HomeSUCCESS STORYYUVRAJ AMAN SINGH - एक टेबल से खड़ा किया रिपेयर (Refurbished) मोबाइल...

YUVRAJ AMAN SINGH – एक टेबल से खड़ा किया रिपेयर (Refurbished) मोबाइल का साम्राज्य, विदेशो में भी ब्रांच

“दुनिया के बदलते ट्रेंड में वही टिका रह सकता है, जो समय के साथ बदलाव के लिए तैयार हो”

YUVRAJ AMAN SINGH SUCCESS STORY : साउथ दिल्ली की एक मोबाइल शॉप के बाहर एक टेबल से शुरू हुआ आईडिया आज ऑनलाइन प्लेटफार्म का सबसे बड़ा रिफर्बिशड इलेक्ट्रिक गैजेट्स प्रदाता है.

युवराज अमन सिंह (YUVRAJ AMAN SINGH) ने इंग्लैंड में अपने जमे हुए काम को छोड़ एक नयी पारी की शुरुआत की और बना डाला 150 करोड़ से भी ज्यादा का साम्राज्य.

YUVRAJ AMAN SINGH
YUVRAJ AMAN SINGH

YUVRAJ AMAN SINGH की EDUCATION

युवराज अमन सिंह दिल्ली के रहने वाले है, इन्होने अपनी बिज़नेस इनफार्मेशन सिस्टम्स और मैनेजमेंट की डिग्री अमेरिका के मिड्डलसेस यूनिवर्सिटी से पूरी की, उसके बाद अपने साले (पत्नी का भाई) के साथ इंग्लैंड में रहते हुए काम किया.

लेकिन युवराज अमन सिंह ने वर्ष 2003 में इंग्लैंड में सेट हो चुके अपने काम को बीच में ही छोड़ते हुए भारत लौटने का फैसला किया. भारत में आकर कुछ समय के लिए युवराज अमन ने “टाटा टेलीकम्यूनिकेशन” में टाटा स्काई डिजिटल केबल का काम शुरू किया किन्तु उसमे ज्यादा मुनाफा ना होने पर कुछ समय बाद उसे भी बंद कर दिया.

यह भी पढ़े : AROKIASWAMY VELUMANI : सरकारी नौकरी छोड़ बिज़नेसमेन बनने का सफर, आज है 3600 करोड़ का साम्राज्य

YUVRAJ AMAN SINGH
YUVRAJ AMAN SINGH

SOUTH DELHI में OUTLET के बाहर टेबल लगाकर की शुरुआत

फिर युवराज अमन सिंह ने वर्ष 2005 में अपने “टाटा टेलीकम्यूनिकेशन” के पुराने साथी जिसकी सोनी-एरिकसन में कुछ जान पहचान थी से मदद लेकर साउथ दिल्ली में आउटलेट के बाहर एक टेबल लगा कर मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू किया.

कुछ ही दिनों में युवराज अमन सिंह को इस काम की वजह से एक नयी पहचान मिल गयी और उनके आउटलेट के चारो और लोगो की भीड़ जमा रहने लगी कई बार तो ऐसे मौके भी आये जब ज्यादा भीड़ होने पर व्यवस्था के लिए पुलिस की सहायता भी लेनी पड़ी.

इसके बाद युवराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता हासिल करते गए और वर्ष 2008 में अपनी कंपनी “रॉकिंग डील” की नीव रखते हुए सैमसंग मोबाइल कंपनी से पुराने फ़ोन खरीद कर उन्हें अपनी फैक्ट्री में रिपेयर कर Refurbished मोबाइल के तहत फ्लिपकार्ट द्वारा बेच डाले इससे युवराज अमन सिंह के पहले वर्ष का ही टर्न ओवर 20 करोड़ तक जा पंहुचा.

यह भी पढ़े : AASIFE AHMED : अपने शौक को प्रोफेशन में बदल खड़ा किया 50 करोड़ का कारोबार

YUVRAJ AMAN SINGH
YUVRAJ AMAN SINGH

आज DELHI में है HEAD OFFICE

आज दक्षिण दिल्ली में इनका मुख्य ऑफिस है और इन्होंने एक साल के भीतर ही अपने सहायक टेक्निक्स कंपनी के करीब 50000 सुधारे गए फ़ोन बेच दिये. फ़ोन के साथ-साथ युवराज अमन सिंह सुधारे हुए टेबलेट्स, पॉवरबैंक्स और मोबाइल के एक्सेसरीज के साथ भी डील करने लगे.

युवराज अमन सिंह ने पुराने ख़रीदे फ़ोन्स को तीन श्रेणियों में बांटा – पहला फ़ोन जिसमें खरोंच न हो, दूसरा जिसके कांच में खरोंच हो, तीसरा जिसमें फ़ोन थोड़ा क्षतिग्रस्त हो. आज युवराज अमन सिंह के प्रोडक्ट रॉकिंग डील कंपनी के द्वारा प्रमाणित है और तीन महीने से लेकर एक साल तक की वारंटी के साथ मिलते हैं.

इसके अलावा इनके सारे प्रोडक्ट सुधार कार्य के तहत लगभग दो दर्जन परिक्षण से गुजरते हैं और इसमें डिस्प्ले, साउंड, कीटच, पोर्ट्स और क्लिप्स, कैमरा और हार्डवेयर का परिक्षण किया जाता है.

यह भी पढ़े : RENUKA ARADHYA : मुसीबतों के चक्रवाती तूफान से निकल कर खड़ी की अपनी सफलता की इमारत

YUVRAJ AMAN SINGH
YUVRAJ AMAN SINGH

कई शहरों में फैला है कारोबार

अब युवराज ने अपनी कंपनी के विस्तार के उद्देश्य से दिल्ली, बेंगलुरु और नॉएडा में अपनी जमीन खरीद कर फैक्ट्री डाल रखी है, जहा पर एप्पल, सैमसंग, सोनी एरिक्सन, नोकिया, एचटीसी, सोनी, जीओमी और ब्लैकबेरी कंपनियों से वापस लौटाए फ़ोन, नए अनबॉक्सड फ़ोन, और सेकेंड हैंड फ़ोन खरीदती है.

इनकी कंपनी द्वारा ख़रीदे हुए फ़ोन को सुधार कर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में दिल्ली में स्थित अपने 16 आउटलेट्स के जरिये 40 फीसदी कम कीमत पर बेचा जाता है.

युवराज अमन सिंह की वर्तमान में नॉएडा में भी उनकी एक फैक्ट्री है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को सुधार कर के एक्सपोर्ट किया जाता है. रॉकिंग डील ने अपने सुधारे हुए फ़ोन के लिए अमेरिकन कंपनी “फ्यूचर डायल” और “टेरससिफोर” के साथ मिलकर डाटा की सफाई और प्रमाणीकरण के लिए काम किया.

यह भी पढ़े : RAMESH BABU – एक मामूली नाई से सेलेब्रेटी बनने का सफर | पहले शख्स जो लग्जरी कारे किराए पर देते है

YUVRAJ AMAN SINGH
YUVRAJ AMAN SINGH

ROCKING DEAL बन चुकी है देश कि सबसे बड़ी REFURBISH मोबाइल बेचने वाली कम्पनी

आज युवराज की कंपनी ROCKING DEAL” देश की सबसे बड़ी अनबॉक्सड और Refurbished मोबाइल बेचने वाली कंपनी बन चुकी है, अब उनका अगला लक्ष्य भारतीय शेयर बाजार में अपनी कंपनी को लिस्टेड करवाते हुए आईपीओ लाने का है जिससे अमन सिंह अपने काम का और अधिक विस्तार कर सके.

इसी के साथ उनके मोबाइल अभी Shopclues, Amazon, Ebey, Snapdeal, Quikr, Junglee और Zopper पर भी उपलब्ध है, इन्होंने हाल ही में अपनी कंपनी की एक ब्रांच अमेरिका में भी खोली है इसी के साथ इनकी प्लानिंग दूसरे देशों में भी ब्रांचे खोलने की हैं.

अंत में युवराज अमन सिंह ने लेटेस्ट ट्रेंड को पहले से ही पहचानते हुए अपनी जड़ो को मजबूती से जमा लिया है और आने वाले सालो में वे और भी नयी तरक्की को छुएंगे हम यही आशा करते है.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles