HomeUPSCIAS ATHAR AAMIR KHAN - आंतकवाद प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर से युवा आईएएस...

IAS ATHAR AAMIR KHAN – आंतकवाद प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर से युवा आईएएस अधिकारी, जानिए कैसा रहा इनका सफर

“ध्यान एवं एकाग्रता के बल पर कठिन से कठिन मुकाम हासिल किये जा सकते है”

IAS ATHAR AAMIR KHAN SUCCESS STORY : जम्मू-कश्मीर राज्य से घाटी के पहले युवा आईएएस शाह फैजल बने थे, उसके बाद अमन और शांति से कोशो दूर आतंकवाद प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर से कई युवा लड़को का रुझान इस परीक्षा के प्रति बढ़ा और अपने राज्य की स्थिति और विपरीत परिष्तिथियो के बावजूद अपनी लगन और समर्पण के बलबूते पर  यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया. 


शाह फैजल को अपना रोल मॉडल मानने वाले अतहर आमिर खान (IAS ATHAR AAMIR KHAN) ने भी वर्ष 2014 की यूपीएससी परीक्षा में देश में 560वी रैंक हासिल कर अपना स्थान “इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस” (IRTS) सुनिचित किया था, लेकिन उनकी चाह अपने रोल मॉडल की तरह आईएएस बनने की थी.


यह भी पढ़े : IAS PRIYANKA DIWAN – कॉलेज में आये कलेक्टर के रुतबे से प्रेरित हो बनी अपने पहले प्रयास में आईएएस अधिकारी

IAS ATHAR AAMIR KHAN

IAS के लिए पुनः CIVIL SERVIC का EXAM दिया


अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए अगले वर्ष अतहर आमिर खान ने 2015 में पुनः सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और पुरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए अपना सपना पूरा किया, इसी परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली युवा दलित महिला आईएएस “टीना डाबी” थी, जिससे आगे चलकर अतहर का निकाह वर्ष 2018 में हुआ.

अतहर आमिर खान का पूरा नाम अतहर आमिर उल शफी खान है, इनका जन्म 5 सितम्बर 1992 को जम्मू-कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले के मट्टन के देवीपोरा में हुआ था.


अतहर आमिर खान सुन्नी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है. इनके पिता – मोहम्मद शफी खान घाटी में गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक की जॉब करते है वही इनकी माता- साहिरा एक कुशल ग्रहणी है. अतहर आमिर अपने चार भाई-बहिनो में सबसे बड़े है, इनके एक छोटा भाई और दो छोटी बहने है.

अतहर आमिर खान की स्कूली शिक्षा “टिंडेल बिस्को स्कूल” श्रीनगर से पूर्ण हुई थी, इसके बाद अतहर ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा देकर आईआईटी, मंडी (IIT, Mandi) से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन पूरा किया.


यह भी पढ़े : IAS MANOJ KUMAR RAI : दिल्ली की सडको पर अंडे, सब्जी बेच और सफाई कर बने आईएएस

IAS ATHAR AAMIR KHAN

बचपन से ही पढ़ाई के प्रति थे SERIOUS –

बचपन से ही अतहर पढाई के प्रति सीरियस थे, वे जानते थे की स्थानीय मुद्दों से तभी निपटा जा सकता है जब यहाँ का युवा शिक्षित हो साथ ही उन्होंने कभी भी विपरीत परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और इन सबके बावजूद पढ़ाई से जुड़ाव बनाए रखा, अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान अतहर आमिर ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में “बेस्ट यंग साइंटिस्ट” का पुरस्कार भी जीता.


अतहर आमिर ने अपनी आईएएस की तैयारी कॉचिंग के द्वारा की. सबसे पहले वर्ष 2014 में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में ही देश में 560वी रैंक हासिल की. और उनका सिलेक्शन IRTS में हुआ था.

यह भी पढ़े : IAS NAMRATA JAIN – बचपन मे आठवी कक्षा मे स्कूल मे आई महिला अफसर को सुन कर लिया IAS बनने का निर्णय

IAS ATHAR AAMIR KHAN

IAS SHAH FAESAL को मानते है ROLE MODEL –

लेकिन अतहर आमिर खान अपने रोल मॉडल घाटी के पहले आईएएस अधिकारी शाह फैजल से प्रेरित थे, और उन्ही की तरह आईएएस बनना चाहते थे अतः एक बार पुनः अपना दूसरा प्रयास वर्ष 2015 में किया और मेहनत और लगन के चलते इस बार उनको देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ.


अतहर आमिर अपने गृह राज्य में रहते हुए ही यहाँ की सभी समस्याओ का हल करना चाहते थे किन्तु उस वर्ष वहां की सीट का कोटा कम्पलीट हो चूका था. अतः उन्हें सेकंड चॉइस के आधार पर राजस्थान कैडर दिया गया जहा उनकी पोस्टिंग भीलवाड़ा जिले की नयी बनी उपखण्ड ‘बदनोर ‘ में एसडीएम के पद पर किया गया था.

अतहर आमिर खान ने यहाँ भी अपनी प्रखर बुद्धि और कुशलता से व्याप्त बाल-विवाह, दहेज़-प्रथा आदि कुरीतियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की, अतहर के काम करने की शैली कुछ आक्रमक थी. वे हर काम को बड़ी ही समझदारी और प्रत्येक पहलु को समझते हुए करते थे साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियो से भी इसी की उम्मीद किया करते थे.


यह भी पढ़े : IAS PRANJAL PATIL : दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान है, ये कैसे साबित किया देश की पहली दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) महिला आईएएस ने

IAS ATHAR AAMIR KHAN

अतहर आमिर और टीना डाबी की शादी –

अतहर आमिर और टीना डाबी दोनों ही एक ही बैच वर्ष 2015 के आईएएस अधिकारी है साथ ही दोनों की देश में रैंक भी पहली और दूसरी है, इसी के चलते जब दोनों की पहली मुलाकात जो कि ‘पारितोषिक समारोह’ 2015 (DoPT-Department Of Personnal & Training) दिल्ली में ही हुई थी.


अतहर आमिर खान ने उसी वर्ष UPSC परीक्षा में आल इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की थी. दोनों के बीच पहली नजर का प्यार उनके प्रशिक्षण के दौरान परवान चढ़ा. अपने प्रशिक्षण के दौरान दोनों ने रोम, नीदरलैंड एवं पेरिस कि यात्रा कि एवं जिंदगी के खुशनुमा पल व्यतीत किए.

दोनों कि शादी का किस्सा भी बेहद रोमांचक है. दोनों ही अपना-अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने-अपने कैडर स्थल पर कार्यरत थे. टीना अपनी शादी के निर्णय के समय भीलवाड़ा में SDM के पद पर कार्यरत थी एवं अतहर आमिर जयपुर में जिला परिषद् में सीइओ के पद पर तैनात थे.

उसी दौरान 20 मार्च 2018 को उन्होंने जयपुर में कोर्ट मैरिज की एवं पारिवारिक रिति-रिवाज के अनुसार 7 अप्रैल 2018 को पहलगाम क्लब, कश्मीर में वैवाहिक गठबंधन में बंधे.


यह भी पढ़े : IAS SANDEEP KAUR – चपरासी की बेटी जिसने अपने पिता के सपने को चौथे प्रयास मे किया पूरा

IAS ATHAR AAMIR KHAN

अतहर आमिर खान की कुछ खास बाते –


  • अतहर आमिर को कविता लिखना पसंद है.
  • अतहर आमिर खान का पसंदीदा पर्यटन स्थल यूरोप है.
  • अतहर आमिर अभिनेता अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, विन डीजल और अभिनेत्री एश्ले टिस्डेल के प्रशंसक हैं.
  • अतहर आमिर की पसंदीदा फिल्में ग्लैडीएटर, हैरी पॉटर श्रृंखला, ए वॉक टू रिमेंबर, पैरानॉर्मल एक्टिविटी, द डार्क नाइट और द गॉडफादर हैं.
  • अतहर आमिर खली समय में टीवी शो – सत्यमेव जयते, मैन वर्सेस वाइल्ड, टू एंड ए हाफ मैन देखना पसंद करते हैं.
  • उनके किताबे पढ़ने की आदत है और अमर्त्य सेन द्वारा द आर्गुमेंटेटिव इंडियन पढ़ना पसंद है, इसी के साथ स्टीफन मेयर की ट्विलाइट श्रृंखला, ऑस्कर वाइल्ड द्वारा द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे, रोमियो और जूलियट द्वारा विलियम शेक्सपियर.
  • जे.के.राउलिंग और डैन ब्राउन उनके सबसे प्रिय लेखक हैं.
  • वह गायिका सेलेना गोमेज़ और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

अंत में अतहर आमिर की स्टोरी काफी प्रेरणादायक है जहा उन्होंने अपने राज्य की सभी परेशानियों से ऊपर उठकर देशसेवा के लिए एक जज्बा और हौसला दिखाया. वे शाह फैजल के बाद घाटी से दूसरे युवा आईएएस है.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles