HomeAMAZING FACTSAMAZING FACTS ABOUT UGLY MAKEUP : लोग सुंदर बनना चाहते हैं, मगर...

AMAZING FACTS ABOUT UGLY MAKEUP : लोग सुंदर बनना चाहते हैं, मगर इस लड़के को दिखना है बदसूरत! चेहरे पर करता है ये एक्सपेरिमेंट

AMAZING FACTS ABOUT UGLY MAKEUP : दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हे बदसूरत दिखने की इतनी इच्छा है कि वो गंदा सा मेकअप करके अपने सपने को पूरा कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं…

AMAZING FACTS ABOUT UGLY MAKEUP

AMAZING FACTS ABOUT UGLY MAKEUP :

अक्सर इस दुनिया मे देखने को मिलता है कि लड़के हों या लड़कियां, सभी सुंदर दिखने के लिए मेकअप करते हैं. अक्सर मेकअप चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, चाहे वो अपने किसी दाग को छुपाना हो या फिर अपना रंग फेयर करना. लेकिन, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है और आम सामान्य मेकअप की जगह अगली मेकअप भी ले रहा है. यह मेकअप आपको सुंदर नहीं बल्कि ‘बदसूरत’ बना रहा है और इससे सुंदर दिखने वाले तय मानकों को तोड़ा जा रहा है.

ऐसे में सवाल है कि आखिर ये ‘अगली मेकअप’ (UGLY MAKEUP) क्या है और आजकल क्यों लोग इसकी तरफ बढ़ रहे हैं. तो चलिए हम आपको इन सवालों का जवाब देते हैं और आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. साथ ही बताएंगे उस शख्स के बारे में, जो इस तरह का मेकअप करना पसंद करता है…

यह भी पढे : AMAZING FACTS ABOUT INDIA-PAKISTAN PARTITION : आखिर लाहौर पाकिस्तान के पास कैसे चल गया?

क्या करता है ये शख्स?

डीडब्ल्यू हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स का नाम थॉमस स्वीम्स है, यह व्यक्ति बर्लिन में मार्केटिंग मैनेजर और पेंटर हैं. इससे पहले वो थियेटर में काम कर चुका है. इस दौरान ही उन्होंने स्टेज मेकअप की बारीकियां सीखी थीं. आमतौर पर साधारण रहने वाले थॉमस कुछ खास मौकों पर अलग-अलग लुक बनाता हैं. मेकअप करते वक्त वो अलग अलग प्रॉप्स का भी इस्तेमाल करता हैं, जिन्हें वो शरीर पर चिपका लेता हैं और अपना फैंसी मेकअप करता हैं. वो फैंसी मेकअप करता हैं, जिसे आजकल अगली मेकअप कहते हैं.

वे कभी कभी इस खास मेकअप को करके बाहर भी जाते हैं और लोग इस वजह से उनकी तरफ आकर्षित होते हैं. इस मेकअप में वे आंखों के पास कोई शेप बना लेते हैं या फिर आंखों की पलकों पर या होठ पर कुछ चिपका लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, ‘यह मेरे लिए खुद को रोजमर्रा से अलग जताने का एक जरिया मात्र है. मेरे विचारों में कई तरह के संसार हैं. ऐसे में उनके हिसाब से मैं मेकअप के जरिए उनको व्यक्त करता हूं. इससे अलग-अलग चरित्र करता हूं.’

होता क्या है यह अगली मेकअप?

अगली मेकअप एक खास तरह का मेकअप होता है, जो परंपरागत सुंदरता देने वाले मेकअप से काफी अलग होता है. लेकिन, इसके बारे मे ऐसा नहीं है कि इसका ट्रेंड हाल ही में शुरू हुआ है, इससे पहले भी काफी लोग अगली मेकअप करते रहे हैं, चाहे वो किसी इवेंट या खास मौके पर थीम की वजह से ऐसा कर रहे हों. इसमें लेडी गागा जैसे कई स्टार इसमें शामिल हैं.

मगर हाल के दिनों मे ही में इसका चलन ज्यादा बढ़ गया है और काफी लोग इस तरह के मेकअप कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड कर रहे हैं. अब काफी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और पार्टियों में इसका ट्रेंड ज्यादा बढ़ रहा है. आजकल युवा सुंदरता और मेकअप के तय मानकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इस खास मेकअप पर ध्यान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- AMAZING FACTS ABOUT PM MODI CAR : बम विस्फोट या गोलीबारी… पीएम मोदी की इस नई कार पर सब बेअसर! अंदर से ऐसी दिखती है

Explore more articles