HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT BANANA PYTHON : क्या आपने देखा है यह केले...

AMAZING FACTS ABOUT BANANA PYTHON : क्या आपने देखा है यह केले वाला सांप जिसका नाम है बनाना बॉल पायथन ?

AMAZING FACTS ABOUT BANANA PYTHON : केले के समान दिखाई देने वाला सांप बनाना बनाना बॉल पायथन काफी विचित्र सांप है, यह दिखने में केले जैसा है और जहर की वजह से नहीं बल्कि, पालतू सांप होने की वजह से दुनिया मे मशहूर है. इस सांप से जुड़ी खास बातें जानिए…

BANANA PYTHON SNAKE

AMAZING FACTS ABOUT BANANA PYTHON :

इस दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते हैं, जिसमें से एक है बनाना बॉल पायथन. बनाना बॉल पायथन दिखने में केले के समान है और इस वजह से इसका नाम भी केले के नाम पर ही पड़ा है. इस सांप का रंग पीला होता है. यह सांप की एक खास प्रजाति है, जो की अपने जहर की वजह से नहीं बल्कि रंग और अपने स्वभाव की वजह से मशहूर है.

इस सांप का नाम बनाना बॉल पायथन है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर मे यह कितना जहरीला है और यह विश्व मे किस वजह से लोकप्रिय है. साथ ही जानते हैं इस सांप से जुड़े कुछ अनसुने ओर अनोखे तथ्य, जो बताते हैं कि यह कितना अजीबोगरीब है…

यह सांप, बॉल पायथन प्रजाति का वेरिएशन है. वैसे तो इस प्रजाति के सांप ज्यादातर काले और भूरे रंग के होते हैं, किन्तु यह इन सबसे बेहद अलग है. यह सांप दिखने में सफेद और पीले रंग का होता है. इस वजह से इन सांप को बनाना स्नैक भी कहा जाता है. यह सांप भी कई तरह के होते हैं, जिसमें बनाना स्पाइडर, बनाना क्लाउन, बनाना पेस्टल, बनाना सिनेमन, बनाना मोरवे, बनाना ब्लैक पिस्टल आदि प्रमुख है. यह सांपों की काफी लोकप्रिय प्रजातियों मे से एक हैं.

यह भी पढे : AMAZING FACTS : एक सप्ताह (WEEK) में सिर्फ 7 दिन ही क्यों होते हैं,

कहां पाया जाता है यह सांप?

इन सांपों को रॉयल पायथन की श्रेणी का माना जाता है, जो कि ज्यादातर वेस्ट और सेंट्रल अफ्रीका के खुले जंगलों में पाए जाते हैं. अगर इन सांपों की लाइफ की बात करें तो यह 20 से 30 साल तक जीते हैं और इनकी लंबाई 3-5 फीट तक की होती है. इन सांपों मे मेल और फीमेल के आधार पर लंबाई अलग-अलग होती है, इनमे मेल सांप काफी छोटे होते हैं और उनकी लंबाई 3 फीट तक की होती है.

यह सांप कितने जहरीले होते हैं?

देखने में तो इस प्रजाति के सांप काफी जहरीले लगते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. इन सांपों की गिनती गैर-जहरीले सांपों में होती है और ये स्वभाव से काफी विनम्र होते हैं. ये बहुत कम एक्टिव रहते हैं और अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इनके इस शांत स्वभाव की वजह से ही इन सांपों की प्रजाति के सांपों को लोग पालना पसंद करते हैं और अपने घर मे पालतू सांप के तौर पर रखते हैं. इन सांपों को एक बच्चे या वयस्क को मारने मे असमर्थ माना जाता है यानी इन्हें ज्यादा खतरनाक नहीं माना जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार अगर यह सांप किसी को काट ले तो ऐसे मे उसे घबराना नहीं चाहिए और अपना इलाज करवाना चाहिए. इसके अलावा ये सांप मूव भी काफी धीरे से करते हैं और काफी आलसी प्रवृत्ति के होते हैं.

ये भी पढ़ें- AMAZING FACTS ABOUT GOLF BOLL : गोल्फ की बॉल में छोटे-छोटे गड्ढ़े क्यों होते हैं?

Explore more articles