Cheapest Loan Interest Rate: हाल ही में कई बैंकों ने अपने MCLR में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब कौन से बैंक में सबसे सस्ता लोन मिल रहा है.
हमारे देश में कार्यरत बड़े बैंको में से प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) जैसे बड़े बैंकों ने हाल ही में MCLR की दरों में बदलाव किया था.
इसका सीधा अर्थ यह है कि आपका लोन भी अगर एमसीएलआर से लिंक था तो आपके लोग की ईएमआई (EMI) महंगी हो जाएगी. MCLR दरों में बदलाव के बाद जानिए किस बैंक की कितनी है लोन (Loan Interest Rate) की ब्याज दर.
यह भी पढ़े : Small Finance Bank और Payment Bank के नियमो में RBI ने किया बड़ा बदलाव, अकाउंट होल्डर पर पडेगा यह असर…
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
एसबीआई ने दिसंबर 2023 में कुछ अवधियों के लिए MCLR की दरों में 5 से 10 आधार अंकों की वृद्धि की थी. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई सुचना के अनुसार, 15 दिसंबर से एक साल की समायावधि पर एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत किया गया.
एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.75% और तीन साल अवधि के लिए 8.85% है. एक महीने और तीन महीने के लिए 8.20% और और छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.55% है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 8 जनवरी 2024 को अपने एमसीएलआर दरों में बदलाव किया है. छह महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 9.20% हो गई. ओवरनाइट और 1 महीने का एमसीएलआर 8.80% और तीन महीने का एमसीएलआर 9% है. 6 महीने का एमसीएलआर 9.20%, एक साल और दो साल का 9.25% और तीन साल का 9.30% है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने साल के आखिरी महीने 12 दिसंबर 2023 को अपने एमसीएलआर में बदलाव किया था. ओवरनाइट 8% और 1 महीने का एमसीएलआर 8.30%, तीन महीने का एमसीएलआर 8.40%, 6 महीने के लिए 8.55% और 1 साल के लिए 8.75% है.
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने 8 जनवरी 2024 से अपने एमसीएलआर को बदलते हुए ओवरनाइट एवं 1 महीने का एमसीएलआर 9.50%, तीन महीने का 9.75%, 6 महीने का 10.10% और 1 साल का 10.25% है.