AMAZING FACTS ABOUT PIZZA BOX : क्या आपके मन मे कभी यह सवाल आया है की पिज्जा गोल होता है तो इसका बॉक्स चौकोर क्यों बनाया जाता है. आइए जानते इसके पीछे छिपा फ़ैक्ट.
1/5
AMAZING FACTS ABOUT PIZZA BOX :
आपने देखा होगा की हाल के कुछ वर्षों में फास्टफूड बड़ी तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इसका विस्तार शहर से गांवों तक हो चुका है. अब पिज्जा की करे तो.. इसे गांव-गांव में भी खूब पसंद किया जाने लगा है. क्या बच्चे, और क्या बूढ़े… हर उम्र के लोगों में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई छोटे-छोटे मौकों पर तो पिज्जा पार्टी भी होने लगी है.
इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं, आपने जैसे ही मोबाइल से ऑर्डर किया और कुछ ही समय बाद एक चौकोर से डिब्बे में पिज्जा हाजिर. लेकिन, एक बात बताइए… क्या आपने कभी सोचा है कि पिज्जा तो गोल होता है, परंतु फिर भी इसके डिब्बे चौकोर क्यों होते हैं?
आप जब कभी भी पिज्जा मंगवाते होंगे तो आपने गौर किया होगा कि ये हमेशा चौकोर डिब्बे (Pizza Box Size) में ही पैक होकर आता है. क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे की वजह क्या है. अगर आपने इसके डिब्बे को देखा हो तो आपके इस सवाल का जवाब आपको पिज्जा के डिब्बे (Pizza Box) में ही मिल जाएगा.
गोल पिज्जा के लिए डिब्बों को इसलिए चौकोर बनाया जाता है, क्योंकि डिब्बा कॉम्पनियों के लिए गोलाकार के मुकाबले चौकोर डिब्बे बनाना आसान होता है. जहा गोलाकार डिब्बे बनाने में मेहनत भी ज्यादा लगती है और खर्च भी ज्यादा लगता है. वही इसके विपरीत चौकोर साइज के डिब्बे बनाने में जहां सिर्फ एक कार्डबोर्ड शीट की जरूरत पड़ती है, वही गोलाकार डिब्बे बनाने में एक से ज्यादा शीट की जरूरत पड़ सकती है.
यह भी पढे AMAZING FACTS : क्या होती है एनिमल रेन जिसमें जलीय जीवों की ‘बारिश’ होती है?
दूसरी बात यह है की गोल डिब्बों की तुलना में चौकोर डिब्बों को रखने में भी आसानी होती है. फिर बात चाहे ओवन की हो या फ्रिज तक सभी जगह रखने के लिहाज से चौकोर डिब्बा आसान होता है. फ्रिज, ओर ओवन के कोने चौकोर होते हैं, ऐसे मे पिज्जा के डिब्बे अंदर तक आसानी से रखे जा सकते हैं. वहीं शेल्फ के कोने भी चौकोर होने के कारण इनमे भी चौकोर डिब्बे रखना आसान होता है.
पिज्जा को क्यों नहीं बनाते चौकोर?…
एक सवाल यह भी है कि डिब्बे गोल न सही, परंतु पिज्जा तो चौकोर बनाया जा सकता है. तो इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए. इसका जवाब भी रोटी के गोल होने में छिपा है. जिस प्रकार से रोटी के लिए गोल बेलने से आटे की लोई पर समान रूप से दबाव पड़ता है. ठीक उसी तरह पिज्जा भी गोल बनाने पर वह चारों दिशाओ मे समान रूप से फैलता है. गोल होने पर यह किसी तरफ से कच्चा नहीं राहत और हर तरफ से बराबर पकता है.