AMAZING FACTS : अमेरिका (टेक्सास)शहर में बारिश के दौरान आसमान से मछलियां गिरने का मामला सामने आया है. इस दुर्लभ घटना को एनिमल रेन कहते हैं. क्या होती है एनिमल रेल, जीव जमीन से आसमान में कैसे पहुंच जाते हैं और दुनिया के किन शहरों में यह घटना हो चुकी है, जानते है इन सवालों के जवाब…
अमेरिका (टेक्सास) के एक शहर में बारिश के दौरान आसमान से मछली गिरने का मामला सामने आया है.
अमेरिका (टेक्सास) के एक शहर में बारिश के दौरान आसमान से मछलियां गिरने लगी. इस दुर्लभ घटना को एनिमल रेन कहा जाता हैं. बुधवार को टेक्सरकाना शहर में यह घटना घटी. यहां आए तूफान के बाद लोगों को सड़कों पर मछलियां पड़ी हुई मिलीं. थोड़ी-थोड़ी दूरी सड़क पर पड़ी मछलियों को देखकर शहर के लोग हैरान हैं और उनके मन में यह सवाल भी है इतनी मछलियां यहां कैसे पहुंचीं.
इस घटना के बाद लोग आश्चर्यचकित हैं, लेकिन विज्ञान के नजरिए से देखें तो ऐसा होना बिल्कुल संभव है. इससे पहले भी दुनिया के की अलग-अलग देशों में यह घटना हो चुकी है. विज्ञान की भाषा में ऐसी बारिश को एनिमल रेन कहते हैं.
क्या होती है एनिमल रेन?
नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, जब कभी बवंडर आता है तो एनिमल रेन यानी आसमान की ओर से जीवों के गिरने की घटना तब होती है. विज्ञान की भाषा में इसे वॉटर स्प्राउट्स भी कहते हैं. यह एक तरह का बवंडर होता है जो तालाब और झील जैसे पानी के कुछ हिस्से में बनता है. इस बवंडर में ऐसा ताकतवर चक्रवात बनता है जो हवा, पानी और पानी में मौजूद चीजों को खींच लेता है.
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे यह बवंडर शक्तिशाली बनता है वैसे ही यह छोटे-छोटे जीवों को खींचता जाता है. यह बवंडर जमीन की ओर बढ़ता है ओर जब तूफान की रफ्तार में कमी आती है तो इसमें मौजूद जीव जमीन पर गिरने लगते हैं. अमेरिका में जमीन पर पड़ी मिलीं मछलियां इसी का एक उदाहरण हैं.
यह मामला दुनिया का यह पहला मामला नहीं
टेक्सास के एक शहर में होने वाली घटना दुनिया की पहली घटना नहीं है. इसका सबसे चर्चित मामला 1861 में सिंगापुर में तब सामने आया था. जब तीन दिन तक लगातार बारिश के कारण सड़कों पर मछलियां पाई गईं. इतिहास पर नजर डालें तो आसमान से जीवों की बारिश होने की घटना पहली शताब्दी में रोमन प्रकृतिविद् प्लनी द एल्डर ने नोटिस की थी. इस बात का दावा किया जाता है कि साल 1794 में फ्रांस के लिली शहर में एक फ्रेंच सिपाही ने तूफान के दौरान आसमान से भारी बारिश के साथ मे मेढ़क गिरते हुए देखे थे.
शहर के लोगों ने ट्वीटर पर शेयर किए वीडियो
Yep. It rained fish at my house too. pic.twitter.com/NRfT8veXT9
— C’mill™️ (@camillecwarren) December 30, 2021
अमेरिका में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया यूजर दो धड़ों में बंटे हुए हैं. एक समूह का कहना है, विज्ञान के नजरिए से यह संंभव है. वहीं, दूसरा समूह इस घटना को मानने के लिए गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें : AMAZING FACTS ABOUT FOG : कोहरा, कुहासा, धुंध किस चीज के बने होते हैं जिससे सबकुछ धुंधला दिखने लगता है?