेन संचालन का जिम्मा लिया है. कंपनी ने इसके लिए सिडनी मेट्रो के साथ समझौता किया है. करार के तहत कंपनी पर डिपो चलाने और सिग्नलिंग सिस्टम की देख-रेख की जिम्मेदारी रहेगी. भारत में निर्मित ये मेट्रो दुनिया भर में मेक इन इंडिया की सफलता का एक बड़ा उदाहरण है.

दिल्‍ली में पिछले साल हुई थी इसकी शुरुआत

भारत में पिछले साल ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की ‘मेजेंटा लाइन’ पर भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो का उद्घाटन किया था. आज इसे एक साल से अधिक हो चुके हैं. आपको बता दें कि जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है.

पिछले साल आज ही के दिन पीएम मोदी ने ट्रैवल और शॉपिंग सहित कई चीजों के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत की थी. उन्होंने उस समय कहा था कि ‘आधुनिकीकरण के लिए एक ही तरह के मानक और सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है. इस दिशा में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एक बड़ा कदम है. इससे आप जहां कहीं से भी यात्रा करें, जिस भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करें, यह एक कार्ड आपको इन सबका इंटीग्रेटेड एक्सेस देगा.’

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते है बायोडाटा, CV और रेज्युमे में क्या फर्क है? इंटरव्यू में पूछ जा सकता है यह सवाल, यहां जानिए इसका जवाब

Explore more articles