HomeUPSCIAS KAJAL JWALA : नौ घंटे की नौकरी के साथ यूपीएससी एग्जाम...

IAS KAJAL JWALA : नौ घंटे की नौकरी के साथ यूपीएससी एग्जाम पास कर लोगों के लिए बनी मिसाल

“लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I”

Success Story Of IAS Kajal Jwala : यूपीएससी परीक्षा पास करना बच्चों का खेल नही है क्योंकि इसे पास करने में सही स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी की बहुत आवश्यकता होती है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट को अपना सबकुछ भुलाकर सिर्फ़ इस परीक्षा के लिए तैयारी करनी होती है तब कई जाकर लाखों लोगों में से कुछ भाग्यशाली लोगों का आई॰ए॰एस॰ ऑफ़िसर बनने का सपना पूरा होता है.

किंतु हरियाणा के शामली की रहने वाली काजल ज्वाला (IAS KAJAL JWALA) की सफलता उन सभी स्टूडेंट के लिए अपवाद है जो कहते है कि नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी नही की जा सकती है. क्योंकि काजल के ओर उनके सपने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा था समय का अभाव. काजल यूपीएससी की परीक्षा तो पास करना चाहती थीं पर कुछ घरेलू कारणों की वजह से वे इस प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा की तैयारी करने के लिये अपनी नौकरी भी नहीं छोड़ सकती थीं.

आख़िर में उन्होंने नौकरी के साथ ही अपने सपने को पूरा करने का निश्चय किया ओर अपनी मेहनत, सही प्लानिंग और एकाग्रता के बल पर बिना कोचिंग के भर पर ऑनलाइन तैयारी करते हुए ही साल 2018 में 28वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास कर ली.

यह भी पढ़े : IAS JUNAID AHMAD : एक औसत स्टूडेंट होने के बावजूद यूपीएससी में तीसरी रैंक कैसे हासिल की

IAS KAJAL JWALA

IAS KAJAL JWALA की सफलता में पति ने दिया साथ  

काजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमारे समाज में जहां आमतौर पर महिलायें शादी को अपने कैरीयर की सबसे बड़ी रुकावट मानती हैं और जैसे ही उसकी शादी होती है वैसे ही वह यह तय कर लेती हैं कि अब उसके लिए कुछ भी अचीव कर पाना संभव ही नहीं है.

लेकिन उन्होंने शादी होने के बावजूद ऐसा नहीं किया ओर अपने मन में पल रहे सपने को पूरा करने का निश्चय किया, उन्होंने अपनी शादी को कभी भी बोझ नहीं माना और इनकी इस सफलता में उनके पति कि भी अहम भूमिका रही.

उनके पति आशीष मलिक जो कि खुद भी इंडिया की अमेरिकन एमबेसी में काम करते हैं, उन्होंने हमेशा से ही काजल का सहयोग किया. ओर उन्हें तैयारी करने के लिए हर संभव मदद की, उन्होंने कभी भी काजल को घर के या ऐसे गैरजरूरी कामों में नहीं उलझाया जो काजल के बिना भी हो सकते थे.

इसी का परिणाम था कि काजल को जितना भी समय मिलता था वे उसे सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करने के लिए इस्तेमाल करती थीं.

यह भी पढ़े : IAS ARTIKA SHUKLA : MBBS, MD के बाद आइएएस परीक्षा में प्राप्त की सफलता

IAS KAJAL JWALA

IAS KAJAL JWALA ने ऐसे किया टाइम मेनेजमेंट

काजल ने अपने टाइम मैनेजमेंट के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में यह बताया कि उनका घर नोएडा में था और नौकरी गुड़गांव में. ऐसे में उन्हें घर से ऑफ़िस आने-जाने में ही काफी समय लग जाता था. काजल विप्रो कंपनी की अपनी नौकरी को भी नहीं छोड़ सकती थी.

ऐसे में उन्होंने पढ़ने के लिए एक नया तरीक़ा ईजाद किया ओर वह कैब से आते-जाते समय रास्ते में पढ़ाई करती थीं. इस तरह से काजल को करीब तीन घंटे का समय पढ़ने के लिए मिलता था.

इस समय का वह पूरा इस्तेमाल करती ओर वे बेसिकली वह विषय चुनती थीं, जिसमें की उन्हें बहुत अधिक एकाग्रता नहीं चाहिये होती थी. जैसे कि करेंट अफेयर्स के लिये न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ने का काम वे इसी समय में का लिया करती थीं.

घर आने के बाद भी उनके पास पढ़ने के लिये सिर्फ़ एक-डेढ़ घंटे का समय ही बचता था पर इस इस दौरान वो अपनी पूरी एकाग्रता से पढ़ती थीं. इसके साथ ही काजल वीकेंड्स पर कोई दूसरा काम न कर अपना पूरा-पूरा समय पढ़ाई पर खर्च करती थीं.

यह भी पढ़े : IAS PRIYANKA SHUKLA : एक महिला की बात ऐसी चुभी की आईएएस ऑफिसर बनकर ही दम लिया

IAS KAJAL JWALA

परीक्षा की तैयारी कैसे की

काजल का यूपीएससी के सेलेबस के बारे में यह मानना है कि यह किसी समुंदर के जैसा है, जिसका कोई अंत नहीं दिखाई देता है. ऐसे में चूंकि उनके पास समय की भी ज़्यादा कमी थी तो उन्होंने पूरा सिलेबस कवर न करते हुए सेलेक्टेड स्टडी की और उसे ही बार-बार रिवाइज़ किया. हालांकि सेलेक्टेड स्टडी को सिविल सर्विसेज के लिये कारगर नहीं माना जाता परंतु उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था.

अपनी पूरी तैयारी के दौरान वे मुख्यता एनसीईआरटी की किताबों पर निर्भर रहीं, इसके अलावा उन्होंने इतिहास की तैयारी के लिए आर.एस शर्मा, भारतीय राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत, भूगोल के लिए गोए चेंग लेओंग, ओर मॉडर्न हिस्ट्री विषयों के लिए स्पेक्ट्रम का अध्ययन किया.

आईएएस प्रीलिम्स की तैयारी के लिए, उन्होंने करेंट अफेयर्स और जीएस पर अपना ज्यादा फोकस किया. उन्होंने इस दौरान पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण भी किया और उन विषयों का चयन किया, जिनसे प्रश्न आने की ज्यादा संभावना बनती थी.

यह भी पढ़े : IPS ILMA AFROZ : खेतों मे काम करने से लेकर आईपीएस ऑफिसर बनने तक का सफर

IAS KAJAL JWALA

पांचवीं बार में मिली सफलता

काजल असल जीवन में अपने पिता के साथ-साथ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती हैं, हालांकी उन्होंने यह सफलता इतनी आसानी से नहीं पायी. बल्कि इसके लिये उन्होंने कई असफल अटेम्पट्स किये.

अपने शुरुआती अटेम्पट्स के बारे में काजल कहती हैं कि उनकी तैयारी के शुरुआती समय में उनकी तैयारी का स्तर वह नहीं था जो इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिये आवश्यक है. शुरुआती परीक्षा में असफल रहने का कारण वह खुद की अधूरी तैयारी को ही मानती हैं.

काजल यह मानती हैं कि कमी स्वयं उनके अंदर ही थी. परंतु इसके बावजूद अपने पति और परिवार के मोटिवेशन से उन्होंने हर बार अपनी पुरानी असफलता को भुलाकर नये सिरे से तैयारी की और अंततः अपने 5वें अटेम्पट में 2018 में 28वीं रैंक के साथ सफलता पा ली. इससे पहले के सभी अटेम्पट्स में काजल यूपीएससी प्री-परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं थीं.

इसके बाद साल 2018 में उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उनके द्वारा इंटरव्यू के अंक उस साल टॉप करने वाले कैंडिडेट के अंकों से भी ज्यादा थे. काजल के इस सफर से हमें यह बहुत बड़ी सीख मिलती है कि निरंतर और शतत प्रयास के आगे किसी भी प्रकार की समस्या कभी भी नहीं टिक सकती.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles