“मनुष्य कभी भी अपने हालातो से निर्धन नहीं हो सकता है, असली निर्धन वह है जो इन हालातो के साथ समझौता कर लेता है”
CK RANGANATHAN SUCCESS STORY : पढाई में कमजोर सी के रंगनाथन (CK RANGANATHAN) बिज़नेस आईडिया में पक्के थे, इसी वजह से जब एफएमसीजी प्रोडक्ट्स में जो कोई नहीं सोच सका, वह उन्होंने कर दिखाया. उनकी सोच बहुत आगे तक की थी, यही वजह थी की आज उन्हें सेशे पाउच का जनक भी कहा जाता है जिसने एफएमसीजी इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया.
उनकी बनाई कंपनी “केविन केयर” भारत में दूसरे स्थान की सबसे बड़ी शैम्पू निर्माता कंपनी है, जिसका टर्न ओवर 1100 करोड़ के बाहर पहुंच चूका है इसके साथ ही रंगनाथन अब अपने बिज़नेस का विस्तार करते हुए कई सारे प्रोडक्ट रेंज के साथ वैश्विक पटल पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते है.
CK RANGANATHAN का बचपन ओर आर्थिक हालात
सी के रंगनाथन का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से शहर “कड्डलोर” में हुआ था, उनके पिता एक निर्धन किसान थे जिनके आर्थिक हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे. सी के रंगनाथन को प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता से ही प्राप्त हुई, वे शुरू से ही पढाई में कमजोर थे इसी वजह से उनके पिता चाहते थे की उनका बेटा उन्ही की तरह किसानी करे या फिर अपना कोई व्यापार उसे कोई नौकरी तो मिलने से रही.
रंगनाथन को जानवर और पक्षी पालने का एक शौक जरूर बचपन से था, जब वे अपनी प्राथमिक स्कूल में तब भी उनके पास लगभग 500 से ज्यादा अलग अलग तरह के कबूतर, छोटी-बड़ी मछलिया और भी कई तरह के विभिन्न पक्षी हुआ करते थे.
यह भी पढ़े : SRIDHAR VEMBU : सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री मे पूरी दुनिया में अपनी धाक ज़माने वाले भारतीय, रोज़ की इनकम 200 करोड़ रुपये
जब CK RANGANATHAN ने शुरू किया SHAMPOO बनाना
जब रंगनाथन कॉलेज में थे उसी समय उनके पिता का देहांत हो गया, अब सारे घर की जिम्मेदारी का बोझ उन पर आ गया तब उन्होंने अपने उन सभी पालतू जानवरो और पक्षियों को बेच कर प्राप्त पैसो से शैम्पू बनाने का बिज़नेस स्टार्ट किया.
उन्होंने अपना शैम्पू का नया बिज़नेस को तो स्टार्ट कर दिया लेकिन पूंजी नहीं होने की वजह से उसे सही ढंग से चला नहीं पाए और फिर उस आईडिया को ड्राप कर अपने भाई के “वेलवेट इंटरनेशनल” और “वेलवेट शैम्पू” के बिज़नेस को ज्वाइन कर लिया, वहां भी रंगनाथन का मन नहीं लगा और मन में अपना कुछ करने की चाहत थी इसलिए एक बार फिर से अपने शैम्पू के बिज़नेस को नए सिरे से शुरू करने की ठानी और “चिक इंडिया” की शुरुआत की.
अपने नए “चिक इंडिया” बिज़नेस में रंगनाथन ने क्वालिटी का पूरा ख्याल रखा, साथ ही उसकी कीमत भी बेहद कम मात्र दो रुपये रखी, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सके. इसके लिए वे स्वयं गांव-गांव जाकर मार्केटिंग और सेल किया करते थे, रंगनाथन को अपनी मेहनत का परिणाम भी मिला और बहुत जल्दी ही लोगो के बीच प्रोडक्ट फेमस हो गया.
इसके बाद रंगनाथन ने अपने कंपनी का नाम बदल कर “केविन केयर” रख लिया, जिसका की अर्थ “प्राचीन सौन्दर्ययता और निखार” होता है. इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट की रेंज को भी बढ़ाते हुए ब्यूटी और कॉस्मेटिक में अपना हाथ आजमाया.
CK RANGANATHAN ने अपना BUSINESS IDEA किया पिता को समर्पित
रंगनाथन ने बिज़नेस आईडिया को अपने पिता को समर्पित किया, इसके बाद उन्होंने नए सेगमेंट इत्र की और रुख किया जहा उन्होंने गुलाब और चमेली फ्रेग्रन्स में पाउच को लांच किया, जिसकी की कुछ ही दिनों में बिक्री 35 लाख पाउच प्रतिदिन तक जा पहुंची.
इसके बाद रंगनाथन ने पीछे मुड़के ना देखते हुए नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहे और वर्तमान में वे एफएमसीजी के साथ साथ इत्र, अचार के पाउच, नाइल हर्बल शेम्पू, मीरा हेयर वाश पाउडर, फॉरएवर क्रीम और इंडिका हेयर कलरिंग ऐसे बहुत सारे ब्रांड मार्किट में लाये और सफल भी हुए.
इतनी सफलता के बाद रंगनाथन ने “टेक्स” नामक टॉयलेट क्लीनर बाजार में लांच किया और वह भी पाउच में. केविन केयर ही एक ऐसा ग्रुप है जिसमे बहुत ही आधुनिक तरीके से पैकेजिंग की जाती है. तमिलनाडु में टेक्स टॉयलेट क्लीनर बहुत ही पॉपुलर हुआ.
यह भी पढ़े : AMBARISH MITRA : स्लम से डॉलर तक का सफर, जाने कैसे उन्होंने बनाया अपने सपनो का ताजमहल
CK RANGANATHAN वह व्यक्तित्व जो अभी भी ज़मीन से है जुड़ा
इतना सब कुछ होते हुए भी सी के रंगनाथन जमीन से जुड़े व्यक्तित्व वाले इंसान है. जो रोज़ सुबह जल्दी उठ जाते है और अपना नित्य नियम पालन करते है. इसके साथ ही घर परिवार की भी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए कुछ समय अपने ग्रैंडसन के साथ भी बिताते हुए मोटिवेशनल और बिज़नेस मैगज़ीन पढ़ते है.
अब उनका लक्ष्य अपने बिज़नेस को विश्व स्तर पर लेकर जाने का है.
अंत में बस इतना ही की सी. के रंगनाथन एक ऐसे व्यक्ति और सफल उद्यमी है जिनका फलसफा बड़ा ही सिंपल है. उनकी सफलता के राज़ हैं उनका टीमवर्क, नये-नये आविष्कार और उन्हें अपने प्रोडक्ट में शामिल करने का हुनर.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…