IFS AISHWARYA SHEORAN SUCCESS STORY : ऐश्वर्या श्योरान (IFS AISHWARYA SHEORAN) की कहानी बेहद ही दिलचस्प है जिसमे ग्लैमर का तड़का भी है तो देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी का रोमांचक परिणाम भी है. इनकी यह उपलब्धि उनके लिए भी महत्वपूर्ण है, जो बच्चे अपने माता-पिता के सपनों को भी पूरा करते है, साथ ही खुद के लक्ष्य के प्रति भी जुनूनी होते है.
ऐश्वर्या श्योरान के नाम के पीछे की स्टोरी –
ऐश्वर्या श्योरान का जन्म जनवरी, 1997 को राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील के एक छोटे से गाँव चुबकिया ताल मे हुआ था. उनके पिता – कर्नल अजय कुमार श्योरान एनसीसी बटालियन (NCC) करीमनगर, तेलंगाना मे कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. उनकी माता – सुमन श्योरान एक ग्रहणी है. उनके एक भाई – अमन श्योरान जो कि मुंबई अंडर-19 टीम के सदस्य है.
यह भी पढ़े : IAS TINA DABI : देश की प्रथम SC महिला IAS, जिसने हासिल की AIR – 1
वर्ष 1994 मे मिस वर्ल्ड भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बनी थी, ऐश्वर्या शेरोन बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी, इसी वजह से उनके माता ने उनका नाम ऐश्वर्या रखा और वे चाहती थी उनकी बेटी भी बड़ी होकर मॉडलिंग की दुनिया मे अपना नाम कमाए.
ऐश्वर्या श्योरान बचपन से थी हर क्षेत्र मे अव्वल –
ऐश्वर्या श्योरान अपने बचपन से ही हर फील्ड मे अव्वल रही है. उनकी सारी शिक्षा दिल्ली मे ही हुई, जहा उन्होंने अपनी स्कूलिंग “संस्कृति स्कूल”, चाणक्यपुरी से पूर्ण की. अपने बोर्ड एग्जाम उन्होंने PCM (Economics) से 97% के साथ पास की. इसके बाद इकोनॉमिक्स ऑनर्स (Economics Honours) मे ग्रेजुशन “श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स” (SRCC) से वर्ष 2017 मे पूरी की.
इसके बाद उनका चयन वर्ष 2018 मे आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के मुंबई कैम्पस मे हुआ, लेकिन वे आईएएस (IAS) बनना चाहती थी. अतः उन्होंने उससे ड्रॉप कर अपनी तैयारी पर पूरा फोकस किया.
यह भी पढ़े : IAS SMITA SABHARWAL : CM OFFICE में APPOINT होने वाली प्रथम महिला आईएएस अधिकारी
ऐश्वर्या श्योरान मॉडलिंग मे इत्तेफाक से आई –
अपने कॉलेज के दौरान एक बार अपनी माँ के साथ शॉपिंग के लिए वे मॉल मे गई थी, जहा पर “दिल्ली फ्रेश फैस कंपीटीशन”, 2015 चल रहा था. जिसमे उन्होंने भाग लिया ओर उसमे जीत भी गई. बस फिर यही से उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हुआ, जिसमे उनका सहयोग उनकी माँ ने भी किया.
कॉलेज मे पढ़ाई करते हुए भी उन्होंने “कैम्पस–प्रिन्सेस”, 2016 का खिताब जीता. अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उनके पिता का भी ट्रांसफर मुंबई मे हो गया था इसलिए सब लोग वर्ष 2018 मे मुंबई मे शिफ्ट हो गए. यहाँ भी उनका सफर जारी रहा ओर वे “लैक्मे फैशन वीक”, मुंबई मे चयनित होने वाली एकमात्र न्यू मॉडल थी. वर्ष 2016 मे “फेमिना मिस इंडिया” मे उनका चयन अंतिम 21 फाइनलिस्ट मे भी हुआ था.
इसी के साथ उन्हे कई सारे मॉडलिंग असाइनमेंट भी मिले, जिसमे उन्होंने कई सारे बड़े दिग्गजों के साथ काम भी किया. जिनमे प्रमुख है – फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, दक्षिण के डिजाइनर विशाल विडप्पा आदि.
यह भी पढ़े : IAS SANDEEP KAUR – चपरासी की बेटी जिसने अपने पिता के सपने को चौथे प्रयास मे किया पूरा
ऐश्वर्या श्योरान ka आईएएस (IAS) बनने का सपना –
अपने मॉडलिंग कैरियर मे काम करते हुए उन्होंने कई बार सोशल कॉज़ किए, वही से उन्हे सिविल सर्विसेज़ मे जाने की प्रेरणा मिली. उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए अपने सभी मॉडलिंग असाइनमेंट को पूरा कर एग्जाम से मात्र 10 माह पहले अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी करते हुए की.
अपनी तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) से दूरी, फोन स्विच ऑफ करना, अपने माड्लिंग से दूरी आदि त्याग कर अपना पूरा फोकस इंटरनेट के जरिए नोट्स बना कर करना शुरू किया. यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्हे आईपीएस “महेश भागवत” का साथ मिला जिन्होंने उन्हे मॉक तैयारी करवाई|
उनका कहना है की “मेटेरियल कलेक्टर ना बन कर, मेटेरियल शैडर बने”, साथ ही उन्होंने स्टडी के लिए एक सक्सेस फार्मूला (Success Formula) भी बताया जिसे उन्होंने “10+8+6” नाम दिया. इसमे 10 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे सोना ओर 6 घंटे अपने दूसरे काम के लिए. इसी फार्मूले को अपना कर ही उन्होंने अपने पहले प्रयास मे देश मे 93वी रैंक हासिल की.
ऐश्वर्या श्योरान पीएम मोदी को मानती है रोल मॉडल –
ऐश्वर्या श्योरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपना रोल मॉडल मानती है. साथ ही आईएएस बनने के बाद वे हरियाणा कैडर (Hariyana Caider) जाना चाहती है जहा वे महिला उत्थान एवं बाल संरक्षण के लिए काम करना चाहती है.
यूपीएससी मे चयन होने के बाद उन्हे फैशन जगत, दोस्तों, शुभचिंतकों से भी ट्विटर से बधाई संदेश मिल रहे है.
IAS अभिषेक सिंह ने भी ट्वीट कर ऐश्वर्या श्योरान को बधाई दी. अभिषेक सिंह ने हाल ही मे ‘दिल तोड़ कर’ गाने मे अभिनय किया है.