Redmi Note 13: शाओमी ने अपनी सीरीज Redmi Note 13 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है.
Redmi Note 13 5G सीरीज की शुरुआती क़ीमत 16,999 रुपये है. वहीं इस सीरीज़ का टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro+ 5G 33,999 रुपये का है जिसमे आपको 12GB RAM + 512GB Storage मिलेगी.
Xiaomi ने 4 जनवरी 2024 को अपने सबसे लेटेस्ट फोन – Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन में आपको 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन्स में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाएगा. इस सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने 200MP का रियर कैमरा भी दिया है.
वहीं बात करे इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की तो उसमें 108MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा. यह सीरीज Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करती हैं. इस सीरीज में आपको तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Redmi Note 13 Availability and Price (क़ीमत और उपलब्धता)
Redmi Note 13 5G 6GB RAM + 128GB Storage Price 17,999
Redmi Note 13 5G 8GB RAM + 256GB Storage Price 19,999
Redmi Note 13 5G 12GB RAM + 256GB Storage Price 21,999
यह स्मार्टफ़ोन आपको आर्टिक वॉइट, प्रिज्म गोल्ड और ब्लैक कलर उपलब्ध है.
Redmi Note 13 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage Price 25,999
Redmi Note 13 Pro 5G 8GB RAM + 256GB Storage Price 27,999
Redmi Note 13 Pro 5G 12GB RAM + 256GB Storage Price 29,999
यह स्मार्टफ़ोन आपको वॉइट, पर्पल और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
Redmi Note 13 Pro+ 5G 8GB RAM + 256GB Storage Price 31,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G 12GB RAM + 256GB Storage Price 33,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G 12GB RAM + 512GB Storage Price 35,999
इसे भी आप तीन कलर में खरीद सकते हैं.
यह स्मार्टफ़ोन आपको 10 जनवरी से शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, Flipkart पर उपलब्ध होंगे. इन हैंडसेट्स पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़े : Vivo लाने वाला है अपना पहला Vivo foldable mobile और tablet, जानिए क्या होगा खास, लीक हुईं डिटेल्स
Redmi Note 13 features
- स्क्रीन- 6.67-inch की AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Nits की ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
- प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6080
- सॉफ्टवेयर- Android 13 पर बेस्ड MIUI 14
- कैमरा- 108MP +2MP रियर, 16MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी और चार्जिंग- 5000mAh की बैटरी, 33W की चार्जिंग
- अन्य फीचर्स- IP54 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
Redmi Note 13 Pro 5G, Note 13 Pro+ 5G features
- डिस्प्ले- 6.67-inch का AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (प्रो वेरिएंट में), MediaTek Dimensity 7200 Ultra (प्रो प्लस वेरिएंट)
- सॉफ्टवेयर- Android 13 बेस्ड MIUI 14
- कैमरा- 200MP + 8MP + 2MP
- फ्रंट कैमरा- 16MP
- बैटरी- 5100mAh की बैटरी 67W की चार्जिंग (प्रो वेरिएंट), 5000mAh की बैटरी और 120W चार्जिंग (प्रो प्लस वेरिएंट)
- अन्य फीचर्स- IP68 रेटिंग (Pro+), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर