HomeAMAZING FACTSCAT UNKNOWN FACTS : क्या आप भी बिल्ली से जुड़े यह तथ्य...

CAT UNKNOWN FACTS : क्या आप भी बिल्ली से जुड़े यह तथ्य जानते है ?

CAT UNKOWN FACTS : आप बिल्ली के बारे में यह तो जानते हैं कि वो बहुत ज्यादा शातिर होती है और जैसे ही मौका हाथ लगा तो तुरंत ही दूध पी जाती है. लेकिन, इसके अलावा भी बिल्ली से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे मे आपको पता नहीं होगा.

CAT UNKOWN FACTS : हमारे देश मे बिल्ली से जुड़े कई अंधविश्वासों की कहानियाँ आपने पहले भी सुनी होगी, लेकिन बिल्ली से जुड़ी कई ऐसी बातें भी हैं, जो आप नहीं जानते है और वो काफी दिलचस्प है. आज के इस आर्टिकल मे आप भी इनके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे कि आखिर बिल्ली में ये खासियते भी होती है. तो चलिए आज जानते हैं, आपके घर के आस-पास घूमने वाली बिल्लियों की खासियत और उनसे जुड़े कई दिलचस्प तथ्यों के बारे मे…

आपको इस बारे मे जानकर बड़ी हैरानी होगी कि जिस तरह हम इंसान के उंगलियों के प्रिंट्स अलग-अलग होते हैं, वैसे ही हर बिल्ली के नाक के प्रिंट भी अलग-अलग होते हैं. जी हां, दोस्तों हर एक बिल्ली की नाक पर प्रिंट होते हैं और ये हर बिल्ली मे ये एक दूसरे से अलग ओर यूनिक होते हैं, इन फुट-प्रिन्ट को आप लैंस के जरिए दो बिल्लियों में देख सकते हैं.

बिल्ली के बारे मे ये तथ्य भी काफी मजेदार है कि बिल्ली काफी आलसी होती है ओर वह भी सोना काफी पसंद करती है. बिल्ली सोना इतना ज्यादा पसंद करती है कि वो अपने जीवन तीन चौथाई हिस्सा सिर्फ सोने में ही व्यतीत करती है. यानी वो एक दिन के 24 घंटे में 12 से 16 घंटे तक तो सिर्फ सोती ही रहती है.

CAT UNKNOWN FACTS

बिल्ली की एक खासियत यह भी है कि बिल्लियों में फीमेल कैट राइटी होती है तो इसके विपरीत मेल कैट लेफ्टी होते हैं. यानी फीमेल कैट अपने हर कार्य के लिए सबसे पहले अपना राइट तरफ का पांव आगे करती है, फिर चाहे बात उसके खाने की हो या फिर किसी पर झपट्टा मारने की. वहीं, मेल कैट इसके बिल्कुल विपरीत करते हैं.

बिल्ली को खाने के स्वाद के बारे मे ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं होता ओर वह अपने खाने उसके स्वाद की बजाय खुशबू से पसंद या नापसंद करती है. दूसरे शब्दों मे कहे तो अगर खाने की खुशबू अच्छी है तो बिल्ली मौसी वह पूरा खाना खत्म कर सकती है, ओर खुशबू अच्छे न हो तो अच्छे फूड को भी नकार सकती है.

बिल्ली में एक से ज्यादा प्रकार की आवजे निकालने का टैलेंट भी होता है. बिल्ली अपने गले से 100 से भी ज्यादा तरह की आवाज निकाल सकती है. बिल्ली म्याउं के अलावा भी कई तरह की आवाज निकाल सकती है.

Explore more articles