IAS SMITA SABHARWAL के पिता श्री प्रणब कुमार दास एक रिटायर्ड कर्नल ऑफिसर थे, जिन्हे अपनी ड्यूटी के दौरान विभिन्न स्थानों पर देश सेवा का मौका मिला
उन्होंने अपनी असफलता से सबक लेते हुए अपनी मेहनत को दोगुनी कर अगले ही वर्ष 2001 बैच की UPSC परीक्षा न केवल पास की, बल्कि ऑल इंडिया 4वीं रैंक हासिल की
चयन के पश्चात "लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक राष्ट्रीय अकादमी" (LBSNAA), मंसूरी में 2001 में प्रशिक्षण लेने के पश्चात उनकी पहली पोस्टिंग आदिलाबाद जिले में हुई, जहाँ उन्होंने अपना प्रोबेशन पीरियड निकाला.