“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I”
IAS KHUSHBOO GUPTA SUCCESS STORY : पंजाब राज्य मे एक छोटा सा गाँव है भदौड़. आज इस गाँव की पहचान आईएएस खुशबू गुप्ता (IAS KHUSHBOO GUPTA) के कारण है जिसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखा ओर अपने सपने को पूरा भी किया.
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी का ख्याल अपने मन मे लाने के लिए भी व्यक्ति को हिम्मत चाहिए. ओर अगर आप यूपीएससी को लेकर थोड़ा भी सीरियस हैं तो आपको पता होता है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए किस स्तर की तैयारी ओर धैर्य की आवश्यकता होती है.
ऐसे मे अगर आप किसी छोटी जगह के हों तो आपको यूपीएससी का मुकाम और भी मुश्किल लगने लगता है. पंजाब की खुशबू गुप्ता की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी. खुशबू का एकेडमिक बैकग्राउंड काफी अच्छा ओर शानदार है इन्होंने अपने ग्रेजुएशन के दिनों में ही यूपीएससी की तैयारी का सपना देख लिया था इनके गाँव मे इनके अलावा आईएएस ऑफिसर बनने के लिए पिछले तीस-चालीस सालों में किसी ने सोचा तक नहीं था.
अपने शुरुआती दिनों मे खुशबू ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए जानकारी जुटाना शुरू किया ओर आंकड़ों से इन्हे पता चला की हर साल लाखों स्टूडेंट इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है ओर एक्जाम भी देते है किन्तु इनमे से कुछ लोगों का ही इसमे सिलेक्शन हो पाता है ऐसी स्थिति मे खुशबू ने कभी भी यह नहीं सोच की उनका चयन कैसे होगा.
खुशबू ने यूपीएससी की तैयारियों के दौरान कभी भी इस परीक्षा के दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया ओर उसका परिणाम आज सबके सामने है, खुशबू गुप्ता ने वर्ष 2018 में 80 वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास करते हुए अपने परिवार के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन कर दिया.
यह भी पढे : IPS SHALINI AGNIHOTRI : माँ के अपमान से प्रभावित हो बस कंडक्टर की बेटी बनी आईपीएस ऑफिसर
IAS KHUSHBOO GUPTA की EDUCATION
खुशबू गुप्ता की स्कूल की पढ़ाई पास ही के एक साधारण स्कूल बाबा गांधा से हुई. खुशबू अपने शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में अच्छी थी. इनके पढ़ाई के प्रति लगाव को देखते हुए परिवार ने इन्हे आगे पढ़ाने का फैसला किया ओर आगे की पढ़ाई के लिए खुशबू ने कक्षा 12 के बाद दिल्ली जाने का इरादा किया और वे दिल्ली आईआईटी में चयनित हुई.
आईआईटी से इन्होंने अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया. ग्रेजुएशन करने के दौरान ही अंतिम वर्ष मे खुशबू को एक दिन यह ख्याल आया कि वे अपनी ग्रेजुएशन के बाद आगे क्या करेगी. ऐसे मे खुशबू ने अपने कैरियर के विकल्पों के बारे मे सोचना शुरू किया किन्तु उनके दिमाग मे कई विकल्प घूमने लगे इससे वे कंफ्यूज़ हो गई कि आखिर वह क्या चुनें.
पिता ने दूर किया कंफ्यूज़न
ग्रेजुएशन के बाद कैरियर विकल्पों के बारे में कंफ्यूज़ होने पर खुशबू ने अपने पिता से इस बारे मे चर्चा की इस पर पिता ने उन्हे अनोखा विचार सुझाया. उन्होंने खुशबू से कहा कि तुम अपने तीनों विकल्पों को कहीं पर लिख लो और उसके बाद इन तीनों विकल्पों से जुड़े हुए अच्छे और बुरे पहलू को भी लिखो ओर उनपर विचार करो इसके बाद तुम खुद यह तय कर सकोगी कि तुम्हें इनमे से किस विकल्प का चुनाव करना है.
खुशबू ने अपनी पिता की सलाह को मानते हुए एक जगह अपने तीनों विकल्प लिखें और साथ ही उनके प्लस ओर माइनस पॉइंट भी लिखे. विकल्पों के बारे मे लिखने के बाद खुशबू ने इनके बारे मे विचार किया ओर आखिर मे निर्णय लिया कि वे सिविल सर्विसेस ही करना चाहती हैं.
सिविल सर्विस का चुनाव करने के बाद खुशबू अपनी मंजिल को पाने के लिए निकल पड़ी. खुशबू ने यूपीएससी के अलावा बाकी दो ऑप्शन, विदेश जाकर पीएचडी करना अथवा किसी एमएनसी में नौकरी करने को अपने मन से निकाल दिया.
यह भी पढे : IAS VISHAKHA YADAV : इंजीनियर से IAS बनने में विशाखा को लगे कई साल, ऐसे बनीं IAS टॉपर
यूपीएससी की तैयारी के दौरान शुरुआती समस्या
खुशबू ने एक इंटरव्यू मे अपने बारे मे बताते हुए कहा कि कई बार लोगों को यह लगता है कि वे पढ़ाई में अच्छी थी इस लिये उनका यूपीएससी का सफर ज्यादा कठिन नहीं रहा होगा. लेकिन असलियत इसके विपरीत है. खुशबू का ग्रेजुएशन बैकग्राउंड यूपीएससी की तैयारी से बिल्कुल डिफरेंट था.
अपनी तैयारी के शुरुआती चरण मे उन्हें हिस्ट्री, पॉलिटी जैसे विषयों के बारे में कुछ भी नहीं पता था. खुशबू इसे एक घटना का जिक्र करते हुए बताती है कि शुरुआती दिनों में संविधान सभा के बारे मे पता नहीं होने के कारण मैंने अपनी दोस्त से पूछा कि ये संविधान सभा किसे कहते हैं. अपने द्वारा पूछे हुए इस प्रश्न पर उनकी खूब हंसी भी हुई थी.
खुशबू का इस वाकये को शेयर करने के पीछे कारण है की इस घटना से कैंडिडेट्स को पता चल सके कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपके बैकग्राउंड का खास रोल नहीं होता. आप जिस दिन से इस परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं आपका काउंटडाउन वही से शुरू होता है. उन्हे भी यूपीएससी के लिए अपने विषयों की तैयारी की शुरुआत जीरो से करनी पड़ी थी. उनके द्वारा पिछले सालों मे पढ़ा हुआ कुछ भी काम नहीं आया था. हालांकि आप अपने ऑप्शनल के रूप में वह सब्जेक्ट ले सकते हैं जो आपने पहले से पढ़ रखा हो.
यह भी पढे : IFS KANISHKA SINGH : पहली बार हुई असफल, 2018 मे दूसरे प्रयास मे बनी आईएफएस अधिकारी
UPSC ASPIRANTS को सलाह
- खुशबू गुप्ता यूपीएससी परीक्षा के विषय मे तैयारी कर रहे स्टूडेंट को टिप्स देते हुए कहती हैं कि इस परीक्षा की तैयारी के लिये सही गाइडेंस का होना बहुत जरूरी है.
- आप यूपीएससी के लिए कोचिंग ले या न लें यह आपका व्यक्तिगत निर्णय है किन्तु अगर आप इसके सेलेबस को समझ नहीं पा रहे हैं तो उसके संबंध में प्रोफेशनल व्यक्ति से गाइडेंस जरूर ले लें इससे आपको यह पता चलेगा कि आपको क्या पढ़ना है ओर कहां से पढ़ना है.
- यूपीएससी की तैयारी के लिए ज्यादा किताबों के चक्कर में न पड़ें. आप कुछ चुनिंदा और अच्छा स्टडी मैटीरियल इकट्ठा करें और परीक्षा के अंत तक उसी से पढ़ें.
- यूपीएससी की स्टडी के लिये अच्छे से स्ट्रेटजी बनायें और इस क्षेत्र में सफल हो चुके अभ्यर्थियों से बात करें. उनके द्वारा दिया गया मार्गदर्शन आपकी यूपीएससी की तैयारी मे बहुत काम आ सकता है.
- हर दिन न्यूज पेपर जरूर पढ़ें और टेस्ट सीरीज़ में भी हिस्सा ले जिससे आपको अपनी रियल कंडीशन पता चल सके जिससे आप समय के साथ अपनी कमियों पर काम करते हुए उसमे सुधार कर सके.
- खुशबू ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए अपने दो साल दिये. वर्ष 2016 मे उन्होंने यूपीएससी की तैयारी आरंभ की थी और उनका इसमे वर्ष 2018 मे चयन हुआ था.
- खुशबू यूपीएससी की तैयारी के बारे मे बताती है कि इस परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट को काफी लंबा समय लगता है इसलिये आप अपने लिए रियलिस्टिक गोल बनायें और हर दिन के बनाए लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए पढ़ाई करे.आपको एक दिन में आठ घंटे पढ़ना है या दस घंटे पढ़ना है यह आपका निर्णय है किन्तु आप अपने द्वारा तय किए गए टारगेट को जरूर पूरा करे. इस परीक्षा की तैयारी मे किसी भी प्रकार का गेप न रखे.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…