HomeTRENDINGIAS TINA DABI और PRADEEP GAWANDE करने जा रहे है एक दूसरे...

IAS TINA DABI और PRADEEP GAWANDE करने जा रहे है एक दूसरे से शादी. जानिए कैसे हुआ दोनों को एक दूसरे से प्यार?

Pradeep Gawande-Tina Dabi Story: UPSC टॉपर और चर्चित IAS टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं. डाबी ने IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर चुना है. प्रदीप गवांडे और टीना डाबी दोनों ही अफसर राजस्थान कैडर के है. टीना डाबी संयुक्त सचिव, वित्त (कराधान) विभाग में पोस्टेड हैं, तो वही प्रदीप गवांडे वर्तमान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर है.

आईएएस टीना डाबी ने जैसे ही प्रदीप गवांडे से शादी करने का निर्णय लिया तभी से लोग प्रदीप गवांडे के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने लगे है और उनके इंस्टाग्राम पर भी फॉलोवर बढ़कर 50 हजार होने के करीब है.

प्रदीप गवांडे कौन है?

आपको बता दें कि 41 साल के प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं. 22 अप्रैल को वो जयपुर में 28 साल की टीना डाबी से शादी करने जा रहे है. शादी के बाद 24 अप्रैल को दोनों का रिसेप्शन पुणे में होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कई प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी होने वाली है.

प्रदीप गवांडे मराठवाड़ा में पैदा हुए और वही के राजर्षि साहू कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद इन्होने ओरंगाबाद के घाटी अस्पताल से MBBS किया.

यह भी पढ़े : IAS ABHILASHA ABHINAV : शादी के दबाव के आगे न झुकते हुए बनी आईएएस ऑफिसर

PRADEEP GAWANDE

आईएएस प्रदीप गवांडे का परिवार

प्रदीप गवांडे के दो भाई-बहिन है. उनके बड़े भाई MBBS डॉक्टर है और औरंगाबाद के पीएचसी में कार्यरत है और उनकी छोटी बहिन भी MBBS डॉक्टर है. इसके साथ उनके जीजाजी भी डॉक्टर है.
उनकी माँ एक रिटायर्ड टीचर है और पिताजी बैंक में अधिकारी थे. प्रदीप के पिताजी का वर्ष 2013 में निधन हो गया.

पहली शादी निभाना मुश्किल हो गया था

टीना डाबी ने जी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में साफ कहा कि जीवन हमें दूसरा मौका जरूर देता है, उसे ही हम Second chance कहते हैं. अपनी पहली शादी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उस रिश्ते को निभाना उनके लिए मुश्किल हो गया था, उन्होंने अंत तक रिश्ते को निभाने की कोशिश की किन्तु आखिर में थक कर उन्होंने अतहर आमिर से तलाक लिया.

टीना डाबी का मानना है कि तलाक का फैसला लेना उनके लिए काफी तनावभरा रहा लेकिन अपने इस कठिन और साहसिक निर्णय से वह हर उस महिला को जागरूक करती हैं जो समाज के बारे में सोचकर दोबारा जिंदगी जीने या अपनी खुशियों को मारने के लिए तैयार हो जाती हैं.

IAS TINA DABI AND PRADEEP GAWANDE

कोरोना के दूसरी लहर में हुई प्रदीप से पहली मुलाकात

टीना और प्रदीप की पहली मुलाकात मई, 2021 में हुई, उस समय पूरा देश कोविड की मार झेल रहा था तब राजस्थान में रेमडेसिविर को मरीजों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डॉ. प्रदीप को ही मिली थी. इसी दौरान दोनों पहली बार आपस में मिले और फिर साथ काम करते-करते एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए. कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा और लगभग एक साल तक डेट करने के बाद टीना और प्रदीप ने शादी का फैसला किया.

टीना डाबी का मानना है कि शादी उस व्यक्ति से ही करो, जिससे आपके विचार मिलते हो, जिसके साथ आप खुश हो और जो व्यक्ति आपको समझे. समाज और लोगों का सोच कर कभी भी हमें हमारे जीवन का सबसे अहम फैसला नहीं करना चाहिए.

एक ही कम्युनिटी के हैं टीना और प्रदीप

टीना और प्रदीप दोनों एक ही कम्युनिटी के हैं. इतना ही नहीं टीना का कहना है कि न सिर्फ प्रदीप बल्कि उनके परिवार की भी वह काफी करीबी हैं. प्रदीप मराठी परिवार से हैं तो वहीं टीना की मां भी मराठी हैं.

Explore more articles