“कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता“
LILLY SINGH SUCCESS STORY : दुनियाँ में बदलते वक्त के साथ लोगों के काम करने का तरीक़ा भी बदलता जा रहा है. वर्तमान समय में इंटरनेट ने युवाओं के लिए रोज़गार के नए-नए रास्ते खोल दिए है, ओर कई युवा ऐसे है जिन्होंने इंटरनेट के माध्यम से अपनी ज़िंदगी संवारी है.
आज की कहानी ऐसी ही एक भारतीय लड़की लिली सिंह (LILLY SINGH) की है जिसने यूट्यूब के माध्यम से अपने कैरीयर को नए आयाम दिए और आपको यह जानकार बहुत ही ज्यादा आश्चर्य होगा की लिली सिंह यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर सालाना 50 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर लेती है.
33 साल की यह लड़की आज यू-ट्यूब पर एक मशहूर ब्रांड बन चुकी है. इसी के साथ एक वक़्त यह फोब्स पत्रिका के यूट्यूब के बेताज बादशाह की सूची में तीसरे स्थान पर भी रह चुकी है. भारतीय मूल की लिली सिंह के वीडियो जितने मजेदार और रोचक होते है, उससे कहीं ज्यादा रोचक इनके यहाँ तक पहुंचने की कहानी है.
यह भी पढे : NIKESH ARORA : जिसे कभी अनेकों कंपनियों ने किया था ख़ारिज, आज सैलरी है करीब 900 करोड़ रुपये
LILLY SINGH का बचपन और EDUCATION
लिली सिंह का जन्म कनाडा के एक सिख परिवार के घर पर हुआ था, लिली के माता-पिता उसे बचपन से ही एक प्रसिद्ध वकील बनाना चाहते थे किन्तु लिली का इंटरेस्ट तो कुछ और ही था. लिली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद यॉर्क यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. लिली को अपने बचपन से ही संगीत, कला और नाट्य आदि बहुत अच्छे लगते थे किन्तु स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्हें इन सब में भाग लेने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिल पाया.
ग्रेजुएशन के दौरान ही लिली ने ऐसे ही टाइम पास के लिए इन्टरनेट पर अपनी कुछ मजेदार ऑडियो क्लिप डालना शुरू कर दिया. लिली के कॉलेज का आखिरी साल चल रहा रहा था की तभी एक दिन इनके दादाजी की अचानक से मौत हो गई.
लिली अपने दादाजी के सबसे करीब थी और इस तरह अचानक से उनकी मौत से लिली को बहुत गहरा सदमा लगा और वह उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई और अवसाद का शिकार हो गई. काफी वक़्त तक अवसाद में रहने के बाद लिली ने धीरे-धीरे इससे बाहर निकलने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया और बाद में इसी यूट्यूब ने उनकी दुनिया ही बदल कर रख दी.
LILLY SINGH का यूट्यूब (YOUTUBE) का सफर
लिली का यूट्यूब का सफर भी काफी रोमांचक रहा है इन्होने अक्टूबर 2010 में यूट्यूब पर अपना पहला वीडियाे विश्व शांति के संदेश के विषय पर अपलोड किया, जिसे की उस समय मात्र 70 लोगों ने देखा. धीरे-धीरे लिली ने और भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू किये किन्तु इनके द्वारा अपलोड किये गए दूसरे, तीसरे, और चौथे वीडियो का भी शुरुआती हाल काफी निराशाजनक रहा और इनके वीडियो पर ज्यादा व्यू नहीं आ रहे थे.
यूट्यूब पर अपनी शुरुआत देखकर लिली के लिए अपने शुरुआती समय में 1000 सब्सक्राइबर जुटा पाना भी एक सपना ही था. लेकिन इन सब बातो पर ध्यान नहीं देते हुए लिली ने वीडियो अपलोड करने की अपनी कंसिस्टेंसी जारी रखी और एक के बाद एक कई नए और रोचक वीडियो पोस्ट करती रही और धीरे-धीरे लिली के यूट्यूब चैनल पर व्यू आने शुरू हो गए और लोगो को उनके वीडियो अच्छे लगते थे.
इस तरह से हर नए वीडियो के साथ ही लिली के चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे और उनका यूट्यूब चैनल यूट्यूब पर नए कीर्तिमान स्थापित करने लगा. आपको यह जानकार बहुत हैरानी होगी कि वर्तमान समय में उनके चैनल पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर कम्पलीट होने वाले है और उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के विज्ञापन सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से मिल रहे हैं.
लिली के द्वारा हर सप्ताह कम से कम 2 वीडियो अपलोड किये जाते है और ये अपने हर वीडियो के अंत में, सोमवार और गुरुवर को एक नए वीडियो को अपलोड करने का वादा करती है और वे अपने इस वादे को पूरा करते हुए अगले हफ्ते फिर से नए वीडियो के साथ हाज़िर होती है. लिली के यूट्यूब पर ‘सुपरवुमेन’ नाम से मशहूर चैनल पर इन्होने मिशेल ओबामा, माधुरी दीक्षित, सेलेना गोमेज़, ड्वेन जॉनसन (रॉक) और विश्व भर की कई नामी हस्तियों के साथ काम किया है.
यह भी पढे : PARAKRAM SINGH JADEJA : 35 हजार रुपये के लोन से हुई एक मामूली शुरुआत कर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य
अपने रंग के कारण लिली को चुनौतियों का सामना करना पड़ा
ऐसा नहीं है की लिली को यह सफलता आसानी से मिल गई हो, अपने यूट्यूब के इस सफर के दौरान इन्हे भी कई बार अपने रंग के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि हॉलीवुड से जुड़े दुसरे देशों में गोरे लोगों को काले लोगो से ज्यादा तबज्जों दी जाती है, लेकिन इन सब बातो के बावजूद लिली ने हर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए एक समय शीर्ष तीन लोकप्रिय यू-ट्यूब स्टार की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था.
वर्तमान समय में लिली के पास इतना ज्यादा काम है की वे कई बार काम के कारण अपनी नींद तक पूरी नहीं कर पाती, अपने काम के लिली ने एक इंटरव्यू में कहा कि कई बार मेरे साथ ऐसा होता है कि मैं बाहत ज्यादा थकी हुई होती हूं, लेकिन चाहते हुए भी मेरे पास कैमरे से बचने का विकल्प नहीं होता लिली आज के युवाओ के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होने के साथ-साथ सही मायने में एक सुपरवुमेन हैं इन्होने अपने काम से सिद्ध कर दिया कि जिंदगी की राह में अगर आप अपने लक्ष्य को लेकर एकजुटता से काम करें तो आपको सफ़लता अवश्य ही प्राप्त होगी.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…