HomeUPSCIPS AISHWARYA SHARMA : बिना कोचिंग किए यूपीएससी में केवल सेल्फ स्टडी...

IPS AISHWARYA SHARMA : बिना कोचिंग किए यूपीएससी में केवल सेल्फ स्टडी के द्वारा  भोपाल की ऐश्वर्या शर्मा कैसे बनीं टॉपर

“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

Success Story Of IPS Aishwarya Sharma : आपने अक्सर  ही यह देखा होगा कि लोग यूपीएससी की तैयारी करने से पहले ही हमेशा इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या उन्हें UPSC की तैयारी लिए कोचिंग ज्वाइन करनी चाहिए या नहीं?

अगर आप भी अन्य स्टूडेंट की तरह इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो आज की कहानी में आपको आईपीएस ऐश्वर्या शर्मा (IPS AISHWARYA SHARMA) के बारे में बतायेंगे जिन्होंने सेल्फ़ स्टडी के द्वारा यूपीएससी परीक्षा को न सिर्फ़ पास किया बल्कि उसमें टॉप भी किया.

ऐश्वर्या को यूपीएससी में सफलता अपने दूसरे प्रयास में मिली. पहली बार में उन्होंने प्री परीक्षा तो पास कर ली किंतु मेंस परीक्षा में जाकर वे फेल हो गईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में आख़िर सफलता हासिल कर ही ली.

आज वो उन स्टूडेंट के लिए मिसाल बन चुकी है जो सोचते है की यूपीएससी की परीक्षा को सिर्फ़ कोचिंग के द्वारा ही पास किया जा सकता है. 

यह भी पढ़े : IAS DEEKSHA JAIN : स्वयं पर विश्वास कर अपनी मेहनत से बनी आईएएस ऑफिसर

IPS AISHWARYA SHARMA

IPS AISHWARYA SHARMA का जन्म ओर शिक्षा

ऐश्वर्या शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल से ही पूरी की. स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद ऐश्वर्या ने NIT Bhopal से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करते हुए B.Tech की डिग्री हासिल की है. अपनी ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के तुरंत बाद ही ऐश्वर्या सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गईं।

UPSC की तैयारी करने के बाद पहले ही प्रयास में वे मेन्स तक पहुंची लेकिन वहां पर पहुंचने के बाद उनका सफर रुक गया. हालांकि ऐश्वर्या के लिए यह एचीवमेंट भी बहुत बड़ा था क्योंकि ऐश्वर्या ने बीटेक की पढ़ाई खत्म करने के तुरंत बाद ही यूपीएसई परीक्षा की तैयारी तुरंत ही शुरू कर दी थी.

केवल दो महीने की प्रिपरेशन के साथ ही उन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में प्री की परीक्षा आसानी से पास कर ली थी. पहले ही प्रयास में प्री में सलेक्ट होने के बाद उन्होंने मेन्स की तैयारी की किंतु तैयारी ठीक से न हो पाने के कारण उनका मेंस परीक्षा में सिलेक्शन नही हुआ.

इस असफलता से सिख लेते हुए ऐश्वर्या ने अगले साल अपनी सारी कमियों पर काम किया और पिछले साल मिली असफलता के अनुभव से सिख लेते हुए अच्छे से तैयारी करने लगी. उनकी इस मेहनत ओर तैयारी का नतीजा सबके सामने तब आया जब उन्होंने अपने दूसरे अटेम्प्ट में तीनों चरण पास करते हुए 168वीं रैंक प्राप्त की ओर आईपीएस सेवा के लिए सेलेक्ट हुईं.

आइए जानते है उनकी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रेटेजी.

यह भी पढ़े : IAS HIMANSHU GUPTA : पिता के साथ चाय बेचने वाला यह लड़का बना आइएएस ऑफ़िसर

IPS AISHWARYA SHARMA

प्री की तैयारी ऐसे करे

अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए ऐश्वर्या कहती हैं कि प्री की तैयारी के लिए जरूरी है कि सीमित संसाधनो ओर किताबों के इस्तेमाल करे और उन्हीं किताबों से बार-बार रिवीजन करे इससे आप अपना बहुत ज़्यादा समय नष्ट होने से बचा पाएँगे. क्योंकि ज्यादा किताबें केवल आपका समय बर्बाद करती हैं.

प्री के लिए दूसरी जरूरी चीज ऐश्वर्या टेस्ट सीरीज को मानती हैं. उनका मानना हैं कि परीक्षा के पहले जितना हो सके उतना ज़्यादा टेस्ट दें. इससे एक और तो आपका कांफिडेंस बिल्ड-अप होता है वही दूसरा आप तय समय के अंदर परीक्षा पेपर को खत्म करना सीख पाते हैं.

परीक्षा देने के बाद पूछे गए प्रश्नो ओर उत्तरों को एनालइज जरूर करें. अपने पहले सेलेक्शन का क्रेडिट ऐश्वर्या टेस्ट सीरीज को ही देती हैं.

एनसीईआरटी को इस प्रकार से पढ़े

एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों को पढ़ने के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं कि ये तो हम सब जानते हैं कि NCERT की किताबें पढ़ना यूपीएससी स्टूडेंट के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है परंतु इसे पढ़ने का सही तरीक़ा हमें नही पता.

हम में से कई लोग सिर्फ़ किताब पढ़ लेते है किंतु इनके पीछे दिए गए प्रश्नों पर ध्यान नहीं देते. किंतु ऐश्वर्या का मानना है कि ये गलत है.

कई बार तो इन किताबों में पीछे की ओर दिए प्रश्न ही ठीक वैसे ही यूपीएससी में पूछ लिए जाते हैं. इसलिए NCERT की बुक पढ़ने के साथ ही पीछे की और दिए प्रश्नों पर जरूर फोकस करें.

प्री की तैयारी के लिए स्टैंडर्ड बुक्स का ही इस्तेमाल करें और परीक्षा से पूर्व एक बार  एटलस जरूर देखें. स्टूडेंट को कम से कम इंडिया के मैप के बारे में तो बहुत अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. ठीक इसी प्रकार स्टूडेंट करेंट अफेयर्स को भी बहुत अधिक महत्व दें.

यह भी पढ़े : IAS SHWETA AGARWAL : जब तक आईएएस ऑफिसर का पद नहीं मिला तब तक सिलेक्ट होने के बावजूद दिया यूपीएससी का एक्जाम

IPS AISHWARYA SHARMA

न्यूज पेपर पढ़ना है जरुरी

ऐश्वर्या तैयारी के बारे में आगे कहती हैं कि चाहें प्री हो या मेन्स दोनों ही परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स का बहुत अधिक महत्व है. करेंट अफेयर्स को कवर करने का सबसे आसान तरीका न्यूज पेपर पढ़ना हैं.

इसलिए अगर आप हर दिन न्यूज पेपर पढ़ते हैं तो यह आपको परीक्षा में प्रश्नो के उत्तर देने में बहुत मदद करेगा.

इसके अलावा बहुत से प्रतिष्ठित संस्थानों की मंथ्ली मैगजींस भी आती हैं, अगर आप चाहें तो इनको भी करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

करेंट अफेयर्स के लिए आपको नोट्स बनाने हैं या नहीं यह आपका अपना निर्णय होता है कुछ स्टूडेंट नोट्स बनाते है ओर कुछ नही ऐसे में आपको जैसे ठीक लगे आप वैसा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : IPS AKSHAT KAUSHAL : चार बार असफल होने के बाद माँ के कहने पर पाँचवे प्रयास मे बने आईपीएस ऑफिसर

IPS AISHWARYA SHARMA

यूपीएससी के लिए कोचिंग जरुरी या नही 

ऐश्वर्या का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सेल्फ स्टडी तो करनी ही होगी. किंतु उनका मानना हैं कि अगर आपको लगता है कि आपके पास यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित सही गाइडेंस नहीं है, तो उस स्थिति में आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.

इसके विपरीत अगर आपके पास सही गाइडेंस और बेहतर रणनीति है तो उस स्थिति में आपको सेल्फ स्टडी करनी चाहिए. दरअसल कोचिंग करनी है या नही यह फैसला हर व्यक्ति को अपनी क्षमताओं के अनुसार ही करना चाहिए.

ऐश्वर्या की यूपीएससी की रणनीति

ऐश्वर्या शर्मा मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग करने का फैसला किया था.

इंजीनियरिंग के दौरान ही उनका रुझान यूपीएससी की और होने लगा ओर उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया और डिग्री पूरी होने के तुरंत बाद ही सिलेबस देखकर स्टडी मैटेरियल इकट्ठा कर लिया.

इसके बाद ऐश्वर्या ने अपनी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उसी हिसाब से तैयारी के लिए रणनीति बनाई और फिर पढ़ाई में जुट गईं. उन्होंने कोचिंग करने के बजाय सेल्फ-स्टडी पर ज्यादा भरोसा किया और दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 168 प्राप्त करते हुए यूपीएससी.

यह भी पढ़े : IAS KINJAL SINGH : इस साधारण लड़की ने आईएएस अधिकारी बन अपने पिता के हत्यारों से लिया बदला

IPS AISHWARYA SHARMA

अन्य कैंडिडेट्स के लिए ऐश्वर्या की सलाह

ऐश्वर्या शर्मा का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करते समय और परीक्षा का पेपर देने के दौरान स्टूडेंट को टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. अगर यूपीएससी कैंडिडेट अपनी तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट करना सीख गए ऐसे में उनका आधा काम तो ऐसे ही पूरा हो जाता है.

इसके साथ ही स्टूडेंट को हमेशा से ही सीमित किताबों के साथ सेल्फ स्टडी करनी चाहिए और इस परीक्षा की तैयारी के दौरान आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस ज़रूर करनी चाहिए. ऐश्वर्या के मुताबिक छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए उन्हें फ़ॉलो करके ही आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

ओर एक बात ओर आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सके. 

तो दोस्तों फिर मिलते है एक और ऐसे ही किसी प्रेणादायक शख्शियत की कहानी के साथ…

Explore more articles