HomeUPSCIAS ANANYA SINGH : 22 वर्ष की उम्र मे अपने पहले प्रयास...

IAS ANANYA SINGH : 22 वर्ष की उम्र मे अपने पहले प्रयास मे आईएएस बनने वाली लड़की, जानें सफलता की कहानी

कठिन परिश्रम ओर सही प्लानिंग का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है

IAS ANANYA SINGH SUCCESS STORY : हमारे बुजुर्गों ने कहा है की अगर आपको किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करना है तो उसके लिए सही प्लानिंग के साथ कठिन परिश्रम करना होगा, ओर इसी बात को सही साबित कर दिखाया है तीन नदियों की संगम स्थली प्रयागराज की अनन्या सिंह (IAS ANANYA SINGH) ने.


अनन्या सिंह ने शुरू से ही यूपीएससी की परीक्षा के लिए सही प्लानिंग ओर कठिन परिश्रम को अपना साथी बना लिया ओर यही एक मात्र कारण था की उन्होंने अपने पहले ही प्रयास मे यूपीएससी की परीक्षा को बड़ी ही आसानी से पास कर दिखाया.

यह भी पढ़े : IPS SIMALA PRASAD – भारत की वह खूबसूरत महिला IPS जिससे खौफ खाते है बदमाश

 IAS ANANYA SINGH

IAS ANANYA SINGH का जन्म ओर परिवार

अनन्या सिंह का जन्म एक सम्पन्न परिवार मे हुआ ओर उनके पिता पूर्व जिला न्यायाधीश रह चुके है ओर उनकी मा अंजली सिंह भी IERT मे सीनियर लेक्चरर है, इसके अलावा अनन्या सिंह के बड़े भाई ऐश्वर्य प्रताप सिंह कानपुर में चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं. ओर अनन्या की भाभी ज्योत्सना भी कानपुर में मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य कर रही है.


यह भी पढ़े : IAS ANSAR SHAIKH : गरीबी के कारण होटल मे वेटर का काम कर बने भारत के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी

 IAS ANANYA SINGH

IAS ANANYA SINGH की EDUCATION

अनन्या सिंह पढ़ाई के मामले मे शुरू से ही होशियार थी ओर उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा प्रयागराज के ही सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से पूरी की है. उन्होंने कक्षा 10वीं 96 फीसदी अंकों से और 12वीं को 98.25 फीसदी अंकों से पास की है. स्कूल की पढ़ाई के बाद मे वह ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली या गई ओर आगे की पढ़ाई श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स मे पूरी की.


यह भी पढ़े : IAS PRADEEP SINGH : पिता ने मकान बेच कर पेट्रोल पम्प पर नौकरी कर पढ़ाया

 IAS ANANYA SINGH

बचपन से UPSC पास करने का सपना


अनन्या सिंह के पिता जिला न्यायाधीश होने के कारण बचपन से ही वह पुलिस वालों को देख बड़े होकर उन्ही की तरह बड़े ऑफिसर बनने के सपने देखा करती थी ओर ओर जब से वह समझने लगी तब से उन्होंने दिन-रात सिर्फ एक ही सपना देखा ओर वह सपना था बड़े होकर IAS ऑफिसर बनना ओर इस सपने के लिए अनन्या सिंह ने बहुत कठिन मेहनत को अपना साथी बना लिया था.    

UPSC के लिए 7-8 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की


अनन्या सिंह ने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए 12वीं के बाद से ही जानकारी जुटाना शुरू कर डिया था ओर ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की दिशा मे अपने प्रयास शुरू कर दिए ओर इसके लिए उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के आखिरी साल के दौरान यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी.

इसके लिए शुरू मे अनन्या ने प्रति दिन 7-8 घंटे पढ़ाई की, ओर जब एक बार उनकी विषय पर पकड़ मजबूत होने के बाद उन्होंने पढ़ाई के लिए 6 घंटे फिक्स कर लिए. ओर एक साल तक दूसरी सभी बातों से मन को हटाकर  खूब मेहनत की.


यह भी पढे : IAS AANSAR SHAIKH : गरीबी के कारण होटल मे वेटर का काम कर बने भारत के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी

 IAS ANANYA SINGH

UPSC Exams मे पहले प्रयास मे मिली सफलता

अनन्या सिंह ने ग्रेजुएशन के आखिरी साल के दौरान UPSC की तैयारी की ओर सिर्फ एक साल की तैयारी के दौरान उन्हे अपने कठिन परिश्रम ओर सही प्लानिंग के दम पर पहले प्रयास मे ही सफलता मिल गई ओर उन्होंने साल 2019 मे UPSC Exams मे ऑल इंडिया 51वीं रेंक हासिल करते हुए परीक्षा को पास करते हुए अपने IAS बनने के सपने को पूरा किया ओर वर्तमान मे वह पश्चिमी बंगाल मे एक आईएएस ऑफिसर के रूप मे कार्यरत है.


पहले प्रयास में नहीं थी सफलता की उम्मीद

एक इंटरव्यू मे पूछे गए सवाल के जवाब मे अनन्या सिंह ने बताया कि उन्होंने मेंस एग्जाम देने के बाद फिर से आंसर राइटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था. क्योंकि मेंस एग्जाम देने के बाद उन्हें यह यकीन नहीं था की उनका चयन होगा.


किन्तु जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उन्होंने अच्छे अंकों से Exams को पास कर लिया ओर उनका चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था. ओर इसके बाद वो इंटरव्यू की तैयारियों में जुट गईं. ओर सही दिशा मे मेहनत करने का परिणाम था की उनका इंटरव्यू अच्छा हुआ और उनका IAS ऑफिसर  के लिए चयन हो गया.

यह भी पढे : IAS TINA DABI : देश की प्रथम SC महिला IAS, जिसने हासिल की AIR – 1

 IAS ANANYA SINGH

IAS ANANYA SINGH से जाने सक्सेस मंत्र

अनन्या सिंह के अनुसार यूपीएससी अभ्यर्थियों को सिविल सर्विसेज की तैयारी हमेशा टाइम-टेबल बनाकर करनी चाहिए. साथ ही उन्हे यह ध्यान रखना चाहिए की वे हर विषय को एक सामान समय दे पा रहे है या नहीं.


बतौर अनन्या सिंह इससे आपकी तैयारी बेहतर होती है. साथ ही साथ आपको यह भी पता चल जाता है कि आपकी मजबूती और कमजोरी क्या है? जिससे आप अपनी कमजोरी पर फोकस करके उसे भी दूर कर सकते हैं.

UPSC Aspirants के लिए अनन्या सिंह की सलाह

UPSC Exams की तैयारी कर रहे Aspirants को अनन्या सिंह की सलाह यह है की आपको पिछले साल के पेपर को अवश्य देखना चाहिए ओर उसी अनुरूप अपने टाइम टेबल को बनाते हुए तैयारी करनी चाहिए ओर साथ ही साथ आपको रिवीजन पर भी अपना फोकस रखना चाहिए.


अनन्या सिंह के अनुसार आप पिछले साल के जीतने ज्यादा पेपर देखेगे उतना ही ज्यादा आपको प्रश्न पूछने की शैली ओर रिपिट हो रहे प्रश्नों के बारे मे पता चलेगा. साथ ही अनन्या सिंह कहती है की Exams की तैयारी के दौरान आप न्यूज पेपर ओर करंट अफैयर्स को पढ़ना न भूले साथ ही इंटरव्यू की तैयारी के लिए भी करंट अफैयर्स की बड़ी भूमिका है.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles