“सफलता संघर्ष मांगती है, अगर आप संघर्ष के लिए तैयार है तो सफलता आपको प्राप्त करने के लिए”
IRS NAMITA SHARMA SUCCESS STORY : UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सबसे पहला मंत्र है तैयारी के दौरान धैर्य बनाए रखना क्योंकि यहा हर दिन आपके धैर्य की परीक्षा होती है.
कई बार आपको सफलता आपके पहले प्रयास मे मिल जाती है तो कई बार आपको इसके लिए कई प्रयास करने होते है तब कही जाकर आपको सफलता प्राप्त होती है किन्तु यदि आपने इस दौरान अपना धैर्य खो दिया तो आप यूपीएससी की रेस से बाहर हो जाते हो.
आज की स्टोरी ऐसी ही आईआरएस ऑफिसर नमिता शर्मा (IRS NAMITA SHARMA) के बारे मे है जिन्होंने नौकरी छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की किन्तु भगवान भी उनकी परीक्षा ले रहा था, एक के बाद एक लगातार 5 बार किए अपने प्रयासों मे उन्हे असफलता मिली किन्तु फिर भी उन्होंने अपना आखिरी ओर छठा प्रयास किया ओर अपने आखिरी प्रयास मे अपने सपने को साकार किया.
यह भी पढे : IPS SAFIN HASAN – लोगो की आर्थिक मदद ओर अपने जुनून से देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी तक की कहानी
IRS NAMITA SHARMA का जन्म ओर बचपन
नमिता शर्मा का जन्म दिल्ली के रहने वाले असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर के घर पर हुआ था, नमिता के परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई भी है, नमिता शर्मा के पिता पुलिस मे होने के कारण ज्यादातर समय अपनी ड्यूटी के कारण घर से बाहर ही रहते थे, नमिता शर्मा का बचपन ज्यादातर अपनी माँ के साथ ही बीता है.
IRS NAMITA SHARMA की EDUCATION
नमिता ने अपनी स्कूल तक की पढ़ाई दिल्ली से ही पूर्ण की, स्कूल के बाद उन्होंने दिल्ली के आईपी यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन के बाद उनकी नौकरी मुंबई की एक अच्छी कंपनी में लग गई ओर उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दी.
किन्तु लगभग दो साल तक नौकरी करने के बाद नमिता ने अचानक से सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का फैसला किया और उसी के अनुसार तैयारी भी शुरू कर दी थी. ओर तैयारी के दौरान ही उनका चयन टैक्स असिस्टेंट के पद पर हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी थी.
यह भी पढे : IAS DURGA SHAKTI NAGPAL – ईमानदार और दबंग आईएएस अधिकारी जिनके लिए सारी जनता सपोर्ट में खड़ी हो गई
लगातार 5 बार असफल होने के बावजूद नहीं छोड़ी तैयारी
नमिता शर्मा (Namita Sharma) ने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए लगातार 7 सालों तक संघर्ष किया. वे लगातार पांच बार अपने यूपीएससी के प्रयास मे असफल रही इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने आखिरी प्रयास में ही सफलता हासिल की.
नमिता ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो वह प्री-एक्जाम भी पास नहीं कर सकीं. इसके बाद उन्होंने फिर से एग्जाम देने का फैसला किया और तैयारी जारी रखी, हालांकि वे अपने दूसरे, तीसरे और चौथे प्रयास मे भी प्री-एग्जाम क्लियर नहीं कर पाईं. ओर नमिता को पांचवें प्रयास में सफलता मिली और वे इसके इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.
यह भी पढे : IAS DEEPAK RAWAT – कबाड़ डीलर के आईडिया से IAS अधिकारी, निराला है निरीक्षण का अंदाज
नमिता को छठी बार में मिली सफलता
नमिता लगातार अपने पांच प्रयास मे असफल होने के बावजूद कभी भी निराश नहीं हुईं और उन्होंने खुद को हमेशा पॉजिटिव रखते हुए छठी बार परीक्षा देने का फैसला किया. अपने छठे ओर आखिरी प्रयास के लिए नमिता ने कड़ी मेहनत की और आखिर मे इस बार उन्हें सफलता मिली. उन्होंने ऑल इंडिया में 145वीं रैंक हासिल की और सिविल ऑफिसर बनने का अपना सपना पूरा कर लिया.
नमिता की लगातार असफलता का कारण
नमिता के अनुसार, उन्होंने अपने शुरुआती 2 अटेम्प्ट बिना किसी खास तैयारी किए ऐसे ही दे दिए थे, इसके बाद दिए गए तीन प्रयासों में भी कभी उनकी रणनीति में कमी थी तो कभी उनकी तैयारी में कमी रह जाती थी.
नमिता ने अपने पाँचवे अटेम्प्ट में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा क्लियर कर ली थी लेकिन उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था. ऐसे में वह काफी निराश हो गई थीं लेकिन उनके परिवार वालों ने इस समय में उनका काफी हौसला बढ़ाया और कदम कदम पर साथ दिया.
यह भी पढे : IAS PRIYANKA DIWAN – कॉलेज में आये कलेक्टर के रुतबे से प्रेरित हो बनी अपने पहले प्रयास में आईएएस अधिकारी
यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सलाह
नमिता शर्मा (Namita Sharma) के मुताबिक अगर आपको यूपीएससी में सफलता प्राप्त करनी है तो इसके लिए अच्छी रणनीति और समय प्रबंधन बहुत जरूरी है. ओर यदि किसी कारण से आप परीक्षा पास करने में सफल नहीं होते हैं तो ऐसे मे आपको निराश नहीं होना चाहिए. बस अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हर दिन पर ध्यान दें.
तैयारी के दौरान यह बात हमेशा याद रखे की आपका कॉम्पिटिशन सिर्फ आपसे है. अगर आप सही से पढ़ाई करते है तो आपका हर दिन बेहतर और बेहतर होता जाता है. विश्वास रखें कि यह आपका प्रयास है. प्रीलिम्स इस लंबे युद्ध की शुरुआत मात्र है जिसे की आपको जितना है.
नमिता का मानना है कि सिविल सेवा परीक्षा के दौरान आपको पढ़ाई के साथ ही नियमित रिवीजन करते रहना भी बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही आपको आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस करनी चाहिए साथ ही आप मॉक टेस्ट भी देते रहें.
नमिता कहती हैं कि इस कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए खुद पर विश्वास होना चाहिए. संभव है कि आपको कई बार असफलताओं का सामना करना पड़े ऐसे मे अगर आपके आपके हौंसले बुलंद होंगे तो आप इन कठिनाइयों का आसानी से सामना कर सकेंगे.
ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.
तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…