AMAZING FACTS ABOUT QATAR ROAD : आपने आज तक देखा होगा की जितनी भी सड़के है उन सबका रंग काला ही होता है किन्तु कतर मे सड़क का रंग नीला होता है, क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है.
AMAZING FACTS ABOUT QATAR ROAD :
आपने आज तक जितनी भी सड़के देखी होगी वहा हर जगह सड़क काले रंग की होती है. लेकिन इस संसार मे एक ऐसी जगह भी है, जहां सड़क का रंग काला नहीं, बल्कि नीला होता है. कतर में सड़क को काले की जगह नीले रंग का करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था, इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कों पर नीला रंग कर दिया गया है. अब आप जरा सोचिए कि सड़क पर नीला रंग कैसा दिखता होगा…
यह रंग सड़क को आकर्षक दिखाने के लिए नहीं किया गया है, बल्कि इसके पीछे एक अहम कारण है. सड़कों को काले के अलावा अलग रंग से पेंट करने का सबसे पहला एक्सपेरिमेंट कतर में किया गया था. सबसे पहले कतर की राजधानी दोहा में इसे लागू किया गया था, जिसके बाद इसकी काफी चर्चा हुई थी.
चर्चा के बाद कतर के प्रशासन ने साल 2019 में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की, इस प्रोजेक्ट के तहत दोहा की कुछ सड़कों पर नीला रंग किया गया था. लेकिन अब हम जानते हैं कि प्रशासन ने ऐसा करने का फैसला क्यों किया और ऐसा करने से उन्हे क्या फायदा मिला…
नीले रंग की सड़क क्यों बनाई गई?
पहले कतर मे भी अन्य देश, शहरों की तरह ही काली रंग की सड़के थी, जिस पर बाद मे नीला रंग कर दिया गया. इसके लिए वहा के प्रशासन द्वारा सड़क पर नीले पेंट की कोटिंग चढ़ाई गई है यानी की यह वैसे तो ब्लैक है लेकिन इसे बाद में नीले रंग में तब्दील किया गया है. ऐसा अभी तक सिर्फ दोहा के कुछ क्षेत्र में ऐसा किया गया है. अब सवाल तो यह है कि आखिर वहां के प्रशासन ने ऐसा क्यों किया है.
यह भी पढे : What is florona : क्या है फ़्लोरोना ओर कितना खतरनाक है? इजरायल में आया पहला केस.
सड़क का रंग नीला करने के पीछे का कारण?
कतर की सरकार ने बढ़ती गर्मी को लेकर यह फैसला किया है. इस नीले रंग के द्वारा सड़क के तापमान को कम करने की कोशिश की गई है और इसका उन्हे काफी फायदा भी मिल रहा है. माना जाता है कि किसी भी सड़क पर यह खास तरह की कोटिंग किए जाने के बाद वहां के वातावरण के तापमान पर 50 फीसदी तक का फर्क पड़ता है, इस वजह से वहा का तापमान 20 से 25 डिग्री तक कम हो सकता है. ग्लोबल वॉर्मिंग और बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए कतर की सरकार द्वारा ऐसा किया जा रहा है.
आपको यह बता दें कि इसके लिए शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर 1 मिमी. मोटी नीले रंग की परत चढ़ाई गई है. इसके साथ ही साइकल और पैदल यात्रियों की संख्या में वृद्धि का असर देखने के लिए वहा के प्रशासन द्वारा 200 मीटर लंबा कटारा क्लचरल विलेज के पास एक मार्ग निर्धारित किया गया है.
इन सड़कों को नीले रंग से रंगने की पीछे उद्देश्य वहा के तापमान नियंत्रण के प्रभाव को देखना है. इसके लिए वहा पर तापमान की जानकारी देखने के लिए तापमान सेंसर भी लगाए गए हैं. वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार प्रयोग के तौर पर की गई इस कोटिंग से सूर्य की रेडिएशन में 50% तक की कमी दर्ज की जा सकेगी.
कतर के अलावा ऐसा कई अन्य देशों ने भी किया है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सूची में लॉस ऐंजिलिस, मक्का, टोक्यो जैसे देश भी शामिल हैं, जिन्होंने नए एक्सपेरिमेंट के तौर पर ऐसा किया है. दोहा में तो इस पर पहले 18 महीने तक सिर्फ प्रयोग किया गया था, जिसके बाद आखिर ऐसा किया गया है और वहा पर नीले रंग की सड़कें बनाई गई हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी कतर इसी साल के आखिरी में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयारी में जुटा है.
ये भी पढ़ें – AMAZING FACTS : ओलंपिक्स में मेडल को एथलीट दांतों से क्यों काटते हैं? इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई ?