HomeSUCCESS STORYASHISH SHAH : नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप, दमदार आइडिया से देखते-ही-देखते...

ASHISH SHAH : नौकरी छोड़ शुरु किया स्टार्टअप, दमदार आइडिया से देखते-ही-देखते बन गई 3400 करोड़ की कंपनी

“सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I”

ASHISH SHAH SUCCESS STORY : वर्तमान समय में जब भी ई-कॉमर्स का नाम आता है तो हमें अमेजोन या फिर फ्लिपकार्ट का नाम ही याद आता है किंतु अगर सही मायने से देखें तो ई-कॉमर्स क्षेत्र में इन कंपनियो से बहुत पहले से ही ढेरों स्टार्टअप्स ने अपनी एक बड़ी जगह बनाई हुई है. इन हालातों में नए स्टार्टअप के लिए हर कदम पर बड़ी चुनौती रही है. किंतु इसके बावजूद कुछ ऐसे उद्यमी आज भी हैं, जिन्होंने स्टार्टअप जगत की इन तमाम बाधाओं को दरकिनार करते हुए करोड़ों रुपये की अपनी कंपनी खड़ी कर ली.

आज की कहानी भी एक ऐसे ही सफल उद्यमी की है जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी एक स्ट्रांग ब्रांड इमेज बनाई और फिर उसी ब्रांड इमेज के आधार पर ऑफलाइन अलग-अलग शहरों में स्टोर्स भी खोले. ऐसा नही है की इनकी याह राह बहुत आसान थी बल्कि इन्होंने इस राह में आई तमाम चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए देश की एक नामचीन स्टार्टअप की आधारशिला रखी इस शख्स की कहानी बेहद प्रेरणादायक है.

यह भी पढ़े : ASHISH THAKKAR : सफलता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए शून्य से 1800 करोड़ का विशाल साम्राज्य खड़ा किया

ashish shah and ambrish murti

Pepperfry के संस्थापक ASHISH SHAH

आज हम बात करने जा रहे हैं पेपरफ्राई डॉट कॉम (pepperfry.com) के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष शाह की सफलता के बारे में. आशीष शाह (Ashish shah) ने अपने मित्र अम्बरीश मूर्ति (Ambrish murti) के साथ मिलकर भारतीय ई-कॉमर्स जगत में कदम रखते हुए अपनी मेहनत ओर क़ाबिलियत के दम पर कुछ ही वर्षों में पेपरफ्राई को एक नए मक़ाम पर पहुँचाया. आशीष शाह ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कई छोटे-बड़े स्टार्टअप के साथ काम करते हुए तजुर्बे हासिल किये. इसके बाद कुछ मल्टी-नेशनल कंपनी के साथ काम करते हुए वे ebay पहुंचे और वही पर इनकी मुलाकात अम्बरीश मूर्ति से हुई. वक्त के साथ इनकी दोस्ती गहरी होती गई ओर फिर दोनों ने मिलकर अपना स्टार्टअप लांच करने का फैसला लिया.

2012 में PEPPERFRY की शुरुआत हुई

साल 2012 में दोनों दोस्तों ने मिलकर पेपरफ्राई डॉट कॉम (pepperfry.com) के रूप में अपना खुद का एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट लांच किया. इस पेपरफ्राई वेबसाइट पर इन्होंने कपड़े, होम डेकोर, आभूषण, लाइफस्टाइल आइटम्स और फर्नीचर की एक विशाल रेंज को लोगों के सामने प्रस्तुत किया. चूंकि उस वक़्त भी बाज़ार में पहले से ही कुछ ऑनलाइन पोर्टल थे जो कि फैशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके थे, लेकिन इसके बावजूद भी पेपरफ्राई ने अच्छा कारोबार किया. इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए फर्नीचर और होम डेकोर आइटम्स को लोगों ने ज्यादा सराहा और फिर उन्होंने अपने कारोबार को डिजाइनिंग फर्नीचर बेचने के लिए ही पूरी तरह से समर्पित कर दिया.

यह भी पढ़े : SUCHI MUKHERJEE : मैग्जीन में छपी ज्वैलरी देखकर आया बिजनेस आइडिया आज है 900 करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार

pepperfry.com

लॉंच होने के 3 महीने में 350% ग्रोथ

साईट के लांच होने के महज एक महीने में ही पेपरफ्राई ने साढ़े तीन सौ परसेंट की ग्रोथ दर्ज की. किसी भी नए स्टार्टअप के लिए इतनी तेज़ी से ग्रोथ करना वाकई में बहुत मायने रखता है. फ़र्निचर को मिल रहे अच्छे रेसपोंस के चलते मार्च 2013 में इन्होंने अपना पूरा फोकस डिजाइनिंग फर्नीचर और होम डेकोर आइटम्स की ओर कर लिया. और इन्होंने स्ट्रेटेजी के तहत सबसे छोटे शहरों पर ज्यादा फोकस किया.

आशीष इस बारे में बताते हैं कि हमने पेपरफ्राई को ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर में बदलने का डिसीजन लेते हुए टायर टू टियर व थ्री टियर सिटीज के कस्टमर्स तक डिजाइनर फर्नीचर पहुँचाने की कोशिश शुरू की क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस का ज्यादातर हिस्सा ऐसे ही नॉन मेट्रो सिटीज से ही आता है.

आशीष का यह आइडिया बेहद कारगर भी सिद्ध हुआ और पेपरफ्राई बहुत कम समय में दिन-प्रतिदिन बड़ा होता चला गया. आज तीन करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को अपना बनाते हुए पेपरफ्राई देश की एक एक्सक्लूसिव ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.

यह भी पढ़े : PNC MENON : घर से निकलते वक्त जेब मे थे 50 रुपये, आज हैं 10,000 करोड़ की कंपनी के मालिक

ashish shah

कई चरणों में अब तक कुल 240 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग के माध्यम से फर्नीचर और घर की सजावट के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करते हुए यह देश की एक अग्रणी कंपनी है. 60 लाख से अधिक रेजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं के साथ, कंपनी के देश भर में 40 से अधिक स्टोर्स और 17 आपूर्ति केंद्र हैं. वर्तमान में, कंपनी का 25 से अधिक भारतीय शहरों में अपना स्टूडियो परिचालन भी है जिनमें बेंगलुरु, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, मैसूर, नई दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य कई बड़े शहर भी शामिल हैं. वर्तमान में कंपनी का वैल्यूएशन करीब 3400 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

अपनी इस सफलता को लेकर आशीष का कहना हैं कि हमने रिस्क भी लिया और गलतियां भी की, लेकिन हमने उनसे बहुत कुछ सीखा और डैमेज कंट्रोल करने में देर नहीं की. सप्लाई चेन में मौजूद कमियों को दूर करके हमने ज्यादा सुविधाजनक वितरण प्रणाली तैयार की है.

आशीष ओर इनकी कम्पनी की सफलता वाकई में नए स्टार्टअप का सपना देख रहे लाखों युवकों के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने लीक से हटकर कुछ नया करने की कोशिश की और आज हमारे सामने एक सफल ओर प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में खड़े हैं.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके.

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles