HomeUPSCIAS CHAHAT BAJPAI : लगातार 2 असफलताओं से निराश नही होते हुए...

IAS CHAHAT BAJPAI : लगातार 2 असफलताओं से निराश नही होते हुए तीसरी बार में बनी आइएएस ऑफ़िसर, जाने कैसा था सफ़र

IAS CHAHAT BAJPAI SUCCESS STORY : UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी को भारत सहित विश्व की कठिन परीक्षा माना जाता है यहाँ पर सिर्फ़ व्यक्ति की बुद्दि का इम्तिहान नही होता बल्कि व्यक्ति के सब्र का भी इम्तिहान होता है, क्योंकि जब आप एक के बाद एक, लगातार असफल होते है तो ऐसे में आपकी हिम्मत जवाब देने लग जाती है.

दूसरी ओर अगर आप इन असफलाओ को सिर्फ़ मार्ग में आने वाली एक बाधा मात्र मानते है तो आपके लिए सफलता के मार्ग में आगे के रास्ते खुल जाते है ऐसी ही एक IAS ऑफ़िसर से आज आपको रूबरू करवाने जा रहे है, चाहत बाजपेयी (IAS CHAHAT BAJPAI) जिन्होंने अपनी असफलताओं को ही अपनी सफलता की सीढ़ी बनाते हुए UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 59वीं रैंक हासिल की.

IAS CHAHAT BAJPAI की फ़ैमिली

चाहत बाजपेयी का जन्म 14 दिसम्बर 1994 को मध्य प्रदेश में एक ब्राहांण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम आरपी बाजपेयी है ओर माता का नाम ऊषा है.

IAS CHAHAT की EDUCATION

चाहत बाजपेयी आंध्र प्रदेश क़ैडर की आइएएस ऑफ़िसर है, ये बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी. इन्होंने अपने इंटर पास करने के बाद आइआइटी के लिए परीक्षा दी जिसमें उनका सिलेक्शन आइआइटी कानपुर में हुआ, यही से इन्होंने अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.   

इंजीनियरिंग के बाद चाहत ने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया ओर IAS ऑफ़िसर बनने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी.

यह भी पढे : IAS LAKSHYA SINGHAL : असफलताओ का ऐसा अनवरत सिला, जिसको UPSC की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बना परिवार का पहला सरकारी कर्मचारी

ऐसा रहा चाहत का यूपीएससी का सफर

चाहत ने जब अपनी पहली यूपीएससी की परीक्षा दी, तो इसमें उन्हें असफलता मिली. पहली असफलता से चाहत दुखी ज़रूर हुई किंतु इससे वे निराश नहीं हुईं और दूसरा प्रयास करने का निर्णय किया. किंतु इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें एक बार फिर से असफलता ही हाथ लगी.

दूसरी बार की असफलता ने चाहत को सोचने पर मजबूर कर दिया की क्या वह सही दिशा में प्रयास कर रही है या नही, ऐसे में चाहत ने अपने पहले के दोनो प्रयासों की समीक्षा की ओर तीसरी बार के प्रयास में अपनी पुरानी गलतियों को सुधारा और इस बार उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हुए अपने सपने को पूरा कर लिया.

संघ लोक सेवा आयोग की 2018 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में चाहत को ऑल इंडिया रैंक 59वीं मिली थी. किंतु चाहत को यूपीएससी में सफलता पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. ओर आख़िर वह तीसरे प्रयास में सफल हो पाईं. उनके तीसरे प्रयास में सफल होने के पीछे खास बात यह रही की चाहत ने निबंध के पेपर में काफी बढ़िया अंक प्राप्त किए, जिसकी बदौलत उनकी अच्छी रैंक आई.

यह भी पढे : IAS PRANJAL PATIL : दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान है, ये कैसे साबित किया देश की पहली दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) महिला आईएएस ने

IAS अभ्यर्थियों के लिए चाहत के टिप्स

चाहत ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में भी ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट को ही चुना. ओर इसमें उन्होंने अच्छे नंबर हासिल कर सफलता प्राप्त की. चाहत के अनुसार यूपीससी अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करते समय कम से कम 9 घंटे की पढ़ाई जरूर करनी चाहिए. ताकि इससे वे सभी विषयों को आसानी के साथ कवर कर सके. साथ ही इससे रिवीजन भी अच्छी तरह हो जाता है.

चाहत के मुताबिक सिविल सर्विस अभ्यर्थियों को तैयारी करते समय हर सब्जेक्ट के अनुसार अलग अलट नोट जरूर बनाने चाहिए. क्योंकि परीक्षा शुरू होने से पहले यही नोट्स आपके रिवीज़न में काम आते है. ओर इससे आपका समय बचता है ओर रिवीजन में भी आसानी होती है.

इसके अलावा आपको निबंध लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. इससे यह फ़ायदा होगा की परीक्षा में लिखते समय आपसे निबंध में गलतियां नहीं होती है और आप किसी भी टॉपिक पर अच्छे से लिख पाते हैं.

यह भी पढे : IFS AISHWARYA SHEORAN – ग्लैमर जगत की चकाचौंध से प्रशासनिक अधिकारी तक का सफर

ज्यादा सजावटी भाषा का प्रयोग न करे प्रयोग

चाहत के अनुसार यूं तो सबका अपना लिखने का तरीका होता है पर अगर उनके व्यक्तिगत अनुभव की बात करें तो वे टॉपर अनु कुमारी की बात मानते हुए निबंध लिखती थी ओर निबंध लिखते समय बहुत सजावटी भाषा या भारी शब्दों का इस्तेमाल नहीं करे बल्कि साधारण लेकिन प्रभावी तरीके से अपनी बात कही.

चाहत दूसरा अहम बिंदु मानती हैं निबंध में कविता या कोट्स का इस्तेमाल. वे कहती हैं उन्होंने ऐसे बहुत से कॉमन कोट्स आदि तैयार कर रखे थे जिन्हें वह निबंध में डाले जा सकें. किंतु इसका मतलब यह नहीं कि आप जबरदस्ती इन्हें डालें ही. जहां उचित हो केवल वहीं इनका प्रयोग करें.

यह भी पढे : IAS SANDEEP KAUR – चपरासी की बेटी जिसने अपने पिता के सपने को चौथे प्रयास मे किया पूरा

कुछ निबंध पहले से तैयार करके देखें

चाहत कहती हैं आप जितनी हो सके उतने ज़्यादा निबंध लिखने की जमकर प्रैक्टिस करें और कुछ निबंधों का मैटीरियल पहले से तैयार करके रखें.

विषय से न भटकें – चाहत निबंध लिखते समय एक बात का ध्यान रखने के लिए सभी को कहती हैं कि विषय से न भटकें, जो पूछा गया है वही बताएं उसके आगे-पीछे की कहानी नहीं. अपना अनुभव बताते हुए चाहत कहती है कि, मैं निबंध लिखते समय बार-बार पेज पलटकर देखती थी कि कहीं विषय से अलग तो नहीं जा रही क्योंकि अपने पिछले अटेम्पट में वे ऐसी गलती कर चुकी थी.

निबंध का अभ्यास करने से आपकी स्पीड भी बढ़ती है जो इस पेपर के लिए बहुत जरूरी है. इसके साथ ही वे टॉपर्स की कॉपीज देखने और ऑनलाइन वेबसाइट्स जो इस संबंध में जानकारी देती हैं.

चाहत के अनुसार आप अपना निबंध किसी सीनियर से चेक करवाएं ताकि आप अपनी गलतियां जान सकें. अगर आपको सिविल परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने है तो निबंध को पूरा महत्व दें और रोज एक निबंध लिखने की प्रैक्टिस करें. निबंध लिखने के लिए आप अपना खुद का स्टाइल डेवलेप करें किसी को कॉपी न करें. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप निश्चित ही ऐस्से के पेपर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles