AMAZING FACTS : स्पेन के इबी शहर में सन 1856 से हर साल 28 दिसंबर को ( Els Enfarinats Festival ) फेस्टिवल मनाया जाता है. इसमे तख्तापलट का मंचन किया जाता है जिसमें विरोधी दल के लोग एक दूसरे से हथियारों की जगह आटे और अंडे से लड़ते हैं.
Els Enfarinats Festival Spain: क्या आपने आज तक किसी ऐसे युद्ध के बारे में सुना है, जिसमें गोली-बारूद या दूसरी तरह के हथियारों का इस्तेमाल न हो. अब आप यह सोचेंगे कि हथियारों के बिना युद्ध कैसा? लेकिन आज हम जिस लड़ाई की बात करने जा रहे हैं, उसमें एक दूसरे पर अंडे फेंके जाते है ओर लोग अपने विरोधी पर आटे से हमला करते हैं. जी हा हम बात कर रहे हैं, स्पेन में मनाए जाने वाले दशकों पुराने एल्स एनफरिनैट्स फेस्टिवल की.
स्पेन के एलिकांटे प्रांत मे एक शहर है जिसका नाम है इबी ओर इसमे सन 1856 से ही यह फेस्टिवल मनाया जाता है. इस फेस्टिवल मे हर साल 28 दिसंबर के दिन एक तख्तापलट का मंचन किया जाता है जिसमें विरोधी दल के लोग एक दूसरे पर आटे और अंडे से हमला करते हुए लड़ते हैं.
जिस प्रकार से जर्मनी मे 1 अप्रैल को और कुछ अन्य देशों में एक-दूसरे से मजाक करने, एक दूसरे को छकाने, प्रैंक करने और मजे लेने का रिवाज है, ठीक उसी तरह 28 दिसंबर को स्पेन में भी इसी तरह से मजाक किया जाता है.
यह भी पढे : AMAZING FACTS : ऑस्ट्रेलिया में क्यों चलाई जा रही है ‘भारत की मेट्रो ट्रेनें?
इस फेस्टिवल मे इस दिन तख्तापलट का मंचन होता है. इस मंचन मे पुरानी सैन्य वर्दी पहने हुए प्रतिभागियों के चेहरे रंगों से पोत दिए जाते हैं और इस दौरान वे एक दिन के लिए सत्ता हासिल करने का प्रयास करते हैं. इन्हीं प्रतिभागियों में से एक को वहा का मेयर बना दिया जाता है, जो पब्लिक पर बेतुके कानून थोपता है और उन कानूनों का सभी को पालन करना होता है.
इस फेस्टिवल मे मेयर के बेतुके आदेशों का अनुपालन नहीं करने वालों को सजा दी जाती है, ओर उनपर जुर्माना भी लगाया जाता है और यहां तक कि उन्हे जेल भी हो सकती है. यहा पर आटे में लबालब लोग सुबह 9 बजे चर्च के चौक पर इकट्ठा होते हैं और हर साल नए न्याय की मांग करते हैं.
विपक्ष ऐसे कानूनों को स्वीकार नहीं करता है और इसी बात पर इनमे शुरू होती है लड़ाई. इस लड़ाई के दौरान विरोधी एक-दूसरे पर अंडे फेंकना शुरू कर देते हैं ओर शाम को डांस-मस्ती के साथ यह फेस्टिवल खत्म होता है और फिर उस जगह की सफाई होती है.